UPSSSC PET Exam 16 Oct 2022 2nd Shift (Answer Key)

UPSSSC PET Exam 16 Oct 2022 2nd Shift (Answer Key)

43. जैन धर्म का सबसे महत्त्वपूर्ण मौलिक सिद्धान्त है :
(A) कर्म
(B) अहिंसा
(C) वैराग्य
(D) निष्ठा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

44. निम्नलिखित में से किस शासक के दरबार में बहुत से विद्वानों को ‘नवरत्न’ के रूप में अलंकृत किया गया था ? .
(A) चन्द्रगुप्त II
(B) इनमें से कोई नहीं
(C) श्रीगुप्त
(D) समुद्रगुप्त

Show Answer/Hide

Answer – (A)

45. दिल्ली सल्तनत के निम्नलिखित राजवंशों में से किसने सबसे कम अवधि तक शासन किया ?
(A) खिलजी
(B) लोदी
(C) सैयद
(D) तुगलक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

46. डलहौज़ी ने भारत में ब्रिटिश साम्राज्य के लिए ______ अवध को कब्जे में लिया।
(A) सहायक गठबंधन की नीति के माध्यम से
(B) युद्ध छेड़कर
(C) राज्य में अव्यवस्था के माध्यम से
(D) हड़प नीति के माध्यम से

Show Answer/Hide

Answer – (C)

47. हड़प्पा के एक बन्दरगाह का नाम लिखिए ।
(A) लोथल
(B) नागपट्टनम
(C) महास्थानगढ़
(D) सिकन्दरिया

Show Answer/Hide

Answer – (A)

48. बंगाल में _______ साल में आंदोलन के दौरान, तिरंगा झंडा (लाल, हरा और पीला) डिजाइन किया गया था।
(A) खिलाफत
(B) सविनय अवज्ञा
(C) स्वदेशी
(D) दांडी मार्च

Show Answer/Hide

Answer – (C)

49. खलीफा की अस्थायी शक्तियों की रक्षा के लिए, मार्च _______ में बॉम्बे में एक खिलाफत समिति का गठन किया गया था।
(A) 1919
(B) 1931
(C) 1909
(D) 1930

Show Answer/Hide

Answer – (A)

50. भारत सरकार अधिनियम, 1935 के अनुसार मुख्य न्यायाधीश के साथ कितने न्यायाधीशों की नियुक्ति की गयी थी ?
(A) 7
(B) इनमें से कोई नहीं 
(C) 6
(D) 5

Show Answer/Hide

Answer – (C)

51. निम्नलिखित में से किनके द्वारा ‘1857 की क्रांति’ की शुरुआत की गयी थी ?
(A) सिपाहियों
(B) बागान श्रमिको
(C) किसानों
(D) जमींदारों

Show Answer/Hide

Answer – (A)

52. अरावली पर्वत श्रेणी में सबसे ऊंचा शिखर कौन सा है ?
(A) डोडाबेट्टा
(B) पचमढ़ी
(C) गुरुशिखर
(D) अनाइमुडी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

53. ग्रीष्मकाल में उत्तरी मैदानों में बहने वाली पवन कहलाती है :
(A) काल बैसाखी
(B) मैंगो शावर
(C) लू
(D) व्यापारिक पवनें

Show Answer/Hide

Answer – (C)

54. भारत की मानक-याम्योत्तर रेखा है :
(A) 82° 30′ पू. देशान्तर
(B) 83° 30′ पू. देशान्तर
(C) 82° पू. देशान्तर
(D) 82° 50′ पू. देशान्तर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

55. निम्नलिखित में से कौन सी घटना की प्रतिक्रिया में भारत छोड़ो आन्दोलन चलाया गया था ?
(A) कैबिनेट मिशन प्लान
(B) वेवेल प्लानः
(C) साइमन कमीशन रिपोर्ट
(D) क्रिप्स मिशन की विफलता

Show Answer/Hide

Answer – (D)

56. कौन सा सबसे ऊंचा भारतीय शिखर है ?
(A) कंचनजंगा
(B) कामेत
(C) के10
(D) नंदा देवी
Which is the highest Indian peak?

Show Answer/Hide

Answer – (A)

57. नई आर्थिक नीति को सामान्यतया विकास के ______ मॉडल के रूप में भी जाना जाता है ।
(A) CNG
(B) LNG
(C) LPG
(D) PNG

Show Answer/Hide

Answer – (C)

58. कोई भी कंपनी एक सरकारी कंपनी है यदि उसमें कम से कम _____ प्रदत्त पूँजी सरकार के अधिकार में होती है।
(A) 51 प्रतिशत
(B) 50 प्रतिशत
(C) 25 प्रतिशत
(D) 49 प्रतिशत

Show Answer/Hide

Answer – (A)

59. उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित में से किस जिले में “नैमिषारण्य” तीर्थस्थान अवस्थित है?
(A) अयोध्या
(B) मुरादाबाद
(C) सीतापुर
(D) बलिया

Show Answer/Hide

Answer – (C)

60. _____ कृषि तथा ग्रामीण क्षेत्रों को वित्त पोषण करने वाली एक केन्द्रीय या शीर्ष संस्था है।
(A) सिडबी (SIDBI)
(B) आई.एफ.सी.आई. (IFCI)
(C) नाबार्ड (NABARD)
(D) एक्सिम बैंक (EXIM Bank)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!