101. इनमें से किसको 24वाँ व्यास सम्मान दिया गया है?
(a) कमल गोयनका
(b) मृणाल पांडेय
(c) गोपालदास नीरज
(d) अशोक बाजपेयी
Click to show/hide
102. ‘चुनाव आचार संहिता’ के अनुसार, चुनावों के समय किसका निषेध है?
(a) घृणाजनक भाषण तथा पुतला जलाना
(b) प्रचार के लिए सरकारी मशीनरी का उपयोग
(c) निर्वाचन अधिकारियों को स्थानांतरण
(d) उपर्युक्त सभी
Click to show/hide
103. भारतीय खाद्य निगम की स्थापना कब हुई थी?
(a) 5 जनवरी, 1962
(b) 14 जनवरी, 1965
(c) 25 जनवरी, 1966
(d) 1 जनवरी, 1960
Click to show/hide
104. जिस दिन भगत सिंह को फाँसी दी गई, वह ‘शहीद – दिवस’ के रुप में प्रत्येक वर्ष कब मनाया जाता है?
(a) 23 मार्च
(b) 30 मार्च
(c) 31 मार्च
(d) 13 मार्च
Click to show/hide
105. बिहार राज्य विधानसभा के चुनाव कितने चरणों में सम्पन्न हुए?
(a) पाँच
(b) छः
(c) सात
(d) चार
Click to show/hide
106. निम्नलिखित को सुमेलितं कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिएः
A. विश्व डाक दिवस 1. 12 जनवरी
B. राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2. 25 जनवरी
C. मानवाधिकार दिवस 3. 9 अक्टूबर
D. राष्ट्रीय युवा दिवस 4. 10 दिसम्बर
कूट :
. A B C D
(a) 2.4 3 1
(b) 3 2 4 1
(c) 4 3 2 1
(d) 1 2 3 4
Click to show/hide
107. भारत में कितने शहरों की आबादी 10 लाख से अधिक है ?
(a) 43
(b) 53
(c) 63
(d) 33
Click to show/hide
108. ‘संकल्प प्रदान’ अभियान किसने आरम्भ किया है?
(a) बिल गेट्स
(b) सुनील गावस्कर
(c) अमिताभ बच्चन
(d) बराक ओबामा
Click to show/hide
109. ‘भूरी क्रांति’ किसको बल देने पर केन्द्रित है?
(a) चाय और कॉफी के उत्पादन में वृद्धि
(b) कच्चे चमड़े के उत्पादन में वृद्धि
(c) उर्वरकों के उत्पादन में वृद्धि
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Click to show/hide
110. वृहत् साँची स्तूप किस काल से संबंधित है?
(a) कुषाण काल
(b) गुप्त काल
(c) हर्षवर्धन काल
(d) मौर्य काल
Click to show/hide
111. इनमें से कौन असंगत है?
(a) नीता मेहता
(b) कुनाल कपूर
(c) संजीव कपूर
(d) तरला दलाल
Click to show/hide
112. किस एशियाई देश ने अपने देश के नये संविधान रचना हाल ही में की है?
(a) नेपाल
(b) मालदीव
(c) अफगानिस्तान
(d) म्यांमार
Click to show/hide
113. भारत के किस राज्य में प्रति व्यक्ति मदिरा-सेवन सर्वाधिक है?
(a) नागालैण्ड
(b) जम्मू और कश्मीर
(c) केरल
(d) पंजाब
Click to show/hide
114. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए। कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
A. हिन्दू 1. निरंकारी और नामधारी
B. मुसलमान 2. कैथलिक और प्रोटेस्टेन्ट
C. सिख 3. शिया और सुन्नी
D. ईसाई 4. सनातंनी और आर्यसमाजी
कूट :
. A B C D
(a) 4 3 1 2
(b) 2 3 4 1
(c) 3 2 1 4
(d) 1 2 3 4
Click to show/hide
115. भारत के किस राज्य में सबसे बड़ी अन्तर्देशीय लवणीय आर्द्रभूमि है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) हरियाणा
(c) राजस्थान
(d) गुजरात
Click to show/hide
116. भारत के किस राज्य में गेहूं का सर्वाधिक उत्पादन होता है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) हरियाणा
(c) मध्य प्रदेश
(d) पंजाब
Click to show/hide
117. वर्ष 1913 से वर्ष 2014 की अवधि में कितने भारतीयों को नोबेल पुरस्कार मिले हैं?
(a) 7
(b) 9
(c) 6
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Click to show/hide
118. इनमें से कौन भारत का कार्यवाहक राष्ट्रपति नहीं था?
(a) वी. वी. गिरी
(b) डॉ. जाकिर हुसेन
(c) न्यायमूर्ति हिदायतउल्ला
(d) बी. डी. जत्ती
Click to show/hide
119. नाइट्रिक अम्ल किस धातु पर बेअसर होता है?
(a) निकल
(b) चाँदी
(c) सोना
(d) ताँबा
Click to show/hide
120. भारत के किस तटवर्ती शहर में सबसे लम्बा समुद्री पुल अवस्थित है?
(a) रामेश्वरम
(b) चेन्नई
(c) मुम्बई
(d) विशाखापटनम
Click to show/hide
My all questions are correct