UPSSSC Lower Subordinate Question Paper 01 Oct 2019 (Evening Shift)

UPSSSC Lower Subordinate Question Paper 01 October 2019 Evening Shift (Answer Key)

Q41. 1996 में जब अटल बिहारी वाजपेयी पहली बार प्रधानमंत्री बने थे, तो उनके प्रधानमंत्री के रूप में काम करने की लगभग अवधि कितनी थी?
(A) दो दिन
(B) दो हफ्ते
(C) दो महीने
(D) दो साल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q42. राजा बिंबिसार के दरबार में उस प्रसिद्ध चिकित्सक का क्या नाम है जो भगवान बुद्ध के निजी चिकित्सक थे?
(A) अजातशत्रु
(B) सारिपुत्त
(C) जीवक
(D) राहुला

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q43. रवींद्रनाथ टैगोर द्वारा लिखी गई कविता ‘आमार सोनार बांग्ला’ के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?
(A) यह टैगोर की पहली कविता थी।
(B) इस कविता को बाद में बांग्लादेश ने अपने राष्ट्रगान के रूप में अपनाया।
(C) इस कविता के लिए टैगोर को नोबेल पुरस्कार दिया गया।
(D) यह कविता शांतनिकेतन में एक स्कूल की प्रार्थना थी।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q44. भारत की पंच वर्षीय योजना प्रणाली को रूस से अपनाया गया था। उस रूसी नेता का क्या नाम है जिसने पहली बार रूस में पंच वर्षीय योजना के दृष्टिकोण को लागू किया था?
(A) व्लादिमीर लेनिन
(B) जोसेफ स्टालिन
(C) लियोनिड ब्रेजनेव
(D) निकिता खुश्चेव

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q45. वर्साय का महल निम्नलिखित में से किस यूरोपीय राजधानी के पास स्थित है?
(A) लंदन
(B) पेरिस
(C) रोम
(D) ब्रसेल्स

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q46. ऑक्सफोर्ड और कैम्ब्रिज नामक दो प्रसिद्ध विश्वविद्यालय निम्नलिखित किस देश में स्थित है?
(A) फ्रांस
(B) संयुक्त राज्य अमेरिका
(C) यूनाइटेड किंगडम
(D) इटली

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q47. भारत में कुल कितने संरक्षित जैवमंडल (बायोस्फीयर रिजर्व) है?
(A) 10
(B) 12
(C) 18
(D) 25

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q48. दांदेली वन्यजीव अभयारण्य भारत के किस राज्य में स्थित है?
(A) केरल
(B) तमिल नाडु
(C) तेलंगाना
(D) कर्नाटक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q49. निम्नलिखित में से किस हिल स्टेशन पर आपको चेयपारा झरना, पोथमेडु व्यूप्वाइंट और अटुकाद झरना मिलेंगे?
(A) मुन्नार
(B) ऊटी
(C) कोडईकनाल
(D) यरकौड

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q50. वेनिस शहर जो नहरों और पुलों से युक्त है, निम्नलिखित किस देश में स्थित है?
(A) डेनमार्क
(B) स्कॉटलैंड
(C) फ्रांस
(D) इटली

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q51. माउंट एटना, जिसे यूरोप का सबसे सक्रिय ज्वालामुखी माना जाता है, वह निम्नलिखित में से किस देश में स्थित है?
(A) पुर्तगाल
(B) स्पेन
(C) ग्रीस
(D) इटली

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q52. पोनमुडी, दक्षिण भारत का एक छोटा सा हिल स्टेशन है। यह किस शहर के पास स्थित है?
(A) कोझिकोड
(B) मदुरई
(C) तिरुवनंतपुरम
(D) मैंगलुरू

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q53. निम्नलिखित में से कौन सा शहर पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया की राजधानी है?
(A) डार्विन
(B) पर्थ
(C) ब्रिस्बेन
(D) होबार्ट

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q54. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 161 के अनुसार निम्नलिखित में से किसे सजा माफ करने या सज़ा में हेर-फेर करने की शक्ति प्राप्त है?
(A) भारत के राष्ट्रपति
(B) भारत के प्रधानमंत्री
(C) विभिन्न राज्यों के राज्यपाल
(D) भारत के मुख्य न्यायाधीश

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q55. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 5 से 11 निम्नलिखित में से किस पहलू से संबंधित हैं?
(A) भारत की नागरिकता
(B) भारत में भाषाएँ
(C) भारतीय राज्यों की सीमाएँ
(D) बच्चों के लिए शिक्षा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q56. अप्रैल 2019 तक उपलब्ध जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र राज्य का राज्यपाल कौन है?
(A) ई.एस.एल. नरसिम्हन

(B) सी विद्यासागर राव
(C) पलानीसामी सतशिवम
(D) आनंदीबेन पटेल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q57. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 300A निम्नलिखित में से किसकी गारंटी देता है?
(A) कोई भी व्यक्ति अपनी शिक्षा से वंचित नहीं रहेगा।
(B) कोई भी व्यक्ति अपने वैवाहिक अधिकारों से वंचित नहीं रहेगा।
(C) कोई भी व्यक्ति अपनी संपत्ति से वंचित नहीं रहेगा।
(D) कोई भी व्यक्ति अपनी निजता (प्राइवेसी) से वंचित नहीं रहेगा।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q58. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 324-329 निम्नलिखित में से किस पहलू से संबंधित है?
(A) चुनाव
(B) अल्पसंख्यकों की सुरक्षा
(C) पंचायतें
(D) एक राज्यपाल की शक्तियाँ

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q59. वर्तमान में, वस्तु एवं सेवा कर (गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST)) नामक नई कर व्यवस्था के लिए उच्चतम प्रतिशत स्लैब कितना है?
(A) 18%
(B) 25%
(C) 28%
(D) 32%

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q60. बेजवाड़ा विल्सन एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं जिन्हें 2016 में रेमन मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। वह निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में अपनी सामाजिक गतिविधियां करते हैं?
(A) बाल श्रम का उन्मूलन
(B) कन्या भ्रूण हत्या का उन्मूलन
(C) मैनुअल स्कैवेंजिंग (हाथ से किया हुआ सफाई कार्य) का उन्मूलन
(D) बाल विवाह का उन्मूलन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!