UPSSSC PET Exam 16 Oct 2022 2nd Shift (Answer Key)

UPSSSC PET Exam 16 Oct 2022 2nd Shift (Answer Key)

प्र. 23 से 27 : निम्न तालिका एक परीक्षा में सात छात्रों द्वारा अलग-अलग छह विषयों में प्राप्त अंकों के प्रतिशत को दर्शाती है । आँकड़ों को सावधानीपूर्वक पढ़िए एवं प्रश्नों के उत्तर दीजिए :
UPSSSC PET Exam 16 Oct 2022 2nd Shift (Answer Key)

23. अंग्रेजी में सभी सात छात्रों द्वारा प्राप्त लगभग औसत अंक कितने हैं?
(A) 75
(B) 93
(C) 89
(D) 84

Show Answer/Hide

Answer – (C)

24. सभी छह विषयों में एहान द्वारा प्राप्त कुल अंक कितने हैं ?
(A) 108
(B) 442
(C) 419
(D) 309

Show Answer/Hide

Answer – (B)

25. निम्न में से किस विषय में कुल प्रतिशत न्यूनतम है ?
(A) इतिहास
(B) हिन्दी
(C) अंग्रेजी
(D) गणित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

26. बृजेश का कुल प्रतिशत (लगभग) कितना हैं ?
(A) 55%

(B) 83%
(C) 78%
(D) 71%

Show Answer/Hide

Answer – (C)

27. सभी विषयों में 60% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या कितनी है ?
(A) 0
(B) 3
(C) 2
(D) 1

Show Answer/Hide

Answer – (C)

प्र. 28 से 32 : निम्न तालिका का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिए और प्रश्नों के उत्तर दीजिए। पूर्व के वर्षों में x कंपनी द्वारा निर्मित (हजारों में) 5 प्रकार की कारों (A, B, C, D, E) की संख्या के आँकड़े नीचे दिये गए हैं :
UPSSSC PET Exam 16 Oct 2022 2nd Shift (Answer Key)

28. वर्ष 2016 से 2021 तक कार ‘A’ के उत्पादन में अनुमानित वृद्धि कितने प्रतिशत की थी ?
(A) 9.80%
(B) 14.5%
(C) 12.63%
(D) 10.87%

Show Answer/Hide

Answer – (D)

29. पिछले वर्षों में किस प्रकार की कार के उत्पादन में सतत वृद्धि दर्ज की गई ?
(A) B
(B) इनमें से कोई नहीं 
(C) A
(D) D

Show Answer/Hide

Answer – (B)

30. वर्ष 2016 से 2021 के दौरान X कंपनी द्वारा निर्मित कारों में से किस प्रकार की कार की संख्या अधिकतम है ?
(A) A
(B) D
(C) E
(D) B

Show Answer/Hide

Answer – (A)

31. वर्ष 2018 से 2021 के दौरान कार ‘D’ के उत्पादन में लगभग कितने प्रतिशत की कमी हुई ?
(A) 8.63%
(B) इनमें से कोई नहीं 
(C) 4.35%
(D) 6%

Show Answer/Hide

Answer – (C)

32. वर्ष 2016 में कार E’ का उत्पादन, वर्ष 2019 में कार ‘B’ के उत्पादन का लगभग कितने प्रतिशत था ?
(A) 47.23%
(B) 53.5%
(C) 61.7%
(D) 86.95%

Show Answer/Hide

Answer – (B)

प्र. 33 से 37:निम्न चार्ट एक पुस्तक के प्रकाशन में किये। गये खर्च का प्रतिशत वितरण दर्शाता है । पाई चार्ट का अध्ययन कीजिए और उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए :
UPSSSC PET Exam 16 Oct 2022 2nd Shift (Answer Key)

33. संवर्धन लागत पर किये गये खर्च के अनुरूप खण्ड (सेक्टर) का केंद्रीय कोण क्या है ?
(A) 18°
(B) 8°
(C) 25°
(D) 12°

Show Answer/Hide

Answer – (A)

34. पुस्तक का मूल्य, लागत मूल्य से 20% ऊपर अंकित किया गया है । यदि पुस्तक का अंकित मूल्य ₹160 है, तो पुस्तक की एक प्रति में उपयोग किये गये कागज की लागत क्या है ?
(A) ₹45
(B) ₹44.25
(C) ₹40
(B) ₹46.67

Show Answer/Hide

Answer – (C)

35. यदि 5200 प्रतियों का प्रकाशन किया गया और उसकी परिवहन लागत की राशि ₹ 80,500 है, तो पुस्तक की अनुमानित विक्रय कीमत क्या होनी चाहिए ताकि प्रकाशक 25% का लाभ अर्जित कर सके ?
(A) ₹387.02
(B) ₹395
(C) ₹390
(D) ₹385.5

Show Answer/Hide

Answer – (A)

36. पुस्तक की रॉयल्टी, मुद्रण लागत से कितने प्रतिशत कम है ?
(A) 25%
(B) 20%
(C) 15%
(D) 10%

Show Answer/Hide

Answer – (B)

37. यदि, पुस्तकों की एक निश्चित मात्रा के लिए प्रकाशक को ₹ 20,600 मुद्रण लागत के रूप में देना होता है, तो इन पुस्तकों के लिए रॉयल्टी की कितनी रकम देनी होगी?
(A) ₹9,450
(B) ₹16,480
(C) ₹13,820
(D) ₹11,200

Show Answer/Hide

Answer – (B)

प्र.38 से 42 : निम्न रेखा ग्राफ एक कंपनी द्वारा वर्ष 2001 से 2007 के दौरान किये गए आयात की रकम से उस | कंपनी की निर्यात की रकम का अनुपात दर्शाता है :
UPSSSC PET Exam 16 Oct 2022 2nd Shift (Answer Key)

38. किस वर्ष में कंपनी के आयात, निर्यात के अल्पतम अनुपातिक थे ?
(A) 2002
(B) 2005
(C) 2004
(D) 2003

Show Answer/Hide

Answer – (D)

39. यदि वर्ष 2004 में आयात ₹240 करोड़ था और वर्ष 2004 एवं 2005 का कुल संयुक्त निर्यात ₹ 500 करोड़ था, तो वर्ष 2005 में आयात कितना था ?
(A) ₹ 200 करोड़
(B) ₹ 450 करोड़
(C) ₹ 420 करोड़
(D) ₹ 250 करोड़

Show Answer/Hide

Answer – (B)

40. यदि 2002 में कंपनी का आयात ₹ 260 करोड़ था, तो 2002 में कंपनी से निर्यात था :
(A) ₹360 करोड़
(B) ₹275 करोड़
(C) ₹310 करोड़
(D) ₹325 करोड़

Show Answer/Hide

Answer – (D)

41. दिये गये वर्षों में से कितने वर्षों में निर्यात, आयात 5 से अधिक था ?
(A) 1
(B) 4
(C) 3
(D) 2

Show Answer/Hide

Answer – (B)

42. वर्ष 2003 से 2004 तक आयात में कितने प्रतिशत वृद्धि हुई थी ?
(A) 56
(B) डेटा अपर्याप्त 
(C) 82
(D) 67

Show Answer/Hide

Answer – (B)

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!