UPSSSC VDO Examination 2018 Solved Paper

UPSSSC VDO 22 DEC 2018 (2nd Shift ) Exam Papers (Answer Key)

December 27, 2018

सामान्य जानकारी 

101. ज्ञान प्राप्त करने के बाद, गौतम को किस रूप में जाना जाने लगाः
(A) जिन
(B) बुद्ध
(C) ज्ञान
(D) बोधि

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

102. सम्राट अशोक का कौनसा शिलालेख कलिंग पर उनके विजय का उल्लेख करता है?
(A) प्रथम
(B) चतुर्थ
(C) दसवें
(D) तेरहवें

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

103. हड़प्पा सभ्यता के एक हिस्से, लोथल की खुदाई की खोज किसने की थी?
(A) दया राम साहनी
(B) राखलदास बनर्जी
(C) एसआर राव
(D) आरएस बिष्ट

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

104. महाभारत में वर्णित कुरूक्षेत्र की लड़ाई, कितनी दिन तक लड़ी गई थी?
(A) 16 दिन
(B) 18 दिन
(C) 20 दिन
(D) 24 दिन

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

105. कनिष्क प्रथम के शासनकाल के दौरान कौन सा प्रसिद्ध आयुर्वेद विद्वान रहता था?
(A) पराशर
(B) सुश्रुत
(C) चरक
(D) धन्वन्तरि

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

106. ‘तारीख़-ए-फिरोजशाही’ के लेखक ______ है।
(A) ज़ियाउद्दीन बर्नी
(B) हसन निजामी
(C) इशामी
(D) इब्न बतूता

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

107. निम्न में से किन्होंने 1857 के सिपाही विद्रोह को विद्रोह नहीं कहा है?
(A) जॉन लॉरेंस
(B) कार्ल मार्क्स
(C) आरसी मजूमदार
(D) सैयद अहमद खान

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

108. मुस्लिम लीग के लाहौर सत्र में पाकिस्तान की मांग _______ में की गई थी।
(A) 1932
(B) 1936
(C) 1940
(D) 1942

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

109. भारत में बन्दे मातरम्’ पत्रिका की स्थापना किन्होंने की थी?
(A) गणेश शंकर विद्यार्थी
(B) रामानंद चटर्जी
(C) अरविन्द घोष
(D) बिपीन चंद्र पाल

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

110. ‘1857 के विद्रोह’ के प्रसिद्ध नेताओं में से एक तात्या टोपे (तांतिया टोपे) को अंग्रेजों ने 1859 में में फॉसी दी थी।
(A) झांसी
(B) शिवपुरी
(C) कानपुर
(D) सागर

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

111. चंद्रमा का आकार पृथ्वी के आकार का लगभग _____ है।
(A) ⅓ वां
(B) ¼ वां
(C) ⅕ वां
(D) ⅙ वां

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

112. नासा (NASA) के अनुसार सूर्य के बाद, पृथ्वी के निकटतम सितारा कौनसा है?
(A) अल्फा सेटौरी (Alpha Centauri)
(B) बर्नार्ड स्टार (Barnard’s Star)
(C) प्रॉक्सिमा सेंटौरी (Proxima Centauri)
(D) सीरियस (Sirius)

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

113. रोहतांग दर्रा भारत के किस राज्य में स्थित है?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) जम्मू और कश्मीर
(C) उत्तराखंड
(D) सिक्किम

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

114. कौनसा जलकाय अंडमान द्वीपों को निकोबार द्वीपों से अलग करता है?
(A) 6° चैनल
(B) 8° चैनल
(C) 9° चैनल
(D) 10° चैनल

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

115. ‘पटाका (Pataca) किस देश की मुद्रा है?
(A) पनामा
(B) लाओस
(C) मकाउ
(D) मेक्सिको

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

116. भारत में दुनिया की कुल आबादी का लगभग
(A) 12%
(B) 14%
(C) 15%
(D) 17%

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

117. वह कौनसा सर्वोच्य पर्वत शिखर है जो पूरी तरह से भारत में स्थित है?
(A) कंचनजंघा
(B) नंदा देवी
(C) K2 (गॉडविन ऑस्टेन)
(D) कामेट

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

118. नीलम संजीव रेड्डी भारत के _____ राष्ट्रपति थे।
(A) 5वें
(B) 6वें
(C) 7वें
(D) 8वें

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

119. भारत के राष्ट्रपति द्वारा ‘चरित्र को बदले बिना, सजा की मात्रा को कम करना’ (अनुच्छेद 72) को कहा जाता है।
(A) मोहलत
(B) दण्डविराम
(C) क्षमादान
(D) विनियम

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

120. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत उपराष्ट्रपति का चुनाव होता है?
(A) अनुच्छेद 54
(B) अनुच्छेद 63
(C) अनुच्छेद 66
(D) अनुच्छेद 74

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop