21. युग्म शब्द की कौन सी जोड़ी सही है?
(A) न्याय – अन्याय
(B) धरा – पृथ्वी
(C) अचल – अचला
(D) मान – अपमान
Show Answer/Hide
22. दूसरों की बातों में दखल देना – एक ही शब्द क्या होगा?
(A) हस्तक्षेप
(B) आक्षेप
(C) दूरदर्शी
(D) उपकारी
Show Answer/Hide
23. मुंबई के निकट पूना है।
रेखांकित शब्द क्या है?
(A) समुच्यबोधक शब्द
(B) सम्बन्धसूचक शब्द
(C) सर्वनाम
(D) संज्ञा
Show Answer/Hide
24. माता – पिता अपने बच्चों के लिए कड़ी मेहनत करते है।
रेखांकित शब्द का क्या अर्थ होगाः
(A) विशेषण
(B) परसर्ग
(C) सर्वनाम
(D) संज्ञा
Show Answer/Hide
25. वचन की दृष्टि से कौन सा जोड़ा सही नहीं हैं?
(A) लता – लताएँ
(B) घोड़ा – घोड़े
(C) किताब – किताबें
(D) सखी – सखीयाँ
Show Answer/Hide
26. जिस वाक्य में कर्म के अनुसार क्रिया में परिवर्तन होता है, उस वाक्य को कहते हैं:
(A) कर्तृवाच्य
(B) कर्मवाच्य
(C) भाववाच्य
(D) संयुक्तवाच्य
Show Answer/Hide
27. निम्नलिखित वाक्यों में से भविष्यत् काल को पहचानिए:
(A) गाय घास चरती है।
(B) रोहन मुंबई गया था।
(C) मैं कल घूमने जाऊँगी।
(D) माँ बच्चों को पढ़ा रही है।
Show Answer/Hide
28. मध्यम पुरूष ‘तू’ का सही बहुवचन होगाः
(A) आप लोग
(B) तुम लोग
(C) हम
(D) ये लोग
Show Answer/Hide
29 जिस वाक्य में इसलिए, और, क्योंकि, लेकिन, परन्तु आदि समुच्चय बोधक शब्द जुड़ते हैं।
उस वाक्य को क्या कहते हैं?
(A) संयुक्त वाक्य
(B) मिश्र वाक्य
(C) सरल वाक्य
(D) विधान वाक्य
Show Answer/Hide
30. बच्चे खेल रहे हैं।
अर्थ के आधार पर वाक्य का प्रकार बताइएः
(A) प्रश्नवाचक
(B) विधानवाक्य
(C) निषेधात्मक वाक्य
(D) आज्ञावाचक वाक्य
Show Answer/Hide
31. तुमको मुझे पढ़ाना है।
अशुद्ध अंश को पहचानिएः
(A) तुमको
(B) मुझे
(C) पढ़ाना
(D) है।
Show Answer/Hide
32. मुझे बाहर जाना है।
रेखांकित चिन्ह को पहचानिएः
(A) पूर्ण विराम
(B) प्रश्नवाचक चिह्न
(C) अल्प विराम
(D) लाघव चिह्न
Show Answer/Hide
33. किसी पद, उपवाक्य आदि की विशेषता दिखाने के लिए शब्द के नीचे एक रेखा खींचते हैं उसे कहते हैं:
(A) प्रश्नवाचक चिह्न
(B) अधोरेख चिह्न
(C) कोष्ठक चिह्न
(D) तिर्यक चिह्न
Show Answer/Hide
34. उसने तो मेरी आँखें खोल दी।
रेखांकित मुहावरे का अर्थ होगाः
(A) भ्रम को दूर करना ।
(B) किसी बात पर ध्यान न देना।
(C) स्वागत के लिए राह देखना।
(D) अंधकार दूर करना।
Show Answer/Hide
35. आग लगने पर कुआँ खोदना – लोकोक्ति का सही अर्थ होगाः
(A) जल्दी से कार्य करना
(B) संकट के समय बचाव के लिए सोचना
(C) मुसीबत आने से घबरा जाना
(D) कुआँ खोदकर पुण्य कमाना
Show Answer/Hide
36. पृथ्वी, ग्रहों, तारों आदि का स्थान – वाक्यांश के लिए उचित शब्द होगा?
(A) समंदर
(B) अन्तरिक्ष
(C) धरती
(D) विश्व
Show Answer/Hide
37 निम्नलिखित में से समानार्थी जोड़ी को स्पष्ट कीजिए:
(A) पार्वती – महेश्वरी
(B) व्यावहारिक – अव्यावहारिक
(C) शेर – शेरनी
(D) लड़का – लडके
Show Answer/Hide
38. पूर्वी हिन्दी क्षेत्र में कौन सी बोली नहीं बोली जाती?
(A) अवधी
(B) छत्तीसगढ़ी
(C) जयपुरी
(D) बघेली
Show Answer/Hide
39. हिन्दी भाषी राज्य के अंतर्गत कौन सा राज्य नहीं है?
(A) उत्तरप्रदेश
(B) बिहार
(C) झारखंड
(D) महाराष्ट्र
Show Answer/Hide
40. रामचरितमानस के रचयिता कौन हैं?
(A) गोस्वामी तुलसीदासजी
(B) सूरदास
(C) मीराबाई
(D) संत तुकाराम
Show Answer/Hide