UPSC CDS 2 EXAM 2022 Answer Key

UPSC CDS 2 Exam – 04 Sep 2022 (General Knowledge) (Answer Key)

/

81. कभी-कभी समाचारों में उल्लेख किए जाने वाले पद ‘तापीय उच्च तुंगता क्षेत्र रक्षा (थर्मल हाई ऐल्टिट्युड एरिया डिफेंस)’ किससे संबंधित है ?
(a) प्रक्षेपास्त्ररोधी प्रणाली
(b) वायु-प्रक्षेपित क्रूज़ प्रक्षेपास्त्र
(c) वायुयान मार्गनिर्देशन प्रणाली
(d) भू-वायु निर्देशित हथियार

Show Answer/Hide

Answer – (A)

82. ब्रह्मोस (BrahMos) प्रक्षेपास्त्र के संदर्भ में निम्नलिखित . कथनों पर विचार कीजिए : –
1. इसकी उड़ान रेंज 290 km तक की है ।
2. यह 2.8 मैक की गति प्राप्त करने में समर्थ है।
3. इसकी परिभ्रमण तुंगता (क्रूजिंग ऐल्टिट्युड) 30 km तक हो सकती है।
उपर्युक्त में से कौन-सा/कौन-से कथन सही है/हैं?

(a) 1 और 2
(b) केवल 2
(c) 1 और 3
(d) केवल 3

Show Answer/Hide

Answer – (A)

83. भारत के राष्ट्रपति द्वारा जिन श्रेणियों के अंतर्गत संसद सदस्यों को नामित किया जाता है, उनमें निम्नलिखित में से कौन-सी श्रेणी नहीं है?
(a) साहित्य
(b) विज्ञान
(c) कला
(d) राज्य सेवा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

84. भारत अब भी युवा राष्ट्र है क्योंकि भारत की जनसंख्या की माध्यक आयु (मीडियन एज) है
(a) 25 वर्ष से कम
(b) 25 से 30 वर्ष के बीच
(c) 30 से 35 वर्ष के बीच
(d) 35 से 40 वर्ष के बीच

Show Answer/Hide

Answer – (B)

85. ब्लू हेलमेट्स क्या है ?
(a) संयुक्त राष्ट्र शांतिरक्षक (यूनाइटेड नेशन्स पीसकीपर्स)
(b) हिंसक गैर-राज्य अभिकर्ता (वायलेंट नॉन-स्टेट एक्टर्स)
(c) नागरिक समाज संगठन (सिविल सोसाइटी ऑर्गेनाइज़ेशन्स)
(d) पर्यावरणीय संगठन (एनवायरनमेंटल ऑर्गेनाइज़ेशन्स)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

86. निम्नलिखित में से कौन-सी, पूँजीवादी अर्थव्यवस्था से संबद्ध मुख्य विशेषताओं में शामिल नहीं है?
(a) इसमें सामान्यीकृत पण्य उत्पादन होता है – इसका बाज़ार मूल्य होता है ।
(b) उत्पादक संपत्ति प्रधान रूप से निजी हाथों में होती।
(c) बाज़ार सिद्धांतों के अनुसार उपयोगिता काल व्यवस्थित किया जाता है।
(d) आर्थिक संगठन, संसाधन आबंटन की कल्पित . तर्कसंगत प्रक्रिया वाली योजना पर आधारित होता

Show Answer/Hide

Answer – (D)

87. निम्नलिखित में से कौन-सा, द्विसदनी-पद्धति की शक्ति (स्ट्रेंथ) या मुख्य लाभ नहीं है ?
(a) दूसरा सदन (चेंबर), पहले सदन (चेंबर) को नियंत्रित करता है और बहुसंख्यक शासन का निवारण करता है।
(b) यह कार्यपालिका की शक्तियों को नियंत्रित करता है।
(c) दूसरा सदन (चेंबर) सांविधानिक संरक्षक के रूप में कार्य कर सकता है।
(d) यह प्रायः लोकतांत्रिक शासन पर नियंत्रण रखने का कार्य करता है, विशेष रूप से जब उनके सदस्य। अनिर्वाचित अथवा परोक्ष रूप से निर्वाचित हों।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

88. भारतीय दिवाला और शोधन-अक्षमता बोर्ड (IBBI) किस वर्ष में स्थापित किया गया था ?
(a) 2014
(b) 2015
(c) 2016
(d) 2017

Show Answer/Hide

Answer – (C)

89. भूकंप के संबंध में ‘उद्गम केंद्र (फोकस)’ के लिए प्रयुक्त अन्य पद निम्नलिखित में से कौन-सा है ?
(a) अवकेंद्र
(b) अधिकेंद्र
(c) समकेंद्र
(d) मुख्य बिंदु

Show Answer/Hide

Answer – (A)

90. निम्नलिखित में से कौन-सा, अंदमान और निकोबार द्वीपसमूह का पर्वत शिखर नहीं है?
(a) सैडल पीक
(b) माउंट थुलियर
(c) ल्होत्से पीक
(d) माउंट डियावोलो

Show Answer/Hide

Answer – (C)

91. सूची I और सूची II को सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :

सूची I (मेघ रूप) सूची II (विशेषता) 
A. पक्षाभ  1. तूफानी मेघ 
B. कपासी  2. घना कोहरा, “कम ऊँचाई”
C. वर्षास्तरी  3. साफ मौसम मेघ 
D. स्तरी  4. पूर्णतः हिम-कण युक्त

कूट :
.  A B C D
(a) 2 1 3 4
(b) 2 3 1 4
(c) 4 3 1 2
(d) 4 1 3 2

Show Answer/Hide

Answer – (B)

92. निम्नलिखित में से किस ग्रह के ज्ञात उपग्रहों की संख्या सर्वाधिक है ?
(a) मंगल
(b) नेप्च्यू
(c) बृहस्पति
(d) शनि

Show Answer/Hide

Answer – (D)

93. हर्षवर्धन की मृत्यु के बाद निम्नलिखित में से किसने कान्यकुब्ज में सत्ता हड़प ली थी ?
(a) आदित्यसेना
(b) अरुणाश्व
(c) शशांक
(d) ललितादित्य

Show Answer/Hide

Answer – (B)

94. प्रह्लाद और उनके पिता हिरण्यकश्यप की गाथा का सर्वप्रथम उल्लेख किसमें मिलता है ?
(a) भागवत पुराण
(b) विष्णु पुराण
(c) वामन पुराण
(d) अग्नि पुराण

Show Answer/Hide

Answer – (B)

95. स्मृति साहित्य के अनुसार स्वामित्व के मामले में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है ?
(a) पैतृक संपदा का बँटवारा पुत्रों के मध्य समान रूप से करना होता था।
(b) स्त्रियों को उन उपहारों को रखने की अनुमति थी, जो उन्हें उनके विवाह के अवसर पर प्राप्त होते थे ।
(c) स्त्रियों को उनके विवाह के अवसर पर दिए जाने वाले उपहारों को स्त्रीधन के नाम से जाना जाता था।
(d) पति की अनुमति के बिना स्त्रीधन उनकी संतानों को उत्तराधिकार में नहीं मिलता था ।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

96. निम्नलिखित में से कौन वह महिला श्रमिक नेता नहीं है, जिन्होंने 1920 के दशक में हड़तालों में श्रमिकों को संगठित किया था ?
(a) सरला देवी चौधुरानी
(b) उषाबाई डांगे
(c) प्रभावती देवी
(d) अनसूया बहन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

97. निम्नलिखित में से किस देश में 1950 के दशक में ‘सामाजिक बाज़ार अर्थव्यवस्था (सोशल मार्केट इकोनॉमी)’ का विचार सामने आयां ?
(a) जर्मनी
(b) फ्रांस
(c) संयुक्त राज्य अमेरिका
(d) युनाइटेड किंगडम

Show Answer/Hide

Answer – (A)

98. निम्नलिखित में से किस भारतीय विचारक ने अकाल के प्रभावों के प्रतिकार के लिए काम के बदले भोजन कार्यक्रम की बात सबसे पहले कही थी ?
(a) कौटिल्य
(b) आर्यभट्ट
(c) चंद्रगोमिन
(d) प्रभाकर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

99. रामसर कन्वेंशन’ निम्नलिखित में से किस क्षेत्र से संबंधित है ?
(a) आर्द्रभूमि परिरक्षण
(b) वनरोपण को बढ़ावा देना
(c) जलवायु परिवर्तन पर कार्य-योजना
(d) मरुस्थलीकरण को रोकना

Show Answer/Hide

Answer – (A)

100. निम्नलिखित में से किस रिपोर्ट में धारणीय विकास को ऐसे विकास के रूप में परिभाषित किया गया है, जो आने वाली पीढ़ियों की अपनी आवश्यकताएँ पूरा करने की क्षमता से समझौता किए बिना वर्तमान पीढ़ी की आवश्यकताओं को पूरा करता है ?
(a) ब्रटलैंड.रिपोर्ट
(b) संयुक्त राष्ट्र मानव विकास रिपोर्ट (यूनाइटेड नेशन्स ह्यूमन डिवेलपमेंट रिपोर्ट)
(c) रियो पृथ्वी शिखर सम्मेलन की कार्य सूची-21 (रियो अर्थ समिट का एजेंडा-21)
(d) ओ.ई.सी.डी. पॉलिसी ब्रीफ (2006)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!