UPSSSC PET Exam 16 Oct 2022 2nd Shift (Answer Key)

UPSSSC PET Exam 16 Oct 2022 2nd Shift (Answer Key)

61. 1991 के आर्थिक सुधारों के द्वारा निम्न में से किस समस्या की ओर ध्यान दिया गया था ?
(A) भारतीय रुपये का मूल्यह्रास
(B) यह सभी
(C) आर्थिक नीति की असफलता
(D) विदेशी मुद्रा भंडार में संकट

Show Answer/Hide

Answer – (B)

62. “हालमार्क” लोगो का उपयोग निम्न में से किसके लिए होता है ?
(A) कृषि उत्पाद
(B) इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएँ
(C) विद्युत वस्तुएँ
(D) जेवर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

63. ______ वे आदर्श हैं जिन्हें राज्य को नीतियों का निर्माण करते समय ध्यान में रखना चाहिए ।
(A) मौलिक अधिकार
(B) समाजवाद
(C) गाँधीवादी सिद्धांत
(D) राज्य नीति के निदेशक सिद्धांत

Show Answer/Hide

Answer – (D)

64. निम्न में से किसमें मौलिक कर्तव्यों को उल्लेखित किया गया है ?
(A) भाग-IV क
(B) अनुसूची IV-क
(C) भाग-III
(D) भाग-IV

Show Answer/Hide

Answer – (A)

65. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 343 किसके बारे में है ?
(A) भारत के राष्ट्रपति
(B) संघ की राजभाषा
(C) राज्यपाल द्वारा विशेष संबोधन
(D) संसद का संविधान

Show Answer/Hide

Answer – (B)

66. निम्न में से कौन सा अनुच्छेद “धन विधेयक” को परिभाषित करता है ?
(A) अनुच्छेद 110
(B) इनमें से कोई नहीं
(C) अनुच्छेद 112
(D) अनुच्छेद 111

Show Answer/Hide

Answer – (A)

67. निम्न में से कौन सा इन्द्रधनुष के सात रंगों में से एक रंग नहीं है ?
(A) नीला
(B) सफेद
(C) नारंगी
(D) बैंगनी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

68. निम्न में से किस गैस को ग्रीनहाऊस गैस के रूप में नहीं जाना जाता है ?
(A) मेथैन
(B) आर्गन
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) नाइट्रस ऑक्साइड

Show Answer/Hide

Answer – (B)

69. वाशिंग सोडा किसका प्रचलित नाम है ?
(A) कैल्सियम कार्बोनेट
(B) पोटैशियम कार्बोनेट
(C) सोडियम कार्बोनेट
(D) मैग्नीशियम कार्बोनेट

Show Answer/Hide

Answer – (C)

70. निम्न में से कौन सी सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश की सेवा-निवृत्ति की सही आयु है ?
(A) 65 वर्ष
(B) 58 वर्ष
(C) 60 वर्ष
(D) 62 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (A)

71. पौधे अपने पोषक तत्त्व मुख्यत: कहाँ से प्राप्त करते हैं ?
(A) क्लोरोफिल
(B) इनमें से कोई नहीं
(C) प्रकाश
(D) मिट्टी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

72. (6.25-2.23)x (3.35-2.23) + (0.0016-2.987)=
(A) 1.317
(B) 1.617
(C) 1.517
(D) 1.417

Show Answer/Hide

Answer – (C)

73. किसान विकास पत्र में मनोज की बचत का एक तिहाई हिस्सा, पब्लिक प्रोविडेंट फंड में उसकी बचत के आधे के बराबर है । यदि उसके पास कुल बचत के रूप में ₹ 1,50,000 हैं, तो उसने पब्लिक प्रोविडेंट फंड में कितने की बचत की है ?
(A) ₹ 20,000
(B) ₹ 60,000
(C) ₹ 80,000
(D) ₹ 45,000

Show Answer/Hide

Answer – (B)

74. 7 क्रमिक संख्याओं का औसत 20 है । इन संख्याओं में से सबसे बड़ी संख्या है :
(A) 25
(B) 24
(C) 23
(D) 18

Show Answer/Hide

Answer – (C)

75. ओजोन होल (Hole) किससे संबंधित है ?
(A) ओजोन परत में घनत्व में वृद्धि से।
(B) इनमें से कोई नहीं
(C) समताप मंडल में ओजोन परत की मोटाई में कमी से ।
(D) क्षोभ मंडल में ओजोन परत में वृद्धि से ।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

76. \mathbf{\sqrt{9-4\sqrt{5}}}
(A) 2 + √5
(B) √3 + 5
(C) √5 + 3
(D) √2 + 5

Show Answer/Hide

Answer – (A)

77. “धरेश” का सही संधि विच्छेद है –
(A) धरा: + अश
(B) धरा + इश
(C) धरा + ईश
(D) धर + ईश

Show Answer/Hide

Answer – (C)

78. समश्रुत शब्द ‘अलि-अली’ शब्द युग्म का सही अर्थ क्या है ?
(A) कंधा-हिस्सा
(B) दसन-दर्शन
(C) दमन-दामन
(D) भौंरा-सखी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

79. “नागर” का पर्यायवाची शब्द है
(A) नगर
(B) देवनागरी
(C) चतुर
(D) ढोल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

80. “संन्यासी” का विलोम शब्द है
(A) संतापी
(B) इनमें से कोई नहीं
(C) गृहस्थ
(D) विरक्त

Show Answer/Hide

Answer – (C)

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!