21. ‘हरि मोहन को रुपये देता है ।’ रेखांकित में कौन सा कारक है?
(A) कर्म कारक
(B) अपादान कारक
(C) सम्प्रदान कारक
(D) अधिकरण कारक
Show Answer/Hide
वाक्य में जिस संज्ञा या सर्वनाम शब्द पर क्रिया का प्रभाव पड़ता है उसे कर्म कारक कहते हैं। कर्म कारक का कारक चिह्न ‘को’ होता है।
22. ‘अरुण’ शब्द का अनेकार्थी है –
(A) सूर्य, गुलाबी
(B) प्रातः कालीन सूर्य, सिन्दूर
(C) सिन्दूर, आक
(D) सूर्य, नवीन
Show Answer/Hide
23. ‘आज की सभा में अनेकों लोग उपस्थित थे ।’ वाक्य के किस भाग में अशुद्धि है ?
(A) आज की
(B) सभा में
(C) अनेकों लोग
(D) उपस्थित थे
Show Answer/Hide
24. निम्नलिखित में से तत्सम शब्द है :
(A) आँसू
(B) आँख
(C) असीस
(D) अक्षर
Show Answer/Hide
25. निम्नलिखित में कौन सा वाक्य अशुद्ध है ?
(1) उसे मृत्युदंड की सजा हुई।
(2) विंध्याचल पर्वत पर घने जंगल हैं।
(3) यहाँ शुद्ध भैंस का दूध मिलता है।
(4) मेरे को उससे बात करना पसंद नहीं है।
(A) पहला और तीसरा
(B) पहला, तीसरा और चौथा
(C) दूसरा, तीसरा और चौथा
(D) पहला, दूसरा, तीसरा और चौथा चारों
Show Answer/Hide
UP Revenue (Rajasva) Lekhpal Mains Exam 31 July 2022 (Answer Key) | English Language |
Q. 26 to 30 – नीचे दिया गया बार ग्राफ 1991 से 1999 तक एक कंपनी की कमाई (मिलियन रुपये में) दिखाता है। इसे पढ़ें और निम्नलिखित प्रश्नों के सही उत्तर दें:
26. 1996-97 में कंपनी की आय समीक्षाधीन अवधि में औसत आय का लगभग कितना प्रतिशत थी ?
(A) 90%
(B) 110%
(C) 115%
(D) 125%
Show Answer/Hide
27. उन वर्षों की संख्या का अनुपात, जिनमें एक कंपनी की आय औसत से कम है और जिनकी आय औसत से अधिक है, का अनुपात है।
(A) 2 : 6
(B) 3 : 4
(C) 5 : 3
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
28. 1997-98 में कंपनी की आय 1994-95 से कितनी गुना थी?
(A) 1.2
(B) 0.7
(C) 1.5
(D) 1.4
Show Answer/Hide
29. 1997-98 में कंपनी की आय में 1993-94 की तुलना में प्रतिशत वृद्धि क्या थी?
(A) 80
(B) 100
(C) 120
(D) 150
Show Answer/Hide
30. 1994-95 से 1995-96 तक कंपनी की आय में लगभग प्रतिशत गिरावट क्या थी ?
(A) 7%
(B) 10%
(C) 17%
(D) 5%
Show Answer/Hide
31. एक त्रिभुज का क्षेत्रफल, समान आधार पर और समान समांतर रेखाओं के बीच के समांतरचतुर्भुज के क्षेत्रफल का/के ______ होता है।
(A) दो गुना
(B) समान
(C) आधा
(D) तीन गुना
Show Answer/Hide
32. कक्षा 21-25 का बारंबारता घनत्व कितना है ?
वर्ग | 0-5 | 6-10 | 11-15 | 16-20 | 21-25 |
बारंबारता | 8 | 12 | 15 | 12 | 30 |
(A) 1.5
(B) 3
(C) 4
(D) 5
Show Answer/Hide
33. हिस्टोग्राम (आयतचित्र) एक प्रकार का होता है
(A) अंकगणित रेखा ग्राफ
(B) ज्यामितीय आरेख
(C) आवृत्ति आरेख
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
34. अमित अपना मोबाइल ₹ 1,820 की दर से बेचता है और 30% की हानि वहन करता है । उसे अपना मोबाइल किस दर पर बेचना चाहिए जिससे उसे 30% का लाभ प्राप्त हो ?
(A) ₹2,920
(B) ₹3,380
(C) ₹3,650
(D) ₹3,820
Show Answer/Hide
35. राहुल का वेतन मोहन के वेतन से 20% अधिक है । राहुल को अपने वेतन पर 30% की वृद्धि मिली, जबकि मोहन को अपने वेतन पर 40% की! वृद्धि मिली । वेतन वृद्धि के बाद राहुल का वेतन । मोहन के वेतन से लगभग कितने प्रतिशत अधिक है?
(A) 11%
(B) 21%
(C) 28%
(D) 35%
Show Answer/Hide
36. यदि त्रिभुज ABC, B पर समकोण है और AB = 12 सेमी और AC = 13 सेमी। BC ज्ञात कीजिए।
(A) 5 सेमी
(B) 6 सेमी
(C) 7 सेमी
(D) 8 सेमी
Show Answer/Hide
37. द्विघात समीकरण x2 – 4x – 1=0 के मूल हैं,
(A) 2 ± √5
(B) 2, -2
(C) 5 ± √2
(D) 5, -5
Show Answer/Hide
38. समांतरचतुर्भुज के विकर्णों की लंबाई क्रमशः 8 सेमी और 6 सेमी है और इसकी एक भुजा की माप 5 सेमी है । दूसरी भुजा की अनुमानित लंबाई (सेमी में) ज्ञात कीजिए।
(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) 7
Show Answer/Hide
39. समचतुर्भुज का परिमाप 120 सेमी है और किन्हीं दो समानांतर भुजाओं के बीच की दूरी 12 सेमी है । समचतुर्भुज का क्षेत्रफल (सेमी2 में) ज्ञात कीजिए ।
(A) 180
(B) 360
(C) 720
(D) 1440
Show Answer/Hide
40. एक बारंबारता बहुभुज अनेक भुजाओं वाला/वाली _______ होता है।
(A) वर्ग
(B) आयत
(C) बार चार्ट
(D) बंद आकृति
Show Answer/Hide
Please Provide Q21 Proof.
वाक्य में जिस संज्ञा या सर्वनाम शब्द पर क्रिया का प्रभाव पड़ता है उसे कर्म कारक कहते हैं। कर्म कारक का कारक चिह्न ‘को’ होता है।
Aayog ne iska answer sampradan karak mana hai