21. निम्नलिखित में से भारत के किस राज्य में जनसंख्या घनत्व बहुत कम है ?
(A) गोवा
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) केरल
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
22. निम्नलिखित में से कौन सी ग्रीन हाउस गैसें हैं ?
(A) मीथेन
(B) ओजोन
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) ये सभी
Show Answer/Hide
23. किस फसल की खेती के लिए जलाक्रांति की आवश्यकता होती है?
(A) गेहूँ
(B) चाय
(C) कॉफी
(D) चावल
Show Answer/Hide
24. कृषि विपणन की व्यवस्था में सुधार के लिए भारत सरकार द्वारा अपनाए गए तीन नीतिगत उपाय कौन से हैं ?
(A) न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी)
(B) बफर स्टॉक का रखरखाव
(C) सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस)
(D) ये सभी
Show Answer/Hide
25. संयुक्त राज्य अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति कौन हैं?
(A) डोनाल्ड ट्रम्प
(B) बिल गेट्स
(C) जो बाइडेन
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
26. कौन सी सरकार आम लोगों के सबसे करीब है ?
(A) संघ
(B) राज्य
(C) स्थानीय
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
27. उत्तर प्रदेश में मुख्य प्रकार की फसलें हैं :
(A) रबी फसलें, खरीफ फसलें और जायद फसलें
(B) केवल रबी फसलें
(C) खरीफ और रबी फसलें
(D) केवल जायद की फसलें
Show Answer/Hide
28. जनगणना 2011 के अनुसार उत्तर प्रदेश की साक्षरता दर है
(A) 70.69%
(B) 71.69%
(C) 67.68%
(D) 72.89%
Show Answer/Hide
29. यूपी शिक्षा के संदर्भ में बीएचयू का पूर्ण रूप क्या है?
(A) बनारस हिंदू विश्वविद्यालय
(B) बनास हिंदी विश्वविद्यालय
(C) बनारस हिंदी विश्वविद्यालय
(D) भोले हिंदू विश्वविद्यालय
Show Answer/Hide
30. उत्तर प्रदेश के किस शहर में ऐतिहासिक स्मारक जैसे बड़ा इमामबाड़ा और छोटा इमामबाड़ा स्थित है ?
(A) वाराणसी
(B) लखनऊ
(C) कानपुर
(D) अलीगढ़
31. निम्न में से ‘पक्षी’ शब्द का पर्यायवाची नहीं है :
(A) विहंग
(B) गाछ
(C) खग
(D) शकुन्त
Show Answer/Hide
32. ‘जंगल’ शब्द का पर्यायवाची शब्द नहीं है
(A) कान्तार
(B) अरण्य
(C) कानन
(D) कौमुदी
Show Answer/Hide
33. ‘नवरत्न’ किस समास का उदाहरण है ?
(A) द्वंद्व समास
(B) अव्ययीभाव समास
(C) तत्पुरुष समास
(D) द्विगु समास
Show Answer/Hide
34. ‘आपादमस्तक’ किस समास का उदाहरण है ?
(A) द्वंद्व समास
(B) अव्ययीभाव समास
(C) तत्पुरुष समास
(D) द्विगु समास समास
Show Answer/Hide
35. ‘अनिवार्य’ का विलोम शब्द है
(A) जरूरी
(B) वैकल्पिक
(C) पसंद
(D) गैरजरूरी
Show Answer/Hide
36. ‘साहस’ का विलोम शब्द है
(A) असाहस
(B) निर्भय
(C) भय
(D) अभय
Show Answer/Hide
37. निम्नलिखित शब्दों पर विचार कीजिए :
1. अधोगती
2. अध्यापीका
3. साहित्यकार
4. तिमिर
किस विकल्प में सभी शब्द शुद्ध हैं ?
(A) 2, 3 और 4
(B) 1 और 2
(C) 1, 3 और 4
(D) 3 और 4
Show Answer/Hide
38. निम्नलिखित शब्दों पर विचार कीजिए:
1. तेलांजली
2. विभिषिका
3. विस्मरण
4. हितैषी
किस विकल्प में सभी शब्द शुद्ध हैं?
(A) 1, 2 और 4
(B) 1, 2 और 3
(C) 3 और 4
(D) 2 और 3
Show Answer/Hide
39. ‘कच्ची गोलियाँ खेलना’ मुहावरे का सही अर्थ है
(A) कंचे खेलना
(B) गोली खाना
(C) अनुभव होना
(D) अनुभव की कमी होना
Show Answer/Hide
40. शंकर शब्द का संधि-विच्छेद है
(A) शम् + कर
(B) शं + कर
(C) शंक + र
(D) शन् + कर
Show Answer/Hide