UPSSSC PET Exam 16 Oct 2022 1st Shift (Answer Key)

UPSSSC PET Exam 16 Oct 2022 1st Shift (Answer Key)

41. निम्नलिखित में से किस कंपनी ने जुलाई, 2022 में, भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन को बढ़ाने के लिए भारतीय ओलंपिक संघ (I0A ) के साथ दीर्घकालिक साझेदारी की घोषणा की ?
(A) रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड
(B) विप्रो
(C) टाटा एंटरप्राइज
(D) ओ.एन.जी.सी.

Show Answer/Hide

Answer – (A)

42. जुलाई, 2022 में, कॉफी बोर्ड ने कॉफी फसलों की जलवायु प्रतिरोधी किस्मों को विकसित करने के लिए किसके साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं ?
(A) टी.एन.ए.यू.
(B) इसरो
(C) डी.आर.डी.ओ.
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

43. निम्नलिखित में से कौन सा देश भारत के साथ सबसे लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा साझा करता है ?
(A) बांग्लादेश
(B) भूटान
(C) नेपाल
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

44. निम्नलिखित में से कौन सी इज़राइल की राजधानी है ?
(A) जेरूसलेम
(B) बगदाद
(C) डबलिन
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

45. ‘डाक कर्मयोगी’ पोर्टल का उद्देश्य है:
(A) शिकायत निवारण
(B) लगभग 4 लाख ग्रामीण डाक सेवकों की क्षमताओं में वृद्धि
(C) सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनकर्ताओं को पुरस्कार
(D) जनता की भागीदारी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

46. निम्नलिखित में से किस राज्य में विधान परिषद है ?
(A) झारखंड
(B) कर्नाटक
(C) ओडिशा
(D) गुजरात

Show Answer/Hide

Answer – (B)

47. किस दिन को भारतीय वायु सेना दिवस के रूप मेंमनाया जाता है ?
(A) 8 फरवरी
(B) 8 सितंबर
(C) 8 अक्टूबर
(D) 8 नवंबर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

48. निम्नलिखित में से किसे भारत का स्कॉटलैंड भी कहा जाता है ?
(A) कूर्ग
(B) श्रीनगर
(C) मसूरी
(D) दार्जिलिंग

Show Answer/Hide

Answer – (A)

49. कला मथुरा से स्टेंसिलिंग की पारंपरिक कला है ।
(A) कजरी
(B) लघु कला
(C) सांझी
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

50. निम्नलिखित में से 2014 में बनाया गया भारत का 29वाँ राज्य कौन सा है ?
(A) तेलंगाना
(B) झारखंड
(C) उत्तराखंड
(D) सिक्किम

Show Answer/Hide

Answer – (A)

51. निम्नलिखित में से किस व्यक्ति ने प्रसिद्ध पुस्तक “द स्टोरी ऑफ माई एक्सपेरिमेंट्स विद दुध” लिखी है ?
(A) महर्षि दयानंद सरस्वती
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) महात्मा गांधी
(D) सरदार वल्लभभाई पटेल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

52. वायुमण्डल में ग्रीनहाउस गैसें पृथ्वी के अधिकांश उत्सर्जित ______ को अवशोषित करती हैं, जो निचले वायुमण्डल को गर्म करती हैं।
(A) पराबैंगनी विकिरण
(B) अवरक्त विकिरण
(C) दृश्यमान प्रकाश
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

53. वॉलीबॉल निम्नलिखित में से किस देश का राष्ट्रीय खेल है ?
(A) इंडोनेशिया
(B) नेपाल
(C) अर्जेंटीना
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

निम्नलिखित अनुच्छेद को ध्यानपूर्वक पढ़कर पूछे गये प्रश्नों (प्र. 54 से 58) के उत्तर दीजिए ।

मादक पदार्थों के प्रयोग की लत आज के युवाओं में तेज़ी से फ़ैल रही है। कई बार फैशन की खातिर दोस्तों के उकसावे पर लिए गए ये मादक पदार्थ अकसर जानलेवा होते हैं। स्कूल कॉलेजों या पास-पड़ोस में गलत संगति के दोस्तों के साथ ही गुटखा, सिगरेट, शराब, गाँजा, भाँग, अफीम और धूम्रपान सहित चरस, स्मैक, कोकीन, ब्राउन शुगर जैसे घातक मादक पदार्थों के सेवन की ओर अपने आप कदम बढ़ जाते हैं । पहले उन्हें मादक पदार्थ फ्री में उपलब्ध कराकर इसका लती बनाया जाता है और फिर लती बनने पर वे इसके लिए चोरी से लेकर अपराध तक करने को तैयार हो जाते हैं। माँ-बाप द्वारा दिया गया ज़ेब खर्च कम पड़ने लगता है। नशे के लिए उपयोग में लाई जानी वाली सूइयाँ एच.आई.वी. का कारण भी बनती हैं, जो अंततः एड्स का रूप धारण कर लेती हैं। कई बार तो बच्चे घर के ही सदस्यों से नशे की आदत सीखते हैं। उन्हें लगता है कि जो बड़े कर रहे हैं, वह ठीक है और फिर वे भी घर में ही चोरी आरंभ कर देते हैं। चिकित्सकीय आधार पर देखें तो अफीम, हेरोइन, चरस, कोकीन तथा स्मैक जैसे मादक पदार्थों से व्यक्ति वास्तव में अपना मानसिक संतुलन खो बैठता है एवं पागल तथा सुप्तावस्था में हो जाता है। ये ऐसे उत्तेजना लाने वाले पदार्थ हैं, जिनकी लत के प्रभाव में व्यक्ति अपराध तक कर बैठता है। ऐसे युवा उच्छृंखल, हिंसक, अनुशासनहीन, झगड़ालू, स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह और शारीरिक एवं मानसिक रूप से कमज़ोर होते हैं। मामला सिर्फ स्वास्थ्य से नहीं अपितु अपराध से भी जुड़ा हुआ है। कहा भी गया है कि जीवन अनमोल है। नशे के सेवन से यह अनमोल जीवन समय से पहले ही मौत का शिकार हो जाता है। भारत के अनेक राज्यों में युवा वर्ग में इन नशीली वस्तुओं का प्रयोग बढ़ता जा रहा है। कॉलेज ही नहीं स्कूलों तक ये बीमारी पहुँच चुकी है। भारत के कई राज्यों में गाँजा व अफीम की खेती होती है और हेरोइन आदि का व्यापार खुले आम चल रहा है। कहाँ जा रही है हमारी युवा पीढ़ी ?

54. आज की युवा पीढ़ी में मादक पदार्थों के प्रयोग की लत पड़ रही है । दिए गए कारणों में से इस लत का कौन सा कारण उचित नहीं लगता ?
(A) यदा-कदा पान-सुपारी का सेवन ।
(B) परिवार का धनी होना और बच्चों को अनियंत्रित जेब खर्च मिलना ।
(C) स्कूल कॉलेज के आसपास मादक पदार्थों की उपलब्धता ।
(D) नशा करने वाले साथियों की संगति ।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

55. मादक पदार्थों का सेवन करने वाले युवाओं को किस बीमारी का खतरा होता है ?
1. शारीरिक अक्षमता
2. पागलपन और सुषुप्ति
3. एच. आई. वी. और एड्स

4. मानसिक असंतुलन
(A) 1-2-3
(B) इनमें से कोई नहीं
(C) 2-3-4
(D) यह सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

56. आपकी दृष्टि में मादक द्रव्यों का सेवन करने वाले बच्चों के लिए सबसे ज्यादा कौन दोषी है ?
(A) राज्य पुलिस
(B) बच्चों के माँ-बाप
(C) बच्चों के मित्र
(D) राज्य सरकार

Show Answer/Hide

Answer – (B)

57. भारत के अनेक राज्यों में युवा वर्ग में इन नशीली वस्तुओं का प्रयोग बढ़ता जा रहा है। इसके पीछे सबसे प्रबल कारण कौन सा है ?
(A) राज्य सरकारें अपने राज्य में नशीली वस्तुओं के उत्पादन और प्रयोग को रोकने में समर्थ नहीं हैं और इसी कारण से नशे की प्रवृत्ति बढ़ रही है।
(B) ऊँची फीस वसूलने वाले शहर के अच्छे अच्छे स्कूल और कॉलेज बच्चों के आचरण एवं नैतिकता पर बिलकुल ध्यान नहीं देते।
(C) माँ-बाप बच्चों पर ध्यान नहीं देते कि उनके बच्चे क्या कर रहे हैं, किन लोगों के साथ रहते हैं और किन लोगों के साथ उनका उठना-बैठना है।
(D) स्कूलों और कॉलेजों के आस-पास स्मैक सप्लाई होती है और पुलिस कुछ नहीं करती । इसी कारण ये प्रवृत्ति बढ़ रही है।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

58. मादक द्रव्यों की लत पड़ने के बाद युवकों में कौन सी प्रवृत्ति प्रमुखता से दिखाई देती है ?
(i) अनुशासनहीनता और हिंसा में शामिल होना।
(ii) स्वास्थ्य के प्रति सजगता ।
(iii) मानसिक संतुलन खो देना ।
(iv) चोरी करने की आदत ।
(A)(i), (ii), (iii)
(B) यह सभी
(C) (i), (iii), (iv)
(D) इनमें से कोई भी नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

निम्नलिखित अनुच्छेद को ध्यानपूर्वक पढ़कर पूछे गये प्रश्नों (प्र. 59 से 63) के उत्तर दीजिए ।

लोग नियमित बचत करते रहने के बावजूद अपने वित्तीय लक्ष्यों को पूरा करने के लिए संघर्ष करते रह जाते हैं। अपने जीवन के वित्तीय लक्ष्यों को पूरा करने के लिए यह जानना जरूरी है कि हम उन लक्ष्यों को पूरा करने के लिए कितनी बचत कर रहे हैं और उसे कहाँ निवेश कर रहे हैं, जिससे कि हम अपने निर्धारित उद्देश्य के अनुसार पैसा जोड़ सकें । साधारण भाषा में समझा जाए तो बचत और निवेश में अंतर इतना ही है कि जो राशि आप अपनी नियमित आय से, बच्चा कर अलग रख लेते हैं, वह बचत है और यदि आप अपनी उस बचत को कुछ रिटर्न प्राप्त करने के लिए ऐसा कुछ खरीदते हैं जो कि भविष्य में आपकी सम्पत्ति बन सूक, वह निवेश है। बचत अल्पकालिक लक्ष्यों के लिए है। बैंक और पोस्ट ऑफिस के बचत खातों या अन्य किसी जगह पर सीमित समय तक रखा गया पैसा बचत होता है, जो सुरक्षित होता है और आवश्यकता पड़ने पर आसानी से निकाला जा सकता है। गृहिणियों द्वारा बचाकर किचन में चावल के मर्तबान में रखा. पैसा या साड़ियों की परतों के बीच छिपाकर रखा गया पैसा भी बचत की श्रेणी में ही आएगा। बचत में रखा पैसा जब चाहिए हो तब सहजता से उपलब्ध होता है। अकसर यह बचत अल्पकालीन लक्ष्यों या आपातकालीन जरूरतों के लिए होती है । बचत में रखा गया आपका पैसा निवेश के मुक़ाबले अधिक सुरक्षित रहता है। इसमें बहुत कम या ना के बराबर जोखिम होता है । बचत में आपको रिटर्न बहुत कम मिलता है क्योंकि सभी बचत योजनाओं में ब्याज की दर कम होती है। इसमें आपको बहुत ही कम रिटर्न मिलता है जिससे मुद्रास्फीति भी कवर नहीं हो पाती है। दीर्घकालिक आर्थिक लक्ष्यों के लिए निवेश किया जाता है। मुख्य बचत और निवेश में अंतर यही है कि निवेश में आप उच्च रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। निवेश में ऊँचे रिटर्न की सम्भावना के साथ रिस्क भी रहता है। निवेश से आप लंबे समय तक मुद्रास्फीति को पछाड़ कर अपने धन में वृद्धि कर सकते हैं। म्युचूअल फंड और एस. आई. पी. आदि निवेश के प्रारंभिक तरीके हैं। ज़मीन, सोना, कमोडिटीज या शेयर आदि में निवेश करने के लिए अधिक धन और अनुशासन की आवश्यकता होती है और रिस्क भी ज्यादा रहता है, परन्तु सही तरीके से किया गया निवेश सम्पदा में कई गुनी वृद्धि कर सकता है। निवेश किया गया पैसा एकदम से उपलब्ध नहीं रहता है और इसे बेचकर दुबारा पैसा बनाने में समय भी लग सकता है। उन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए समय सीमा निर्धारित करनी चाहिए। कोई सपना ऐसा नहीं होता जो पूरा ना किया जा सके।

59. रमेश ने पाँच हज़ार रुपए के शेयर ख़रीदे । इस आधार पर निम्नलिखित में से कौन से विकल्प सही हैं ?
1. रमेश ने जोखिम रहित निवेश किया है ।

2. रमेश की यह बचत जोखिम वाली है।
3. शेयर खरीदना बचत है ।
4. शेयर खरीदना निवेश है ।
(A) 4
(B) 2, 4
(C) 1, 4
(D) 1, 2, 3

Show Answer/Hide

Answer – (B)

60. अनुच्छेद के आधार पर बताइए कि दीर्घकालीन – लक्ष्यों को पाने के लिए, निवेश के विषय में निम्नलिखित में से कौन सा तथ्य अशुद्ध है ?
1. दीर्घकालीन लक्ष्यों की प्राप्ति लघु बचत द्वारा ही संभव हो सकती है।

2. दीर्घकालीन लक्ष्यों की प्राप्ति दीर्घकालीन अच्छे निवेश द्वारा ही संभव हो सकती है।
3. दीर्घकालीन लक्ष्यों की प्राप्ति संभव नहीं है, क्योंकि दीर्घकालीन निवेश में धन हानि का जोखिम (खतरा ) होता है।
4. बचत निवेश की तुलना में ज्यादा अच्छी है, क्योंकि निवेश में जोख़िम शामिल है जो गाँठ के पैसे को भी ले जाएगा।
(A) 1, 3, 4
(B) 1,2,3
(C) 1, 2, 4
(D) सभी अशुद्ध हैं ।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!