UPSSSC Mandi Parishad Draftsman Exam 2022 Answer Key

UPSSSC Mandi Parishad Draftsman Exam Paper – 22 May 2022 (Answer Key)

21. निम्नलिखित में से भारत के किस राज्य में जनसंख्या घनत्व बहुत कम है ?
(A) गोवा

(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) केरल
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

22. निम्नलिखित में से कौन सी ग्रीन हाउस गैसें हैं ?
(A) मीथेन

(B) ओजोन
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) ये सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

23. किस फसल की खेती के लिए जलाक्रांति की आवश्यकता होती है?
(A) गेहूँ
(B) चाय
(C) कॉफी
(D) चावल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

24. कृषि विपणन की व्यवस्था में सुधार के लिए भारत सरकार द्वारा अपनाए गए तीन नीतिगत उपाय कौन से हैं ?
(A) न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी)
(B) बफर स्टॉक का रखरखाव
(C) सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस)
(D) ये सभी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

25. संयुक्त राज्य अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति कौन हैं?
(A) डोनाल्ड ट्रम्प
(B) बिल गेट्स
(C) जो बाइडेन
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

26. कौन सी सरकार आम लोगों के सबसे करीब है ?
(A) संघ
(B) राज्य
(C) स्थानीय
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

27. उत्तर प्रदेश में मुख्य प्रकार की फसलें हैं :
(A) रबी फसलें, खरीफ फसलें और जायद फसलें
(B) केवल रबी फसलें
(C) खरीफ और रबी फसलें
(D) केवल जायद की फसलें

Show Answer/Hide

Answer – (A)

28. जनगणना 2011 के अनुसार उत्तर प्रदेश की साक्षरता दर है
(A) 70.69%
(B) 71.69%
(C) 67.68%
(D) 72.89%

Show Answer/Hide

Answer – (C)

29. यूपी शिक्षा के संदर्भ में बीएचयू का पूर्ण रूप क्या है?
(A) बनारस हिंदू विश्वविद्यालय
(B) बनास हिंदी विश्वविद्यालय
(C) बनारस हिंदी विश्वविद्यालय
(D) भोले हिंदू विश्वविद्यालय

Show Answer/Hide

Answer – (A)

30. उत्तर प्रदेश के किस शहर में ऐतिहासिक स्मारक जैसे बड़ा इमामबाड़ा और छोटा इमामबाड़ा स्थित है ?
(A) वाराणसी
(B) लखनऊ
(C) कानपुर
(D) अलीगढ़

31. निम्न में से ‘पक्षी’ शब्द का पर्यायवाची नहीं है :
(A) विहंग
(B) गाछ
(C) खग
(D) शकुन्त

Show Answer/Hide

Answer – (B)

32. ‘जंगल’ शब्द का पर्यायवाची शब्द नहीं है
(A) कान्तार
(B) अरण्य
(C) कानन
(D) कौमुदी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

33. ‘नवरत्न’ किस समास का उदाहरण है ?
(A) द्वंद्व समास
(B) अव्ययीभाव समास
(C) तत्पुरुष समास
(D) द्विगु समास

Show Answer/Hide

Answer – (D)

34. ‘आपादमस्तक’ किस समास का उदाहरण है ?
(A) द्वंद्व समास
(B) अव्ययीभाव समास
(C) तत्पुरुष समास
(D) द्विगु समास समास

Show Answer/Hide

Answer – (B)

35. ‘अनिवार्य’ का विलोम शब्द है
(A) जरूरी
(B) वैकल्पिक
(C) पसंद
(D) गैरजरूरी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

36. ‘साहस’ का विलोम शब्द है
(A) असाहस
(B) निर्भय
(C) भय
(D) अभय

Show Answer/Hide

Answer – (C)

37. निम्नलिखित शब्दों पर विचार कीजिए :
1. अधोगती
2. अध्यापीका
3. साहित्यकार
4. तिमिर
किस विकल्प में सभी शब्द शुद्ध हैं ?
(A) 2, 3 और 4
(B) 1 और 2
(C) 1, 3 और 4
(D) 3 और 4

Show Answer/Hide

Answer – (D)

38. निम्नलिखित शब्दों पर विचार कीजिए:
1. तेलांजली
2. विभिषिका
3. विस्मरण
4. हितैषी
किस विकल्प में सभी शब्द शुद्ध हैं?
(A) 1, 2 और 4
(B) 1, 2 और 3
(C) 3 और 4
(D) 2 और 3

Show Answer/Hide

Answer – (C)

39. ‘कच्ची गोलियाँ खेलना’ मुहावरे का सही अर्थ है
(A) कंचे खेलना
(B) गोली खाना
(C) अनुभव होना
(D) अनुभव की कमी होना

Show Answer/Hide

Answer – (D)

40. शंकर शब्द का संधि-विच्छेद है
(A) शम् + कर
(B) शं + कर
(C) शंक + र
(D) शन् + कर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!