UPSSSC Lower Question Paper 30 Sep 2019 (Evening Shift)

UPSSSC Lower Subordinate Question Paper 30 Sep 2019 (Evening Shift) (Answer Key)

October 3, 2019

Q81. निम्नलिखित में से किनमे एनीमिया होने का ख़तरा अधिक होता है?
(A) वृद्ध व्यक्ति
(B) बच्चे
(C) गर्भवती महिलाएँ
(D) जानवर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q82. निम्नलिखित में से कौन सा जानवर रेबीज़ फैला सकता है?
(A) छिपकली
(B) गिलहरी
(C) कबूतर
(D) कुत्ता

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q83. निम्नलिखित में से कौन सा सतह पर जल संसाधन का एक उदाहरण है?
(A) झील
(B) कुंआ
(C) समुद्र
(D) टैंकर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q84. निम्नलिखित में से कौन सा हमारे सौर मंडल का एक आंतरिक ग्रह या पार्थिव ग्रह है?
(A) शनि
(B) बृहस्पति
(C) मंगल
(D) अरुण ग्रह

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q85. फ्यूज़, एक विद्युत् परिपथ (इलेक्ट्रिक सर्किट) की सुरक्षा निम्नलिखित में से किससे करता है?
(A) अतिभारण (ओवरलोडिंग)
(B) ऊर्जा के एक रूप को दूसरे में परिवर्तन
(C) धारा परिवहन
(D) धारा उत्प्ररेण

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q86. सर्किट में विदयुत की उपस्थिति का पता लगाने के लिए निम्नलिखित में से किस उपकरण का उपयोग किया जाता है?
(A) ऐमीटर
(B) वोल्टमीटर
(C) रियोस्टैट
(D) गैल्वेनोमीटर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q87. इलेक्ट्रॉनिक संचार प्रणाली की तीन बुनियादी इकाइयाँ कौन सी हैं?
(A) ट्रांसमीटर, ट्रांसमिशन चैनल और रिसीवर
(B) मॉड्यूलेटर, डिमॉड्युलेटर और रिपीटर
(C) ट्रांसमीटर, नॉइज और इन्फॉर्मेशन
(D) ट्रांसमीटर, सिग्नल और मॉड्यूलेटर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q88. सबसे कम तापमान जिस पर कोई पदार्थ आग पकड़ता है. उसे क्या कहा जाता है?
(A) गलनांक तापमान
(B) प्रज्वलन तापमान
(C) क्वथनांक तापमान
(D) हिमांक तापमान

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q89. भोजन में रसायन किस उद्देश्य से मिलाया जाता है?
(A) निम्नीकरण (डिग्रेडेशन)
(B) अपघटन
(C) संरक्षण
(D) पुनरावर्तन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q90. संश्लिष्ट अपमार्जक (सिंथेटिक डिटर्जेंट) के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?
(A) यह मृदु और कठोर जल दोनों के साथ काम करते हैं।
(B) यह कठोर जल में काम नहीं करते हैं।
(C) यह केवल कठोर जल में काम करते हैं।
(D) यह केवल मृदु जल में काम करते हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q91. चिकित्सीय प्रभाव के लिए रसायनों का उपयोग करने को निम्नलिखित में से किस नाम से जाना जाता है?
(A) रसायन विज्ञान
(B) कीमोथेरेपी
(C) फिजियोथेरेपी
(D) क्रोमैटोग्राफी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q92. विटामिन D की कमी के कारण निम्नलिखित में से कौन सा रोग होता है?
(A) रिकेट्स
(B) स्कर्वी
(C) रतौंधी
(D) पेलाग्रा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q93. बढ़ते बच्चे के लिए आहार में वसा और शुगर का कितना प्रतिशत अनुशंसित किया गया है?
(A) 7%
(B) 25%
(C) 15%
(D) 30%

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q94. संयुक्त राज्य अमेरिका के कृषि विभाग (USDA) के दिशानिर्देशों के आधार पर 30 वर्ष से अधिक की उम्र वाले स्थानबद्ध पुरुषों और महिलाओं के द्वारा दैनिक कैलोरी का ग्रहण कितना होना चाहिए?
(A) 1,600 से 2,200 कैलोरी
(B) 1,000 से 2,000 कैलोरी
(C) 1,000 से 1,400 कैलोरी
(D) 1,600 से 2,400 कैलोरी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q95. हाइपोकोबालामिनेमिया (Hypocobalaminaemia) निम्नलिखित में से किस विटामिन की कमी के कारण होता है?
(A) विटामिन B12
(B) विटामिन A
(C) विटामिन C
(D) विटामिन K

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q96. विटामिन B3 (नियासिन) की कमी से निम्नलिखित में से कौन सा रोग होता है?
(A) रिकेट्स
(B) बेरीबेरी
(C) रतौंधी
(D) पेलाग्रा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q97. निम्नलिखित में से किस प्रत्यूर्जक (एलर्जेन) के कारण परागज ज्वर होता है?
(A) समुद्री भोजन
(B) पेनिसिलिन
(C) पराग
(D) अखरोट, बादाम (Nuts) इत्यादि

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q98. निम्नलिखित में से कौन सा हृदय की धड़कन और श्वसन को नियंत्रित करता है?
(A) मैडुला ऑब्लागेटा
(B) मेरुरज्जु
(C) मेरु तंत्रिका
(D) पीयूष ग्रंथि

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q99. निम्नलिखित में से कौन सी तंत्रिका तंत्र की मूल संरचनात्मक और कार्यात्मक इकाई है?
(A) न्यूरान
(B) नेफ्रॉन
(C) सेरीब्रम
(D) सेरिबेलम

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q100. कीटाणुओं को मारने के लिए स्विमिंग पूल में डाले जाने वाला गैर-धातू कौन सा है?
(A) ऑक्सीजन
(B) आयोडीन
(C) क्लोरीन
(D) नाइट्रोजन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop