UPSSSC VDO Examination 2018 Solved Paper

UPSSSC VDO 22 DEC 2018 (2nd Shift ) Exam Papers (Answer Key)

21. युग्म शब्द की कौन सी जोड़ी सही है?
(A) न्याय – अन्याय
(B) धरा – पृथ्वी
(C) अचल – अचला
(D) मान – अपमान

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

22. दूसरों की बातों में दखल देना – एक ही शब्द क्या होगा?
(A) हस्तक्षेप
(B) आक्षेप
(C) दूरदर्शी
(D) उपकारी

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

23. मुंबई के निकट पूना है।
रेखांकित शब्द क्या है?
(A) समुच्यबोधक शब्द
(B) सम्बन्धसूचक शब्द
(C) सर्वनाम
(D) संज्ञा

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

24. माता – पिता अपने बच्चों के लिए कड़ी मेहनत करते है।
रेखांकित शब्द का क्या अर्थ होगाः
(A) विशेषण
(B) परसर्ग
(C) सर्वनाम
(D) संज्ञा

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

25. वचन की दृष्टि से कौन सा जोड़ा सही नहीं हैं?
(A) लता – लताएँ
(B) घोड़ा – घोड़े
(C) किताब – किताबें
(D) सखी – सखीयाँ

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

26. जिस वाक्य में कर्म के अनुसार क्रिया में परिवर्तन होता है, उस वाक्य को कहते हैं:
(A) कर्तृवाच्य
(B) कर्मवाच्य
(C) भाववाच्य
(D) संयुक्तवाच्य

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

27. निम्नलिखित वाक्यों में से भविष्यत् काल को पहचानिए:
(A) गाय घास चरती है।
(B) रोहन मुंबई गया था।
(C) मैं कल घूमने जाऊँगी।
(D) माँ बच्चों को पढ़ा रही है।

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

28. मध्यम पुरूष ‘तू’ का सही बहुवचन होगाः
(A) आप लोग
(B) तुम लोग
(C) हम
(D) ये लोग

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

29 जिस वाक्य में इसलिए, और, क्योंकि, लेकिन, परन्तु आदि समुच्चय बोधक शब्द जुड़ते हैं।
उस वाक्य को क्या कहते हैं?
(A) संयुक्त वाक्य
(B) मिश्र वाक्य
(C) सरल वाक्य
(D) विधान वाक्य

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

30. बच्चे खेल रहे हैं।
अर्थ के आधार पर वाक्य का प्रकार बताइएः
(A) प्रश्नवाचक
(B) विधानवाक्य
(C) निषेधात्मक वाक्य
(D) आज्ञावाचक वाक्य

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

31. तुमको मुझे पढ़ाना है।
अशुद्ध अंश को पहचानिएः
(A) तुमको
(B) मुझे
(C) पढ़ाना
(D) है।

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

32. मुझे बाहर जाना है।
रेखांकित चिन्ह को पहचानिएः
(A) पूर्ण विराम
(B) प्रश्नवाचक चिह्न
(C) अल्प विराम
(D) लाघव चिह्न

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

33. किसी पद, उपवाक्य आदि की विशेषता दिखाने के लिए शब्द के नीचे एक रेखा खींचते हैं उसे कहते हैं:
(A) प्रश्नवाचक चिह्न
(B) अधोरेख चिह्न
(C) कोष्ठक चिह्न
(D) तिर्यक चिह्न

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

34. उसने तो मेरी आँखें खोल दी।
रेखांकित मुहावरे का अर्थ होगाः
(A) भ्रम को दूर करना ।
(B) किसी बात पर ध्यान न देना।
(C) स्वागत के लिए राह देखना।
(D) अंधकार दूर करना।

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

35. आग लगने पर कुआँ खोदना – लोकोक्ति का सही अर्थ होगाः
(A) जल्दी से कार्य करना
(B) संकट के समय बचाव के लिए सोचना
(C) मुसीबत आने से घबरा जाना
(D) कुआँ खोदकर पुण्य कमाना

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

36. पृथ्वी, ग्रहों, तारों आदि का स्थान – वाक्यांश के लिए उचित शब्द होगा?
(A) समंदर
(B) अन्तरिक्ष
(C) धरती
(D) विश्व

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

37 निम्नलिखित में से समानार्थी जोड़ी को स्पष्ट कीजिए:
(A) पार्वती – महेश्वरी
(B) व्यावहारिक – अव्यावहारिक
(C) शेर – शेरनी
(D) लड़का – लडके

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

38. पूर्वी हिन्दी क्षेत्र में कौन सी बोली नहीं बोली जाती?
(A) अवधी
(B) छत्तीसगढ़ी
(C) जयपुरी
(D) बघेली

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

39. हिन्दी भाषी राज्य के अंतर्गत कौन सा राज्य नहीं है?
(A) उत्तरप्रदेश
(B) बिहार
(C) झारखंड
(D) महाराष्ट्र

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

40. रामचरितमानस के रचयिता कौन हैं?
(A) गोस्वामी तुलसीदासजी
(B) सूरदास
(C) मीराबाई
(D) संत तुकाराम

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!