UPSSSC Lower Subordinate II 2018 Exam Paper

UPSSSC Lower Subordinate II 2018 Exam Paper

21. बिजली के बल्ब का फिलामेंट ______का बना होता है।
(A) ताँबा
(B) एल्यूमिनियम
(C) टंग्स्टन
(D) मिश्रधातु

Show Answer/Hide

उत्तर –  C

22. जब लोहे की कील को जंग लग जाए, तो कील का वजन :
(A) बढ़ता है
(B) घटता है
(C) न बढ़ता है और न ही घटता है
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

उत्तर –  A

23. विटामिन जो नींबू और संतरे जैसे खट्टे खाद्य पदार्थों में पाया जाता है –
(A) विटामिन C
(B) विटामिन A
(C) विटामिन B
(D) विटामिन D

Show Answer/Hide

उत्तर –  A

24. न्यूट्रॉन (एक कण जो परमाणु के नाभिक का अंश है) की खोज किसने किया ?
(A) मैडम क्यूरी
(B) रदरफोर्ड
(C) जेम्स चैडविक
(D) मैक्स प्लैंक

Show Answer/Hide

उत्तर –  C

25. एक फ्रिज में, शीतलक है –
(A) नाइट्रोजन
(B) ऑक्सीजन
(C) क्लोरीन
(D) फ्रिऑन

Show Answer/Hide

उत्तर –  D

26. कुदनकुलम परियोजना किस राज्य में स्थित है ?
(A) कर्नाटक
(B) तमिलनाडु
(C) तेलंगाना
(D) केरल

Show Answer/Hide

उत्तर –  B

27. भाषा के आधार पर राज्यों का पुनर्गठन किस वर्ष में किया गया था ?
(A) 1950
(B) 1951
(C) 1952
(D) 1956

Show Answer/Hide

उत्तर –  D

28. जापान में ‘होन्शू’ नामक द्वीप किसके लिए प्रसिद्ध है ?
(A) कोयला
(B) लौह अयस्क
(C) तेल
(D) हीरे

Show Answer/Hide

उत्तर –  C

29. भारत में किस गवर्नर जनरल को ‘स्थानीय स्वशासन का पिता’ कहा गया था ?
(A) लॉर्ड वेलेज़ली
(B) लॉर्ड कैनिंग
(C) लॉर्ड विलियन बेन्टिक
(D) लॉर्ड रिपन

Show Answer/Hide

उत्तर –  D

30. निम्नलिखित में से किसने पहले 1935 में संविधान सभा का सुझाव प्रस्तावित किया ?
(A) नेहरू
(B) गाँधी
(C) जे. पी. नारायण
(D) एम. एन. रॉय

Show Answer/Hide

उत्तर –  D

31. वर्तमान कम्यूटिंग में, समस्त विश्व में कौन-सा कोड प्रयोग किया जाता है और स्वीकार्य है ?
(A) ए. एस. सी. आई. आई.
(B) होलरिथ कोड
(C) ई. बी. सी. डी. आई. सी.
(D) आई. एस. सी. आई. आई.

Show Answer/Hide

उत्तर –  A

32. ‘व्हेन द रिवर स्लीप्स’ उपन्यास किसके द्वारा लिखी गई ?
(A) अनुराधा रॉय
(B) विक्रम सेठ
(C) शोभा डे
(D) इस्टेरीन कायर

Show Answer/Hide

उत्तर –  D

33. प्रत्येक वर्ष कितने नोबल पुरस्कार दिए जाते हैं ?
(A) 5
(B) 7
(C) 4
(D) 6

Show Answer/Hide

उत्तर –  D

34. ‘वर्ल्ड वाइड वेब’ का आविष्कार किसने किया ?
(A) टिम बर्नर्स-ली
(B) मार्टिन कूपर
(C) आर. सैम्यूल टॉमलिन्सन
(D) चार्ल्स बैबेज

Show Answer/Hide

उत्तर –  A

35. जल्लीकट्टू …………..के साथ जुड़ा हुआ है।
(A) त्रिचुर
(B) कार्तिगाई
(C) ओणम
(D) पोंगल

Show Answer/Hide

उत्तर –  D

36. सुब्रमण्य भारती एक प्रसिद्ध………… थे।
(A) मुक्केबाज
(B) तैराक
(C) कवि
(D) चित्रकार

Show Answer/Hide

उत्तर –  C

37. किस स्वतंत्रता सेनानी ने महात्मा गाँधी को पहली बार “राष्ट्रपिता” कहकर संबोधित किया था ?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) सुभाषचंद्र बोस
(C) सरोजिनी नायडू
(D) चन्द्रशेखर आजाद

Show Answer/Hide

उत्तर –  B

38. ‘ए सूटेबल बॉय’ पुस्तक के लेखक कौन है ?
(A) विक्रम सेठ
(B) अरुण री
(C) अमृता प्रीतम
(D) महाश्वेता देवी

Show Answer/Hide

उत्तर –  A

39. नेपाली भाषा मुख्य रूप से किस राज्य में बोली जाती है ?
(A) कर्नाटक
(B) राजस्थान
(C) सिक्किम
(D) आंध्रप्रदेश

Show Answer/Hide

उत्तर –  C

40. ………….सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म के लिए वर्ष 2016 की ऑस्कर विजेता फिल्म है।
(A) सन ऑफ सॉल
(B) एम्ब्रेस ऑफ द सर्पेट
(C) मस्टैंग
(D) ए वॉर

Show Answer/Hide

उत्तर –  A

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!