UPSSSC Lower Subordinate II 2018 Exam Paper

UPSSSC Lower Subordinate II 2018 Exam Paper

101. आठ मित्र A, B, C, D, E, F, G और H एक गोल मेज के चारों ओर इसी क्रम में और समान दूरी पर बैठे हैं। उनकी स्थिति दक्षिणावर्त दिशा में है। यदि G जो कि उत्तर में बैठा है C से अपनी सीट बदल लेता है और B अपनी सीट F से बदल लेता है, तो अब F की दाई ओर कौन बैठा हुआ है ?
(A) A
(B) G
(C) E
(D) B

Show Answer/Hide

उत्तर –  A

102. एक चरवाहे के पास 17 भेड़ें थीं। उनमें से 9 को छोड़कर बाकी सब मर गई। कितनी भेड़ें शेष हैं ?
(A) 9
(B) 8
(C) 7
(D) 10

Show Answer/Hide

उत्तर –  A

103. टीना पूरब की ओर 45 किमी गाड़ी चलाती है, फिर दायें मुड़कर 65 किमी चलाती है, फिर बायीं ओर मुड़कर 33 किमी जाती है। उसका मुंह किस दिशा की ओर है ?
(A) पूरब
(B) उत्तर
(C) पश्चिम
(D) दक्षिण

Show Answer/Hide

उत्तर –  A

104. दिए गए विकल्पों में से संबंधित संख्या को चुनिए :
534 : 645 : : 381 : ?
(A) 446
(B) 486
(C) 492
(D) 412

Show Answer/Hide

उत्तर –  C

105. एक बेंच पर पाँच दोस्त उत्तर की ओर मुँह करके बैठे हुए हैं। अंकित, अंजुम के ठीक दाहिने में बैठा हुआ है। अमित, प्रिया के बाएँ और राम के ठीक दाएँ में बैठा हुआ है। राम, अंकित के दाएँ में बैठा हुआ है। दाहिने में अंतिम स्थान पर कौन बैठा हुआ है ?
(A) अमित
(B) अंकित
(C) प्रिया
(D) अंजुम

Show Answer/Hide

उत्तर –  C

106. ΔABC में, ㄥB औरㄥC के आंतरिक द्विभाजक बिंदु O पर मिलते हैं। यदि ㄥA = 80., तो ㄥBOC कितने अंश का होगा ?
(A) 100°
(B) 120°
(C) 130°
(D) 140°

Show Answer/Hide

उत्तर –  C

107. दी गई संख्या शृंखला में गलत संख्या ज्ञात कीजिए।
40960, 10240, 2560, 640, 200, 40, 10
(A) 2560
(B) 200
(C) 640
(D) 40

Show Answer/Hide

उत्तर –  C

108. निम्नलिखित का सरलीकरण मान क्या है ?

(A)
(B)
(C)
(D)

Show Answer/Hide

उत्तर –  C

109. यदि 13 + 23 + …. + 103 = 3025, तो 23 + 43 + ….+ 203 का मान क्या होगा ?
(A) 7590
(B) 5060
(C) 24200
(D) 12100

Show Answer/Hide

उत्तर –  C

110. ΔABC में, ㄥB = 60°, और ㄥC = 40°, AD और AE क्रमशःㄥA के सम-द्विभाजक और BC पर लंब हैं। ㄥEAD का मान ?
(A) 11°
(B) 10°
(C) 12°
(D) 9°

Show Answer/Hide

उत्तर –  B

111. यदि 20 महिलाएं 100 मी. लंबी सड़क 10 दिन में बना सकती हैं, तो महिलाएं 50 मी. लंबी सड़क कितने दिन में बनाएंगी ?
(A) 20 दिन
(B) 15 दिन
(C) 5 दिन
(D) 10 दिन

Show Answer/Hide

उत्तर –  D

112. यदि  और तो  किसके बराबर होगा ?
(A) 1/2
(B) 2
(C) 1
(D) 0

Show Answer/Hide

उत्तर –  C

113. 13 परिणामों का औसत 70 है। प्रथम सात का औसत 65 है और अंतिम सात का औसत 75 है। सातवां परिणाम क्या है ?
(A) 67
(B) 70
(C) 69
(D) 70.5

Show Answer/Hide

उत्तर –  B

114. 1000 और 2000 के बीच कोई ऐसी संख्या है जिसे यदि 30, 36 और 80 से विभक्त किया जाए तो प्रत्येक स्थिति में शेष 11 होगा।
(A) 1451
(B) 1641
(C) 1712
(D) 1523

Show Answer/Hide

उत्तर –  A

115. (x + 4) व्यक्तियों द्वारा (x + 5) दिनों में किया गया कार्य (x – 5) व्यक्तियों द्वारा (x + 20) दिन में किए गए कार्य के बराबर है, तो x का मान बताइए।
(A) 20
(B) 25
(C) 30
(D) 15

Show Answer/Hide

उत्तर –  A

116. 50 विद्यार्थियों की एक कक्षा में औसत अंक 72 है। उस विषय में लड़कों और लड़कियों के औसत अंक क्रमशः 70 और 75 हों, तो कक्षा में लड़कों की संख्या बताइए।
(A) 20
(B) 35
(C) 25
(D) 30

Show Answer/Hide

उत्तर –  D

117. दो रेलगाड़ियाँ एक ही समय पर अलीगढ़ और दिल्ली से क्रमशः 14 किमी. प्रति घंटा और 21 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से एक-दूसरे की ओर रवाना होती हैं। जब वे एक-दूसरे से मिलती हैं तो यह पता चलता है कि उनमें से एक रेलगाड़ी ने दूसरी रेलगाड़ी की अपेक्षा 70 किमी. अधिक यात्रा की है। दोनों स्टेशनों के बीच की दूरी क्या है ?
(A) 350 किमी.
(B) 210 किमी.
(C) 300 किमी.
(D) 140 किमी.

Show Answer/Hide

उत्तर –  A

118. यदि रैखिक समीकरण 2x + 3y = k का हल (2, 0) है, तो k का मान बताइए।
(A) 6
(B) 5
(C) 2
(D) 4

Show Answer/Hide

उत्तर –  D

119. त्रिभुज ABC की भुजा BC को D तक बढ़ाया जाता है। यदि ㄥACD = 112° और ㄥB = 3/4 ㄥA, तो ㄥB की माप बताइए।
(A) 30°
(B) 48°
(C) 45°
(D) 64°

Show Answer/Hide

उत्तर –  B

120. यदि 100 रुपए का 3/4 भाग 100 रुपए के 3/4% से x% अधिक है, तो x का मान क्या है ?
(A) 99
(B) 90
(C) 75
(D) 25

Show Answer/Hide

उत्तर –  A

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!