41. किस भारतीय शास्त्रीय नृत्य की उत्पत्ति उत्तर प्रदेश से हुई है ?
(A) कुचिपुड़ी
(B) कथक
(C) कथकली
(D) भरतनाट्यम
Show Answer/Hide
42. उत्तर प्रदेश में प्रमुख रबी फसलें कौन सी हैं ?
(A) गेहूँ, चना, मटर, जौ
(B) गेहूँ, मक्का, जौ, अलसी
(C) गेहूँ, कपास, गन्ना, मक्का
(D) ये सभी
Show Answer/Hide
43. प्रमुख आभूषण बाजार उत्तर प्रदेश के किस शहर में स्थित है ?
(A) मेरठ
(B) कानपुर
(C) आगरा
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
44. का मूल्य =
(A) 5/7
(B) 4/7
(C) 3/7
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
45. एक सेकंड, एक घंटे का कितना दशमलव होता है ?
(A) .0025
(B) .0256
(C) .00027
(D) .000126
Show Answer/Hide
46. प्रथम पाँच अभाज्य संख्याओं का योग _____ होता है।
(A) 11
(B) 18
(C) 26
(D) 28
Show Answer/Hide
47. एक परीक्षा में, 70% अभ्यर्थी भौतिकी में उत्तीर्ण हुए और 80% अभ्यर्थी तर्क में उत्तीर्ण हुए । यदि इन दोनों विषयों में 55% अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए, तो दोनों विषयों में कितने प्रतिशत अभ्यर्थी अनुत्तीर्ण हुए ?
(A) 5%
(B) 15%
(C) 25%
(D) इनमें से कोई नहीं/None of these
Show Answer/Hide
48. 10 और 40 के बीच सभी अभाज्य संख्याओं का औसत ज्ञात कीजिए।
(A) 22.5
(B) 23
(C) 23.8
(D) 24.6
Show Answer/Hide
49. हल कीजिए :
323.46 + 23.0 – 443.17 – ? = 303
(A) 0.33
(B) 1.33
(C) 1.23
(D) 0.21
Show Answer/Hide
(Q.50 to Q.52): परीक्षा में 100 छात्रों द्वारा संस्कृत और कंप्यूटर में प्राप्त अंकों के आधार पर वर्गीकरण नीचे दिया गया है:
50. यदि संस्कृत में उच्च अध्ययन के लिए संस्कृत में कम से कम 60% अंक आवश्यक हैं, तो कितने छात्र संस्कृत में उच्च अध्ययन के लिए पात्र होंगे ?
(A) 32
(B) 80
(C) 92
(D) 9
Show Answer/Hide
51. कुल मिलाकर कम से कम 40% अंक प्राप्त करने वालों की तुलना में कंप्यूटर में कम से कम 60% अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या का प्रतिशत लगभग कितना है ?
(A) 29%
(B) 35%
(C) 41%
(D) 46%
Show Answer/Hide
52. कंप्यूटर में 40% से कम अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या है ?
(A) 20
(B) 34
(C) 27
(D) 44
Show Answer/Hide
53. निम्नलिखित में से किस फंक्शन की का प्रयोग चयनित आइटम का नाम बदलने के लिए किया जाता है ?
(A) F1
(B) F3
(C) F2
(D) F4
Show Answer/Hide
54. दस्तावेज़ का प्रिंट लेने से पहले एक प्रमुख कदम है
(A) दस्तावेज़ को अनसेव करना
(B) पेपर सेटिंग सेट करना
(C) डोक्युमेंट का प्रिंट प्रिव्यु देखना
(D) (B) और (C) दोनों
Show Answer/Hide
55. MS-वर्ड में, एक कैरेक्टर को आगे ले जाने के लिए किस कीबोर्ड की का उपयोग किया जाता है ?
(A) अप ऐरो
(B) डाउन ऐरो
(C) लेफ्ट ऐरो
(D) राईट ऐरो
Show Answer/Hide
56. स्प्रेडशीट में जटिल गणनाओं को सेट करने का एक आसान तरीका क्या है ?
(A) दशमलव
(B) भिन्न
(C) बूलियन
(D) फंक्शनस
Show Answer/Hide
57. पावरपोईंट में स्लाइड में हाइपरलिंक डालने की शॉर्टकट कुंजी क्या है ?
(A) Ctrl + H
(B) Ctrl + K
(C) Ctrl + A
(D) हाइपरलिंक सम्मिलित करना संभव नहीं है।
Show Answer/Hide
58. नगरपालिका प्रशासन की एक विस्तृत प्रणाली की स्थापना के लिए निम्नलिखित में से सबसे प्रसिद्ध राजा का नाम बताइए।
(A) चंद्रगुप्त विक्रमादित्य
(B) चंद्रगुप्त मौर्य
(C) कनिष्क
(D) अकबर
Show Answer/Hide
59. ‘वेदों की ओर लौटो’ या ‘वेदों की ओर वापस जाओ’ का नारा किसने दिया ?
(A) राजा राममोहन राय
(B) दयानंद सरस्वती
(C) विवेकानंद
(D) रामकृष्ण परमहंस
Show Answer/Hide
60. राजा कनिष्क के शासनकाल के दौरान दरबारी चिकित्सक का नाम बताइए।
(A) सुश्रुत
(B) कश्यप
(C) चरक
(D) पतंजलि
Show Answer/Hide
61. एक “पत्र” में विषय _____ तुरंत लिखा जाता है ।
(A) अभिवादन से पहले
(B) अभिवादन के बाद
(C) हस्ताक्षर के बाद
(D) पत्र की पहली पंक्ति
Show Answer/Hide