81. किसी एक पारदर्शी माध्यम से दूसरे पारदर्शी माध्यम में प्रवेश करते समय प्रकाश का अपवर्तन किस कारण से होता है ?
(a) माध्यम के तापमान में परिवर्तन के कारण
(b) प्रकाश के आयाम में परिवर्तन के कारण
(c) प्रकाश की चाल (स्पीड) में परिवर्तन के कारण
(d) प्रकाश के आंतरिक गुणधर्म के कारण
Show Answer/Hide
82. एक बस बस-स्टैंड से चलना प्रारंभ कर एकसमान त्वरण से चलती हुई 10 मिनट में 20 km/h की चाल (स्पीड) प्राप्त करती है । इसका त्वरण क्या है ?
(a) 200 km/h2
(b) 120 km/h2
(c) 100 km/h2
(d) 240 km/h2
Show Answer/Hide
83. तनु HCl के साथ अभिक्रिया करने वाले धातुओं की सही अभिक्रियता कोटि (रिएक्टिविटी ऑर्डर)। निम्नलिखित में से कौन-सी है ?
(a) Mg > Al> Zn > Fe
(b) Mg < AI < Zn < Fe
(c) Mg > Zn > Fe > AI
(d) Fe > Mg > Al>Zn
Show Answer/Hide
84. निम्नलिखित में से कौन-सा अम्ल बिच्छू-बूटी (नेटल) की पत्तियों द्वारा स्रावित होता है, जिससे पीड़ादायक जलन होती है?
(a) मेथैनॉइक अम्ल
(b) सिट्रिक अम्ल
(c) टार्टरिक अम्ल
(d) ऐसीटिक अम्ल
Show Answer/Hide
85. निम्नलिखित में से कौन-सा/कौन-से कथन सही है/हैं ?
1. सभी क्षारक (बेस) क्षार (ऐल्कलाई) हैं ।
2. सभी क्षार जल में घुल जाते हैं ।
3. क्षार स्पर्श में साबुनी, स्वाद में कड़वे और संक्षारक प्रकृति के होते हैं।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) केवल
Show Answer/Hide
86. किसी रक्षक नली (शुष्कन नली) में निम्नलिखित में से कौन-सा द्रव्य मौजूद होता है, जिसका उपयोग HCL गैस बनाने में किया जाता है ?
(a) कैल्सियम क्लोराइड
(b) कैल्सियम ब्रोमाइड
(c) कैल्सियम आयोडाइड
(d) कैल्सियम फ्लुओराइड
Show Answer/Hide
87. उर्वरकों का उपयोग फसलों की अधिक पैदावार प्राप्त करने के लिए किया जाता है । तथापि, उर्वरकों में सभी पोषक तत्त्व सामान्यतः उपलब्ध नहीं होते हैं । निम्नलिखित में से कौन-सा पोषक तत्त्व सामान्यतः उर्वरकों में उपलब्ध नहीं होता है ?
(a) लौह
(b) पोटैशियम
(c) नाइट्रोजन
(d) फॉस्फोरस
Show Answer/Hide
88. रूपा और सचिन ने अपने विद्यालय के उद्यान में एक प्राणी देखा । रूपा ने इसे एक कीट कहा, जबकि सचिन ने इसकी पहचान केंचुआ के रूप में की । निम्नलिखित में से कौन-सा लक्षण पुष्टि करता है कि यह एक कीट है ?
(a) उक्त प्राणी के संधित पाद थे ।
(b) उक्त प्राणी का शरीर अत्यंत कम खंडों में विभाजित था।
(c) उक्त प्राणी का शरीर बेलनाकार था ।
(d) उक्त प्राणी का शरीर द्विपार्श्विक रूप से सममित था।
Show Answer/Hide
89. ऐसे प्राणी जो समुद्री हैं, द्विपार्श्विक रूप से सममित हैं, जिनमें एक प्रगुहा और एक पृष्ठरज्जु है, किंतु कशेरुक दंड की रचना नहीं करते हैं, उन्हें निम्नलिखित में से किस समूह के अंतर्गत रखा गया है ?
(a) कॉर्डेटा (रज्जुकी संघ)
(b) प्रोटोकॉर्डेटा
(c) कशेरुकी
(d) मैमेलिया
Show Answer/Hide
90. पादपों में अंतर्वेशी विभज्योतक कहाँ पाया जाता है ?
(a) पत्तियों अथवा पर्यों के आधार पर
(b) तनों अथवा जड़ों में
(c) तनों तथा पत्तियों के अग्र भाग में
(d) पुष्पवृत के आधार पर
Show Answer/Hide
91. निम्नलिखित में से किस राष्ट्र के परिसंघ को “अनश्वर राज्यों का अनश्वर संघ” के रूप में वर्णित किया जाता है ?
(a) भारत
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका
(c) कनाडा
(d) ऑस्ट्रेलिया
Show Answer/Hide
92. प्रसिद्ध निबंध ‘The End of History and the Last Man (दि एंड ऑफ हिस्टरि एण्ड दि लास्ट मैन)’ का लेखक निम्नलिखित में से कौन है ?
(a) फ्रांसिस फुकुयामा
(b) डेनियल बेल
(c) अब्राहम लिंकन
(d) एंथोनी गिडेंस
Show Answer/Hide
93. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है ?
(a) इलाहाबाद उच्च न्यायालय का एक न्यायपीठ (बेंच) लखनऊ में है।
(b) मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय का एक न्यायपीठ ग्वालियर में है।
(c) राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर में स्थित है।
(d) गुवाहाटी उच्च न्यायालय का कोई न्यायपीठ नहीं है।
Show Answer/Hide
94. संसद सदस्यों की निरर्हता के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी एक शर्त नहीं है ?
(a) किसी विदेशी राज्य की नागरिकता स्वेच्छा से अर्जित करना
(b) राष्ट्रीय महिला आयोग का अध्यक्ष पद धारण करना
(c) सदस्य सदन में पूर्व अनुमति के बिना मतदान से प्रविरत रहता है
(d) सदस्य राष्ट्रीय कोयला विकास निगम लिमिटेड के निदेशक मंडल का अध्यक्ष पद धारण करता है
Show Answer/Hide
95. निम्नलिखित में से किसने राज्य की नीति के निदेशक तत्त्व को ‘सामाजिक अपवर्जन के लक्ष्यों को आगे बढ़ाने’ के उद्देश्य के रूप में माना ?
(a) बी.एन. राऊ
(b) ग्रैनविले ऑस्टिन
(c) के.सी. व्हेअर
(d) रजनी कोठारी
Show Answer/Hide
96. D बेंगलुरु से नई दिल्ली की अपनी रेल यात्रा लघुतम मार्ग से करती है । उक्त यात्रा के दौरान वह निम्नलिखित में से किस नदी को पार नहीं करेगी?
(a) नर्मदा
(b) यमुना
(c) गोदावरी
(d) कृष्णा
Show Answer/Hide
97. निम्नलिखित विशेषताओं के आधार पर राज्य की पहचान कीजिए:
1. कर्क-रेखा इस राज्य से होकर गुज़रती है ।
2. इस राज्य का उत्तर-दक्षिण में विस्तार अधिक है।
3. इस राज्य की बांग्लादेश और म्यांमार के साथ अंतर्राष्ट्रीय सीमा है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) त्रिपुरा
(b) मिज़ोरम
(c) नागालैंड
(d) मणिपुर
Show Answer/Hide
98. M एक ऐसे संघ राज्य-क्षेत्र का भ्रमण करना चाहता है, जो 34°N और 77° E पर स्थित है । उसने निम्नलिखित में से किस संघ राज्य-क्षेत्र में जाने की योजना बनाई होगी?
(a) अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह
(b) लक्षद्वीप
(c) पुडुचेरी
(d) लद्दाख
Show Answer/Hide
99. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत की किशोर जनसंख्या (आयु वर्ग 10 से 19 वर्ष) के संबंध में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. किशोर जनसंख्या में देश की आधी जनसंख्या सम्मिलित है।
2. यह वर्ग उच्च सामर्थ्य वाली युवा जनसंख्या मानी जाती है।
3. इस वर्ग में स्त्रियों की संख्या पुरुषों से अधिक है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/कौन-से सही है/हैं ?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) केवल 1 और 2
(d) केवल 2 और 3
Show Answer/Hide
100. एक परिचर्चा में, अरुणाचल प्रदेश से M, असम से J, मेघालय से N और नागालैंड से s यह दावा करते हैं कि 2011 की जनगणना के अनुसार उनके राज्य में जनसंख्या घनत्व सर्वाधिक है । सही दावा करने वाले व्यक्ति की पहचान कीजिए।
(a) M
(b) J
(c) N
(d) S
Show Answer/Hide