UPSSSC PET Exam 16 Oct 2022 1st Shift (Answer Key)

UPSSSC PET Exam 16 Oct 2022 1st Shift (Answer Key)

61. निम्नलिखित में से बताइए कि कौन सा विकल्प निवेश का उदाहरण नहीं है ?
(A) म्युचूअल फंड और एस. आई. पी.
(B) कमोडिटीज और शेयर की खरीद-बेच प
(C) ज़मीन या सोना खरीदना
(D) सेविंग बैंक खाते में रखा धन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

62.अनुच्छेद के आधार पर बताइए कि निम्नलिखित में निवेश की कौन सी सही विशेषताएँ हैं ?
(i) निवेश से दीर्घकालिक आर्थिक लक्ष्य प्र किए जा सकते हैं। 
(ii) निवेश अल्पावधि में धनार्जन का सीका, होता है ।
(ii) गृहिणियों द्वारा परिवार के खचों से गई राशि अच्छा निवेश है।
(iv) निवेश में ऊँचे रिटर्न की सम्भावना के साथ रिस्क भी रहता है ।
(A) (i) और (iv)
(B) (i) और (iii)
(C) (ii) और (iii)
(D) (ii) और (iv)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

63. निम्नलिखित में से बताइए कि कौन सा विकल्प निवेश का उदाहरण है ?
(A) पोस्ट ऑफिस में पाँच वर्ष की अवधि तक के लिए रखा गया धन ।
(B) बच्चों के पिग्गी बॉक्स में रखा पैसा ।
(C) सेविंग बैंक खाते में रखा धन
(D) सोने के गहने खरीदना ।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

प्रश्न सं. 64 से 68 : निम्नलिखित लाइन ग्राफ (रेखा आलेख) का अध्ययन करें जो 2011 से 2016 तक छह वर्षों के दौरान प्रत्येक वर्ष की शुरुआत में स्कूल में शामिल होने और स्कूल छोड़ने वाले छात्रों की संख्या देता है।

UPSSSC PET Exam 16 Oct 2022 1st Shift (Answer Key)

64. किस वर्ष में, पिछले वर्ष की तुलना में स्कूल छोड़ने वाले छात्रों की संख्या में प्रतिशत वृद्धि / गिरावट अधिकतम है ?
(A) 2011
(B) 2013
(C) 2012
(D) 2014

Show Answer/Hide

Answer – (C)

65. 2012 से 2013 तक स्कूल की संख्या में लगभग कितने प्रतिशत की वृद्धि / कमी हुई ?
(A) 1.1%
(B) 2.1%
(C) 1.7%
(D) 2.3%

Show Answer/Hide

Answer – (C)

66. 2014 के दौरान स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों की संख्या थी :
(A) 2750
(B) 3050
(C) 2850
(D) 3150

Show Answer/Hide

Answer – (D)

67. दी गई अवधि के दौरान किसी भी वर्ष में स्कूल में शामिल होने वाले छात्रों की न्यूनतम संख्या का स्कूल छोड़ने वाले छात्रों की अधिकतम संख्या से अनुपात कितना है ?
(A) 7 : 10
(B) 5 : 8
(C) 7 : 9
(D) 5 : 7 

Show Answer/Hide

Answer – (A)

68. 2013 में स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों की संख्या, 2016 में स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों की संख्या का कितने प्रतिशत थी ?
(A) 87%
(B) 90.50%
(C) 89.12%
(D) 93.75%

Show Answer/Hide

Answer – (D)

प्रश्न सं. 69 से 73 : दंड आलेख का अध्ययन करें और उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दें।
UPSSSC PET Exam 16 Oct 2022 1st Shift (Answer Key)

69. 2005 और 2006 का औसत उत्पादन निम्नलिखित में से किस वर्ष के युग्म से उत्पादन के ठीक बराबर था 
(A) 2006 और 2007
(B) 2004 और 2006
(C) 2004 और 2005
(D) 2002 और 2007

Show Answer/Hide

Answer – (D)

70. 2003 से 2004 तक मोबाइल के उत्पादन में लगभग प्रतिशत गिरावट कितनी थी ?
(A) 21%
(B) 27%
(C) 23%
(D) 29%

Show Answer/Hide

Answer – (C)

71. पिछले वर्ष की तुलना में किस वर्ष उत्पादन में प्रतिशत वृद्धि सबसे अधिक थी ?
(A) 2002

(B) 2005
(C) 2003
(D) 2007.

Show Answer/Hide

Answer – (A)

72. दिए गए कितने वर्षों में मोबाइल का उत्पादन दिए गए वर्षों के औसत उत्पादन से अधिक था ?
(A) 1
(B) 3
(C) 2
(D) 4

Show Answer/Hide

Answer – (D)

73. 2001 में 2008 में मोबाइल के उत्पाद अनुमति प्रतिशत वृद्धि कितनी थी?
(A) 166.67%
(B) 195%
(C) 183.33%
(D) 200%

Show Answer/Hide

Answer – (C)

प्रश्न सं. 74 से 78 : हमें विभिन्न पाँच कंपनियाँ और इन नियों में काम करने वाले कर्मचारियों की संख्या दी गई है। लिका में हमें लेखा एवं अनुसंधान विभाग में कार्यरत पुरुष महिला कर्मचारियों का प्रतिशत भी दिया गया है।

UPSSSC PET Exam 16 Oct 2022 1st Shift (Answer Key)

74. यदि लेखा विभाग में कंपनी के 60% कर्मचारियों के पास MBA की डिग्री है और अनुसंधान विभाग में उसी कंपनी के 40% कर्मचारियों के पास MBA की डिग्री है, तो कंपनी E में कितने कर्मचारियों के पास MBA की डिग्री है ?
(A) 92
(B) 77
(C) 106
(D) 66

Show Answer/Hide

Answer – (B)

75. कंपनी A के लेखा कर्मचारियों की कुल संख्या कंपनी E के अनुसंधान कर्मचारियों की कुल संख्या से लगभग कितने प्रतिशत अधिक है ?
(A) 231.21%
(B) 234.29%
(C) 238.54%
(D) 228.67%

Show Answer/Hide

Answer – (B)

76. कंपनी A और C दोनों के लेखा विभाग में कार्यरत कुल पुरुष कर्मचारियों का कंपनी B और D दोनों के अनुसंधान विभाग में कार्यरत कुल महिला कर्मचारियों से अनुपात कितना है ?
(A) 208:115
(B) 27:187
(C) 43:188
(D) इनमें से कोई नहीं / None of these

Show Answer/Hide

Answer – (A)

77. सभी कंपनियों (कंपनी D को छोड़कर) में लेखा विभाग की महिला कर्मचारियों की कुल मिलाकर संख्या और सभी कंपनियों (कंपनी A और E को छोड़कर) में अनुसंधान विभाग के पुरुष कर्मचारियों की कुल मिलाकर संख्या के बीच का अंतर कितना है ?
(A) 128
(B) 142
(C) 138
(D) इनमें से कोई नहीं 

Show Answer/Hide

Answer – (C)

78. लेखा विभाग में कंपनी B की महिला कर्मचारियों की संख्या का अनुसंधान विभाग में कंपनी C के पुरुष कर्मचारियों की संख्या से अनुपात कितना है ?
(A) 5:2
(B) 13:4
(C) 35:11
(D) 4:13

Show Answer/Hide

Answer – (C)

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!