UPSSSC Lower Subordinate Mains Exam 2019 Answer Key

UPSSSC Lower Subordinate Mains Exam (Paper – I) 21 Oct 2021 Answer Key

61. कौन सा संगठन ऑपरेशन ग्रीन को कार्यान्वित करता है ?
(A) ICAR
(B) SFAC
(C) NABARD
(D) NAFED

Show Answer/Hide

Answer – (D)

62. निम्न में से कौन सा भारतीय अर्थव्यवस्था में सर्वाधिक श्रम अवशोधक क्षेत्र है ?
(A) तृतीयक क्षेत्र
(B) निजी क्षेत्र
(C) सार्वजनिक क्षेत्र
(D) प्राथमिक क्षेत्र

Show Answer/Hide

Answer – (D)

63. मानव पूंजी में निवेश किसके द्वारा किया जा सकता
(A) शिक्षा
(B) सभी तीन
(C) चिकित्सा देख-रेख
(D) प्रशिक्षण

Show Answer/Hide

Answer – (B)

64. NFWP का तात्पर्य है 
(A) नेशनल फूड एण्ड व्हीट प्रोसेसिंग
(B) नेशनल फोरेस्ट फॉर वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन
(C) नेशनल फेडरेशन फॉर वर्क एण्ड प्रोग्रेस
(D) नेशनल फूड फॉर वर्क प्रोग्राम

Show Answer/Hide

Answer – (D)

65. राज्य सरकारों का संवैधानिक प्रमुख कौन होता
(A) राज्य का मुख्यमंत्री
(B) राज्यपाल
(C) राज्य का स्वास्थ्य मंत्री
(D) उच्च न्यायालय का न्यायाधीश

Show Answer/Hide

Answer – (B)

66. भारतीय संविधान की दी गई निम्न किस अनुसूची में दल-बदल विरोधी कानून संबंधी प्रावधान सम्मिलित हैं ?
(A) छठवीं अनुसूची
(B) ग्यारहवीं अनुसूची
(C) सातवीं अनुसूची
(D) दसवीं अनुसूची

Show Answer/Hide

Answer – (D)

67. भारतीय संविधान में संघवाद निम्न में से किस देश से लिया गया है ?
(A) यू.एस.ए.
(B) कनाडा
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) इटली

Show Answer/Hide

Answer – (B)

68. सूची-I को सूची-II से सुमेलित करें तथा नीचे दिए गए कूटों से सही उत्तर का चयन करें :

सूची-I (प्रावधान)  सूची-II (अनुच्छेद)
a. धर्म, वंश, जाति, लिंग, जन्म स्थान के आधार पर भेदभाव का प्रतिषेध  1. अनुच्छेद 22
b. कारखानों में बालकों के नियोजन का प्रतिषेध  2. अनुच्छेद 15
c. कुछ मामलों में गिरफ्तारी तथा निरोध से संरक्षण  3. अनुच्छेद 24
d. अस्पृश्यता उन्मूलन  4. अनुच्छेद 17

Show Answer/Hide

Answer – (B)

69. संविधान सभा का प्रथम अधिवेशन कब हुआ था।
(A) 25 दिसम्बर, 1949 को
(B) 11 नवम्बर, 1946 को
(C) 26 जनवरी, 1949 को
(D) 09 दिसम्बर, 1946 को

Show Answer/Hide

Answer – (D)

70. भारतीय संविधान की प्रस्तावना का मूल उद्देश्य ____ सुरक्षित करना है।
(A) सभी व्यक्तियों के मौलिक अधिकारों को
(B) भारत के नागरिकों के मौलिक कर्तव्यों को
(C) सरकारी कर्मचारियों की सेवा की सुरक्षा को
(D) व्यक्ति की गरिमा तथा राष्ट्र की एकता तथा अखंडता को

Show Answer/Hide

Answer – (D)

71. निम्न में से कौन सा एक वह मुख्य सिद्धांत है जिस पर संसदीय प्रणाली संचालित होती है ?
(A) कार्यपालिका का विधायिका के प्रति उत्तरदायित्व
(B) संसद की सर्वोपरिता
(C) न्यायपालिका की सर्वोपरिता
(D) शक्ति के पृथक्करण का सिद्धांत

Show Answer/Hide

Answer – (A)

72. भारत जैसे देशों के लिए उपयुक्त संघवाद का श्रेष्ठ स्वरूप है
(A) सहकारी संघवाद
(B) परस्पर-विरोधी संघवाद
(C) सौदाकारी संघवाद
(D) केन्द्रीकृत संघवाद

Show Answer/Hide

Answer – (A)

73. निम्न में से कौन संसद सदस्यों की अयोग्यता के संबंध में निर्णय लेता है ?
(A) सर्वोच्च न्यायालय
(B) लोक सभा अध्यक्ष
(C) भारत के राष्ट्रपति
(D) निर्वाचन आयोग

Show Answer/Hide

Answer – (C)

74. दुधवा राष्ट्रीय उद्यान हमारे राज्य के निम्न में से किस जिले में स्थित है ?
(A) लखीमपुर खेरी
(B) इनमें से कोई नहीं
(C) गोरखपुर
(D) इटावा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

75. आम की लंगड़ा किस्म हमारे राज्य के निम्न में से ______ किस जिले से उद्भूत मानी जाती है ?
(A) मेरठ
(B) इनमें से कोई नहीं
(C) मैनपुरी
(D) वाराणसी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

76. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म असंगत है ?
(A) कृत्रिम अंग निर्माण – कानपुर
(B) काँच उद्योग – फिरोजाबाद
(C) परमाणु विद्युत संयंत्र – लखनऊ
(D) डीजल लोकोमोटिव वर्क्स – वाराणसी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

77. जनगणना 2011 के अनुसार, राज्य के सर्वाधिक और न्यूनतम जनसंख्या वाले जिले क्रमशः हैं
(A) मुरादाबाद, चित्रकूट
(B) लखनऊ, ललितपुर
(C) गाजियाबाद, हमीरपुर
(D) इलाहाबाद, महोबा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

78. फैयाज खान द्वारा स्थापित रंगीला घराना किस स्थान पर स्थित है ?
(A) मथुरा
(B) कानपुर
(C) आगरा
(D) लखनऊ

Show Answer/Hide

Answer – (C)

79. एक व्यक्ति की ईमानदारी, सम्मान, न्याय और दसरों की मदद करना सभी ______ हैं।
(A) नैतिक मूल्य
(B) वित्तीय मूल्य
(C) कार्य मूल्य
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

80. महिलाओं को सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में मदद करता है।
(A) महिलाओं को शिक्षित करना
(B) महिलाओं को घरेलू काम का अवसर प्रदान करना
(C) महिलाओं के लिए विशेष योजनाएँ
(D) महिलाओं का अन्य महिलाओं के साथ काम करना

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!