61. 1991 के आर्थिक सुधारों के द्वारा निम्न में से किस समस्या की ओर ध्यान दिया गया था ?
(A) भारतीय रुपये का मूल्यह्रास
(B) यह सभी
(C) आर्थिक नीति की असफलता
(D) विदेशी मुद्रा भंडार में संकट
Show Answer/Hide
62. “हालमार्क” लोगो का उपयोग निम्न में से किसके लिए होता है ?
(A) कृषि उत्पाद
(B) इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएँ
(C) विद्युत वस्तुएँ
(D) जेवर
Show Answer/Hide
63. ______ वे आदर्श हैं जिन्हें राज्य को नीतियों का निर्माण करते समय ध्यान में रखना चाहिए ।
(A) मौलिक अधिकार
(B) समाजवाद
(C) गाँधीवादी सिद्धांत
(D) राज्य नीति के निदेशक सिद्धांत
Show Answer/Hide
64. निम्न में से किसमें मौलिक कर्तव्यों को उल्लेखित किया गया है ?
(A) भाग-IV क
(B) अनुसूची IV-क
(C) भाग-III
(D) भाग-IV
Show Answer/Hide
65. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 343 किसके बारे में है ?
(A) भारत के राष्ट्रपति
(B) संघ की राजभाषा
(C) राज्यपाल द्वारा विशेष संबोधन
(D) संसद का संविधान
Show Answer/Hide
66. निम्न में से कौन सा अनुच्छेद “धन विधेयक” को परिभाषित करता है ?
(A) अनुच्छेद 110
(B) इनमें से कोई नहीं
(C) अनुच्छेद 112
(D) अनुच्छेद 111
Show Answer/Hide
67. निम्न में से कौन सा इन्द्रधनुष के सात रंगों में से एक रंग नहीं है ?
(A) नीला
(B) सफेद
(C) नारंगी
(D) बैंगनी
Show Answer/Hide
68. निम्न में से किस गैस को ग्रीनहाऊस गैस के रूप में नहीं जाना जाता है ?
(A) मेथैन
(B) आर्गन
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) नाइट्रस ऑक्साइड
Show Answer/Hide
69. वाशिंग सोडा किसका प्रचलित नाम है ?
(A) कैल्सियम कार्बोनेट
(B) पोटैशियम कार्बोनेट
(C) सोडियम कार्बोनेट
(D) मैग्नीशियम कार्बोनेट
Show Answer/Hide
70. निम्न में से कौन सी सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश की सेवा-निवृत्ति की सही आयु है ?
(A) 65 वर्ष
(B) 58 वर्ष
(C) 60 वर्ष
(D) 62 वर्ष
Show Answer/Hide
71. पौधे अपने पोषक तत्त्व मुख्यत: कहाँ से प्राप्त करते हैं ?
(A) क्लोरोफिल
(B) इनमें से कोई नहीं
(C) प्रकाश
(D) मिट्टी
Show Answer/Hide
72. (6.25-2.23)x (3.35-2.23) + (0.0016-2.987)=
(A) 1.317
(B) 1.617
(C) 1.517
(D) 1.417
Show Answer/Hide
73. किसान विकास पत्र में मनोज की बचत का एक तिहाई हिस्सा, पब्लिक प्रोविडेंट फंड में उसकी बचत के आधे के बराबर है । यदि उसके पास कुल बचत के रूप में ₹ 1,50,000 हैं, तो उसने पब्लिक प्रोविडेंट फंड में कितने की बचत की है ?
(A) ₹ 20,000
(B) ₹ 60,000
(C) ₹ 80,000
(D) ₹ 45,000
Show Answer/Hide
74. 7 क्रमिक संख्याओं का औसत 20 है । इन संख्याओं में से सबसे बड़ी संख्या है :
(A) 25
(B) 24
(C) 23
(D) 18
Show Answer/Hide
75. ओजोन होल (Hole) किससे संबंधित है ?
(A) ओजोन परत में घनत्व में वृद्धि से।
(B) इनमें से कोई नहीं
(C) समताप मंडल में ओजोन परत की मोटाई में कमी से ।
(D) क्षोभ मंडल में ओजोन परत में वृद्धि से ।
Show Answer/Hide
76.
(A) 2 + √5
(B) √3 + 5
(C) √5 + 3
(D) √2 + 5
Show Answer/Hide
77. “धरेश” का सही संधि विच्छेद है –
(A) धरा: + अश
(B) धरा + इश
(C) धरा + ईश
(D) धर + ईश
Show Answer/Hide
78. समश्रुत शब्द ‘अलि-अली’ शब्द युग्म का सही अर्थ क्या है ?
(A) कंधा-हिस्सा
(B) दसन-दर्शन
(C) दमन-दामन
(D) भौंरा-सखी
Show Answer/Hide
79. “नागर” का पर्यायवाची शब्द है
(A) नगर
(B) देवनागरी
(C) चतुर
(D) ढोल
Show Answer/Hide
80. “संन्यासी” का विलोम शब्द है
(A) संतापी
(B) इनमें से कोई नहीं
(C) गृहस्थ
(D) विरक्त
Show Answer/Hide
Thank you dear