UPSSSC Junior Assistant Back Log Exam Paper 2017 (Answer Key)

UPSSSC Junior Assistant Back Log Exam Paper 2017 (Answer Key)

October 29, 2019

भाग – III : सामान्य जानकारी

61. श्रीशैलम बाँध किस नदी पर बनाया गया है?
(a) गोदावरी
(b) कृष्णा
(c) तुंगभद्रा
(d) पेन्नार

Show Answer/Hide

Answer – (B)

62. किसी व्यक्ति को सप्रीम कोर्ट के एक न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति के लिए योग्य नहीं माना जाएगा। तक वह कम से ______ साल के लिए उच्च न्यायालय का या दो या अधिक ऐसे अदालतों का उत्तरवर्तन में वकील रहा हो।
(a) तीन
(b) पांच
(c) सात
(d) दस

Show Answer/Hide

Answer – (D)

63. निम्नलिखित में से कौन सा प्रभावी निर्णय लेने में बाधा नहीं है?
(a) बहुत अधिक जानकारी
(b) बहुत कम जानकारी
(c) कोई निहित स्वार्थ नहीं
(d) भावनात्मक लगाव

Show Answer/Hide

Answer – (B)

64. 1 गीगा बाइट में ______ मेगा बाइट्स है।
(a) 256
(b) 512
(c) 2048
(d) 1024

Show Answer/Hide

Answer – (D)

65. 1947में भारत में प्रति व्यक्ति की वार्षिक आय कितनी थी?
(a) ₹249.60
(b) ₹349.60
(c) ₹449.60
(d) ₹549.60

Show Answer/Hide

Answer – (A)

66. काशी विद्यापीठ, वाराणसी की स्थापना किसने की?
(a) पुरुषोत्तम दास टंडन
(b) शिव प्रसाद गुप्ता
(c) राजा महन्द्र प्रताप
(d) स्वामी सहजानंद सरस्वती

Show Answer/Hide

Answer – (B)

67. कुशीनगर बौद्धों के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि गौतम बुद्ध :
(a) यहाँ पैदा हुए थे।
(b) न यहाँ ज्ञान प्राप्त किया था।
(c) ने ज्ञान प्राप्त करने के बाद यहाँ अपना पहला उपदेश दिया था
(d) यहाँ मर गए थे

Show Answer/Hide

Answer – (D)

68. नवंबर 2018 में शहरी आधारभूत संरचना पर दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सम्मेलन किस शहर में आयोजित किया गया था?
(a) बैंकॉक
(b) नई दिल्ली
(c) इस्लामाबाद
(d) बीजिंग

Show Answer/Hide

Answer – (B)

69. नवंबर 2018 में विश्व सीमा शुल्क संगठन (WCO) की क्षेत्रीय बैठक किस शहर में हई थी?
(a) बैंकॉक
(b) जयपुर
(c) काठमांडू
(d) बीजिंग

Show Answer/Hide

Answer – (B)

70. निम्नलिखित में से कौन सा, निर्णय लेने की प्रक्रिया के 7-चरणों का पहला कदम है?
(a) निर्णय की पहचान करना
(b) जानकारी इकट्ठा करना
(c) विकल्प का चुनाव करना
(d) कार्यवाही करना

Show Answer/Hide

Answer – (A)

71. यदि आप अधिक रैम स्थापित करते हैं, तो माइक्रोसॉफ्ट विंडोज- आधारित कंप्यूटर पर क्या असर होगा?
(a) यह धीमी गति से काम करेगा
(b) यह तेज गति से काम करेगा
(c) यह पहले जैसा ही काम करेगा
(d) यह काम करना बंद कर देगा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

72. 1951 की जनगणना के अनुसार, भारत में साक्षरता दर क्या थी?
(a) 13.33
(b) 18.33
(c) 23.33
(d) 28.33

Show Answer/Hide

Answer – (B)

73. उत्तर प्रदेश ______ का सबसे बड़ा उत्पादक है।
(a) केले
(b) अमरूद
(c) आम
(d) पपीते

Show Answer/Hide

Answer – (C)

74. भारत का सबसे बड़ा तांबा कच्ची धातु उत्पादक राज्य कौन सा है?
(a) राजस्थान
(b) झारखण्ड
(c) छत्तीसगढ़
(d) मध्य प्रदेश

Show Answer/Hide

Answer – (A)

75. 2017-18 में स्वदेश दर्शन योजना के तहत कितनी परियोजनाएँ मंजूर की गई?
(a) 26
(b) 17
(c) 7
(d) 11

Show Answer/Hide

Answer – (D)

76. श्री रामायण एक्सप्रेस के भारत-खण्ड के लिए यात्रा की अवधि कितने दिनों की है?
(a) 12
(b) 8
(c) 16
(d) 21

Show Answer/Hide

Answer – (C)

77. आर.बी.आई. की जब स्थापना हुई तब इसका केंद्रीय कार्याल ______ में स्थित था।
(a) बंगलुरु
(b) पुणे
(c) कोलकाता
(d) मुम्बई

Show Answer/Hide

Answer – (C)

78. मूल लेखांकन समीकरण क्या है?
(a) संपत्ति = देयता – इक्विटी
(b) इक्विटी = संपत्ति + देयता
(c) देयता = संपत्ति + इक्विटी
(d) संपत्ति = देयता + इक्विटी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

79. सदाचार सिद्धांत के तहत निम्न में से कौन सा नकारात्मक व्यवहार दर्शाया नहीं गया है?
(a) लोलुपता
(b) ईमानदारी
(c) हवस
(d) आलस

Show Answer/Hide

Answer – (B)

80. 1951 की जनगणना के अनुसार, भारत में लिंग अनुपात (प्रति 1000 पुरुषों के लिए महिलाओं की संख्या) क्या था?
(a) 926
(b) 936
(c) 946
(d) 956

Show Answer/Hide

Answer – (C)

 

Read Also :

Read Related Posts

 

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop