61. कौन नेपाल में हिमालय पर्वतमाला में एवरेस्ट बेस कैंप (ईबीसी) को फतह करने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय पर्वतारोहियों में से एक बन गया है ?
(A) रोशनी शर्मा
(B) रीधम ममानिया
(C) निधि त्रिपाठी
(D) रजनी सेठी
Show Answer/Hide
62. किस रियासत के खिलाफ अभियान को “ऑपरेशन | पोलो” कूट नाम दिया गया था ?
(A) कश्मीर
(B) जूनागढ़
(C) हैदराबाद
(D) गोवा
Show Answer/Hide
63. किस देश ने मई 2022 में ब्रिक्स विदेश मंत्रियों की बैठक की अध्यक्षता की?
(A) चीन
(B) भारत
(C) रूस
(D) बेल्जियम
Show Answer/Hide
64. सुभाषचंद्र बोस को देश नायक किसने कहा था ?
(A) लाला लाजपत राय
(B) रबींद्रनाथ टैगोर
(C) महात्मा गांधी
(D) बाल गंगाधर तिलक
Show Answer/Hide
65. बाफिन द्वीप किस देश में स्थित है ?
(A) बाहामास
(B) यूएसए
(C) जापान
(D) कनाडा
Show Answer/Hide
66. प्रेस की स्वतंत्रता भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के तहत निहित है ?
(A) अनुच्छेद 19
(B) अनुच्छेद 20
(C) अनुच्छेद 21
(D) अनुच्छेद 22
Show Answer/Hide
67. भारत में निम्नलिखित में से किस राज्य में सबसे कम लोक सभा सीटें हैं ?
(A) गोवा
(B) तेलंगाना
(C) सिक्किम
(D) उत्तराखंड
Show Answer/Hide
68. EFT का पूर्ण रूप क्या है ?
(A) इलेक्ट्रॉनिक फंड्स ट्रांसफर
(B) इफिशिएन्ट फॉरिन ट्रांसफर
(C) इफेक्टिव फंड्स ट्रांसफर
(D) इलेक्ट्रॉनिक फॉरेन ट्रांसफर
Show Answer/Hide
69. बी.सी. रॉय पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है ?
(A) संगीत
(B) पत्रकारिता
(C) चिकित्सा
(D) पर्यावरण
Show Answer/Hide
70. किस पंचवर्षीय योजना के बाद “रोलिंग प्लान” लागू किया गया था ?
(A) पाँचवीं पंचवर्षीय योजना
(B) सातवीं पंचवर्षीय योजना
(C) चौथी पंचवर्षीय योजना
(D) नौवीं पंचवर्षीय योजना
Show Answer/Hide
71. 1942 में जब भारत छोड़ो प्रस्ताव पारित किया गया था, भारत का वायसराय था :
(A) लॉर्ड लिनलिथगो
(B) लॉर्ड वेवेल
(C) लॉर्ड विलिंगडन
(D) लॉर्ड माउंटबैटन
Show Answer/Hide
72. सती प्रथा को किसके द्वारा समाप्त किया गया था ?
(A) लॉर्ड कैनिंग
(B) लॉर्ड वेवेल
(C) लॉर्ड कर्जन
(D) लॉर्ड विलियम बैंटिक
Show Answer/Hide
73. ब्रिटिश शासन के दौरान भारत की अधिकांश जनसंख्या जीविका के लिए किस क्षेत्र पर निर्भर थी ?
(A) प्राथमिक क्षेत्र
(B) द्वितीयक क्षेत्र
(C) तृतीयक क्षेत्र
(D) इन सभी क्षेत्रों में लगभग समान रूप से
Show Answer/Hide
74. निम्नलिखित में से भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में राज्य के नीति निदेशक सिद्धांत शामिल है ?
(A) 36 – 51
(B) 30 – 49
(C) 42 – 56
(D) 28 – 48
Show Answer/Hide
75. महात्मा गांधी ने नमक सत्याग्रह कहाँ शुरू किया था ?
(A) दांडी
(B) सूरत
(C) साबरमती
(D) पवनार
Show Answer/Hide
76. ग्रामीण क्षेत्रों की अर्थव्यवस्था और बुनियादी ढाँचे । को मजबूत करने के लिए 2021 में निम्नलिखित में, से कौन सी योजना शुरू की गई थी?
(A) यूपी मातृभूमि योजना
(B) यूपी सहभागिता योजना
(C) यूपी संत रविदास शिक्षा सहायता योजना
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
77. निम्नलिखित में से कौन सी योजना दुर्व्यापार और व्यावसायिक यौन शोषण के पीड़ितों के दुर्व्यापार की रोकथाम और बचाव, पुनर्वास और पुनः एकीकरण के लिए है ?
(A) उज्ज्वला योजना
(B) आजीविका योजना
(C) उस्ताद योजना
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
78. निम्नलिखित में से कौन सी योजना हमारे देश की पारंपरिक कलाओं/शिल्पों के संरक्षण और अल्पसंख्यक समुदायों के पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों की क्षमता निर्माण के लिए है ?
(A) उज्ज्वला योजना
(B) आजीविका योजना
(C) उस्ताद योजना
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
79. निम्नलिखित में से कौन सी योजना गैर-कृषि गतिविधियों में महिलाओं के उद्यमशीलता कौशल के विकास के माध्यम से महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण का प्रावधान करती है ?
(A) ट्रेड (TREAD) योजना
(B) स्फूर्ति योजना
(C) उस्ताद योजना
(D) पीएमईजीपी
Show Answer/Hide
80. कन्या विद्या धन योजना के तहत. आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की लड़कियाँ, जो हाई स्कूल पास हैं, को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए ______ एकमुश्त राशि प्रदान की जाती है।
(A) 10000
(B) 15000
(C) 30000
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
Please Provide Q21 Proof.
वाक्य में जिस संज्ञा या सर्वनाम शब्द पर क्रिया का प्रभाव पड़ता है उसे कर्म कारक कहते हैं। कर्म कारक का कारक चिह्न ‘को’ होता है।
Aayog ne iska answer sampradan karak mana hai