उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC – Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission) द्वारा सरकारी नौकरी की भर्ती प्रक्रिया के लिए प्रारम्भिक अहर्ता परीक्षा (PET – Preliminary Eligibility Test) का आयोजन दिनांक 28 अक्टूबर, 2023 को दो पालियों में सम्पन्न कराई गई। यहाँ पर UPSSSC PET 2023 के 28 अक्टूबर, 2023 के प्रथम पाली का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित उपलब्ध कराया गया हैं।
UPSSSC (Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission) conducted the Preliminary Eligibility Test (PET) for the recruitment process of government jobs in Uttar Pradesh. This exam was conducted on 28th October, 2023 in two shifts. Here UPSSSC PET 2023, 28 October 1st shift question paper along with answer key has been provided.
परीक्षा | UPSSSC PET Exam Paper 2023 |
विषय | सामान्य अध्ययन (General Knowledge) |
परीक्षा तिथि |
28 October, 2023 (Morning Shift) |
कुल प्रश्न | 100 |
पेपर सेट | MN2 |
UPSSSC PET Exam 28 Oct 2023 (1st Shift)
(Answer Key)
1. शिवाजी की मृत्यु के बाद, मराठा राज्य में प्रभावी शक्ति चितपावन ब्राह्मणों के एक परिवार के पास थी, जिन्होंने शिवाजी के उत्तराधिकारियों को पेशवा (या प्रधान मंत्री) के रूप में सेवा दी थी, कौन सा शहर मराठा साम्राज्य की राजधानी बन गया ?
(A) सतारा
(B) नागपुर
(C) नासिक
(D) पूना (पुणे)
Show Answer/Hide
2. महावीर स्वामी को “जिन” के नाम से जाना जाने लगा, “जिन” का क्या अर्थ है ?
(A) विजेता
(B) महान आत्मा
(C) भगवान
(D) अहिंसक
Show Answer/Hide
‘जैन’ शब्द जिन या जैन से बना है जिसका अर्थ है ‘विजेता’।
3. जैसा कि अशोक के शिलालेखों में उल्लेख किया गया है, मौर्य साम्राज्य में राजधानी पाटलिपुत्र और अन्य चार प्रांतीय केंद्रों सहित पाँच प्रमुख राजनीतिक केंद्र थे । निम्नलिखित में से कौन सा प्रांतीय केंद्र नहीं था ?
(A) तक्षशिला
(B) उज्जयिनी
(C) सुवर्णगिरि
(D) इंद्रप्रस्थ
Show Answer/Hide
मौर्य साम्राज्य में राजधानी पाटलिपुत्र और तक्षशिला, उज्जयिनी, तोसाली और सुवर्णगिरि के प्रांतीय केंद्रों में पांच प्रमुख राजनीतिक केंद्र थे।
4. ऋग्वेद में विश्वामित्र नामक एक ऋषि और किन दो नदियों के बीच संवाद है?
(A) सतलुज और चिनाब
(B) ब्यास और सतलुज
(C) चिनाब और रावी
(D) ब्यास और झेलम
Show Answer/Hide
ऋग्वेद में ऋषि विश्वामित्र के बीच संवाद के रूप में एक ऋचा है और दो नदियों ब्यास और सतलुज को देवी के रूप में पूजा जाता था।
5. 1722 में, ______ की सूबेदारी सवाई राजा जयसिंह को दी गई थी।
(A) आमेर
(B) मालवा
(C) लखनऊ
(D) आगरा
Show Answer/Hide
वर्ष 1722 में सवाई जय सिंह को आगरा की सूबेदारी मिली और उन्होंने जयपुर को अपने साम्राज्य की राजधानी बनाया।
6. निम्नलिखित में से किसने अपने सहयोगियों को यह महसूस करने के लिए प्रेरित किया था कि संविधान सभा ब्रिटिश निर्मित थी और “ब्रिटिश योजनाओं पर काम कर रही थी जैसा कि ब्रिटिश चाहते थे कि इस पर काम किया जाए।” ?
(A) सरदार वल्लभभाई पटेल
(B) सी. राजगोपालाचारी
(C) अब्दुर निश्तार
(D) सोमनाथ लाहिड़ी
Show Answer/Hide
7. चित्तरंजन दास और मोतीलाल नेहरू ने परिषद् राजनीति में वापसी पर बहस करने के लिए कांग्रेस के भीतर निम्नलिखित में से किस राजनीतिक दल का गठन किया था ?
(A) दि इंडियन लीग
(B) स्वराज पार्टी
(C) हिंदुस्तान सोशियलिस्ट रिपब्लिक एसोसिएशन
(D) दि बॉम्बे प्रेसीडेंसी एसोसिएशन
Show Answer/Hide
स्वराज पार्टी या कांग्रेस-खिलाफत स्वराज्य पार्टी का गठन 1 जनवरी 1923 को सीआर दास और मोतीलाल नेहरू द्वारा किया गया था।
8. कांग्रेस का वह अधिवेशन कहाँ हुआ था जिसमें महात्मा गाँधी ने अन्य नेताओं को खिलाफत के साथ-साथ स्वराज के समर्थन में असहयोग आंदोलन शुरू करने की आवश्यकता के बारे में आश्वस्त किया था ?
(A) बॉम्बे
(B) लाहौर
(C) कलकत्ता
(D) नागपुर
Show Answer/Hide
सितंबर 1920 में कांग्रेस के कलकत्ता अधिवेशन में, गांधी ने कांग्रेस के नेताओं को खिलाफत के साथ-साथ स्वराज के समर्थन में एक असहयोग आंदोलन शुरू करने की आवश्यकता के बारे में आश्वस्त किया
9. निम्नलिखित में से कौन “खुदाई खिदमतगार” का संस्थापक था और जिसे बादशाह खान के नाम से भी जाना जाता है ?
(A) सैयद अहमद खान
(B) हकीम अजमल खान
(C) मौलाना अबुल कलाम आज़ाद
(D) खान अब्दुल गफ्फार खान
Show Answer/Hide
1929 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की एक सभा में शामिल होने के बाद ख़ान अब्दुल ग़फ़्फ़ार ख़ान ने ख़ुदाई ख़िदमतगार की स्थापना की और पख़्तूनों के बीच लाल कुर्ती आंदोलन का आह्वान किया।
10. 1913 में हिंदुस्तान गदर पार्टी का मुख्यालय ________ में स्थित था।
(A) दिल्ली
(B) लाहौर
(C) कलकत्ता
(D) सैन फ्रांसिस्को
Show Answer/Hide
ग़दर पार्टी का मुख्यालय सैन फ्रांसिस्को, अमेरिका में था। इसकी स्थापना 1913 में सोहन सिंह भकना ने की थी।
11. शिरुई (सिरोय) कुमुदिनी / लिली भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य में पाई जाने वाली एकमात्र स्थलीय कुमुदिनी/लिली है ?
(A) असम
(B) पश्चिम बंगाल
(C) मणिपुर
(D) त्रिपुरा
Show Answer/Hide
शिरुई मणिपुर का राज्य पुष्प है। इस फूल की स्मृति में भारतीय डाक विभाग द्वारा एक डाक टिकट जारी किया गया था।
12. “उड़िया पठार” भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है ?
(A) राजस्थान
(B) मध्य प्रदेश
(C) कर्नाटक
(D) महाराष्ट्र
Show Answer/Hide
उड़िया पठार राजस्थान का सबसे ऊँचा पठार उड़िया पठार है। यह राजस्थान का सबसे ऊँचा पठार है, जो गुरु शिखर के नीचे स्थित है।
13. शीत ऋतु की शुरुआत में तमिलनाडु के तटीय क्षेत्रों में वर्षा का क्या कारण है?
(A) उत्तर-पूर्वी वर्षाऋतु (मानसून)
(B) स्थानीय वायु परिसंचरण
(C) शीतोष्ण चक्रवात
(D) दक्षिण-पश्चिम वर्षा ऋतु (मानसून)
Show Answer/Hide
तमिलनाडु में मानसूनी वर्षा उत्तर-पूर्वी मानसून के कारण होती है। ऐसी वर्षा अक्टूबर महीने से शुरु होती है और जनवरी मध्य तक रहती है।
14. राजस्थान के जालौर जिले में किस प्रकार का ग्रेनाइट पाया जाता है?
(A) राखी ग्रीन ग्रेनाइट
(B) मेरी गोल्ड ग्रेनाइट
(C) काला ग्रेनाइट
(D) रोजी पिंक (गुलाबी) ग्रेनाइट
Show Answer/Hide
हरा ग्रेनाइट उदयपुर में तथा गुलाबी ग्रेनाइट जालौर में पाया जाता है।
15. पुर्तगालियों द्वारा निर्मित बंदेल चर्च भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य / केंद्रशासित प्रदेश में स्थित है ?
(A) गोवा
(B) पुडुचेरी
(C) पश्चिम बंगाल
(D) ओडिशा
Show Answer/Hide
बंदेल, (यह नाम बंगाली शब्द “बंदर” से आया है जिसका अर्थ है “बंदरगाह”) हुगली का बंदरगाह प्रतीत होता है। पुर्तगाली और मुगलों के समय में पुर्तगाली बस्ती के एकमात्र अवशेष चर्च (बेसिलिका) और मठ हैं।
16. गन्ने के उचित एवं लाभकारी मूल्य (FRP) को कौन मंजुरी देता है?
(A) विपणन और निरीक्षण निदेशालय, कृषि मंत्रालय
(B) राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, कानपुर
(C) आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति
(D) कृषि लागत और मूल्य आयोग
Show Answer/Hide
17. निम्नलिखित में से कौन सा एक भारतीय श्रम कानून और सामाजिक सुरक्षा उपाय है, जिसका उद्देश्य “काम करने का अधिकार” (राइट टू वर्क) की गारंटी देना है?
(A) भारतीय प्रबंधन संस्थान अधिनियम
(B) महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम
(C) वेतन भुगतान (संशोधन) अधिनियम, 2017
(D) नागरिकता अधिनियम
Show Answer/Hide
18. “स्वर्ण क्रांति” भारत में निम्नलिखित में से किस कृषि क्षेत्र में विकास के लिए जिम्मेदार है ?
(A) बागवानी
(B) आलू उत्पादन
(C) पेट्रोलियम उत्पादन
(D) तिलहन उत्पादन
Show Answer/Hide
स्वर्ण क्रांति – यह बागवानी, शहद और फलों के उत्पादन के क्षेत्रों में उत्पादकता में वृद्धि से चिह्नित है।
19. बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
(A) मुंबई
(B) नई दिल्ली
(C) चेन्नई
(D) हैदराबाद
Show Answer/Hide
20. निम्नलिखित में से कौन सा डिपॉजिटरी संस्थान का एक प्रकार नहीं है ?
(A) नाबार्ड (NABARD)
(B) ऋण संघ (लोन एसोसिएशन)
(C) वाणिज्यिक बैंक (कमर्शियल बैंक्स)
(D) क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटीज़
Show Answer/Hide