UPSC CDS 2 EXAM 2022 Answer Key

UPSC CDS 2 Exam – 04 Sep 2022 (General Knowledge) (Answer Key)

/

61. भारत में सबसे पहली और सबसे पुरानी सरकारी | स्वामित्व वाली कोयला खनन कंपनी निम्नलिखित में से कौन-सी है?
(a) नेवेली लिग्नाइट कॉरपोरेशन
(b) सिंगरेनी कोलियरीज़ कंपनी लिमिटेड
(c) कोल इंडिया लिमिटेड
(d) महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड

Show Answer/Hide

Answer – (C)

62. निम्नलिखित में से मणिपुर में बराक नदी की सहायक नदी कौन-सी है?
(a) ढलेश्वरी
(b) सुबनसिरी
(c) धनसिरी
(d) मानस

Show Answer/Hide

Answer – (A)

63. यदि आप बीकानेर से कोणार्क की ओर सबसे कम दरी वाले सड़क मार्ग से यात्रा करते हैं तो आपको रास्ते में किस प्रकार की वनस्पति मिलेगी
(a) उष्णकटिबंधीय कंटीली, मरुस्थली, आर्द्र पर्णपाती, मैंग्रोव
(b) मरुस्थली, उष्णकटिबंधीय कंटीली, आर्द्र पर्णपाती मैंग्रोव
(c) आर्द्र पर्णपाती, उष्णकटिबंधीय कंटीली, मैंग्रोव, मरुस्थली
(d) मरुस्थली, उष्णकटिबंधीय कंटीली, मैंग्रोव, आर्द्र पर्णपाती

Show Answer/Hide

Answer – (B)

64. करेवाओं के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. ये अत्यंत-नूतन कल्प के सरोवरी निक्षेप हैं।
2. ये पीर पंजाल की निचली ढलान के साथ-साथ पाए जाते हैं।
3. केसर, बादाम और अखरोट की कृषि के लिए, करेवा सुविख्यात हैं।
उपर्युक्त कथनों में से कितने सही हैं ?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

65. भारत के एक राज्य के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. अपनी शैलों और खनिजों की विविधता के लिए यह विश्वभर में विख्यात है।
2. यहाँ क्रिसोटाइल ऐस्बेस्टॉस का देश में सबसे बड़ा निक्षेप है।
3. इस राज्य में नीलम संजीव रेड्डी सागर हाइडल प्रोजेक्ट स्थित है।
निम्नलिखित में से इस राज्य को पहचानिए :
(a) झारखंड
(b) राजस्थान
(c) आंध्र प्रदेश
(d) छत्तीसगढ़

Show Answer/Hide

Answer – (C)

66. 2020-21 के दौरान, जब भारत कोविड-19 के प्रतिकल प्रभावों से गुज़र रहा था, तब निम्नलिखित में से। किस सेक्टर में सकारात्मक वृद्धि देखी गई ?
(a) खनन और आखनन (क्वॉरीइंग)
(b) बिजली, गैस, जल-आपूर्ति और अन्य उपयोगी सेवाएँ
(c) वित्तीय, स्थावर संपदा और व्यावसायिक सेवाएँ
(d) लोक प्रशासन, रक्षा और अन्य सेवाएँ

Show Answer/Hide

Answer – (B)

67. किसी सूक्ष्म-वित्त कंपनी से उधार लेने वाले किसी उधारकर्ता के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) उधारकर्ता की वार्षिक आय एक सीमा से अधिक नहीं होनी चाहिए।
(b) उधारकर्ता को एक सीमा से अधिक ऋण राशि नहीं मांगनी चाहिए ।
(c) उधारकर्ता को संपार्श्विक जमानत प्रस्तुत करने से मना नहीं करना चाहिए ।
(d) उधारकर्ता को किसी भी प्रस्तावित ब्याज दर का भुगतान करने से मना नहीं करना चाहिए ।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

68. गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFCs) के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है ?
(a) NBFCs माँग जमा स्वीकार नहीं कर सकती हैं।
(b) NBFCs ऋण नहीं दे सकती हैं।
(c) NBFCs अपने नाम पर आहरित चेक जारी नहीं कर सकती हैं।
(d) NBFCs निक्षेप बीमा और प्रत्यय गारंटी निगम की निक्षेप बीमा सुविधा प्रस्तावित नहीं कर सकती हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

69. उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (DPIIT) ने औद्योगिक उत्पादन सूचकांक में लगभग 40-27 प्रतिशत संयुक्त भार वाले आठ प्रमुख (कोर) उद्योगों के आधार वर्ष सूचकांक में संशोधन किया है । आठ प्रमुख उद्योगों में निम्नलिखित में से कौन-सा शामिल नहीं है ?
(a) कोयला
(b) रिफाइनरी उत्पाद
(c) रबड़ उत्पाद
(d) सीमेंट

Show Answer/Hide

Answer – (C)

70. सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSMEs) के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. MSMEs में भारतीय अर्थव्यवस्था का एक गतिशील सेक्टर शामिल है, जो रोजगार के व्यापक अवसर प्रदान करता है।
2. MSMEs में अल्प पूँजी लागत की आवश्यकता होती है और ये पिछड़े क्षेत्रों के औद्योगिकीकरण में सहायता करते हैं।
3. MSMEs का सामाजिक-आर्थिक विकास में बहुत बड़ा योगदान है।
उपर्युक्त कथनों में से कितने सही हैं ?
(a) कोई नहीं
(b) 1
(c) 2
(d) 3

Show Answer/Hide

Answer – (C)

71. बिच्छू-बूटी की पत्तियों के दंशन रोम, मानव शरीर में तरल अंत:क्षेपित (इंजेक्ट) करते हैं, जिससे जलन-पीड़ा होती है। यह तरल क्या है ?
(a) मैथेनॉइक अम्ल
(b) टार्टरिक अम्ल
(c) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(d) सल्फ्यूरिक अम्ल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

72. जब लोग खाद्य के अपाचन से पीड़ित होते हैं तो मिल्क ऑफ मैग्नीशिया का प्रयोग किया जाता है । यह क्या है ?
(a) प्रबल क्षारक
(b) मृदु क्षारक
(c) प्रबल अम्ल
(d) मृदु अम्ल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

73. निम्नलिखित में से कौन-सा धातु-युग्म ऊष्मा का बहुत अच्छा चालक है?
(a) रजत और ताम्र
(b) रजत और सीसा
(c) ताम्र और पारा
(d) सीसा और पारा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

74. विद्यालय की घंटियाँ धातु से निर्मित होती हैं, क्योंकि धातु होती हैं
(a) आघातवर्ध्य
(b) ध्वानिक
(c) तन्य
(d) द्युतिमयः

Show Answer/Hide

Answer – (B)

75. टिंक्चर ऑफ आयोडीन के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. यह पूतिरोधी (ऐंटिसेप्टिक) विलयन है ।
2. आयोडीन को ऐल्कोहॉल-जल मिश्रण में रखा जाता है ।
3. आयोडीन की सांद्रता अत्यंत निम्न होती है।
उपर्युक्त कथनों में से कितने सही हैं ? –
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

76. Cl किसका समइलेक्ट्रॉनी नहीं है ?
(a) K+
(b) Mg2+
(c) S2-
(d) P3-

Show Answer/Hide

Answer – (B)

77. वनस्पति कोशिकाओं में
(a) केंद्रक को झिल्ली की आवश्यकता नहीं होती है, लेकिन हरितलवक (क्लोरोप्लास्ट) चारों ओर से उनकी अपनी झिल्ली से घिरे होते हैं
(b) केंद्रक और हरितलवक पृथक् रूप से अपनी-अपनी झिल्ली से घिरे होते हैं ।
(c) केंद्रक चारों ओर से झिल्ली से घिरा होता है लेकिन हरितलवक को झिल्ली की आवश्यकता नहीं होती है।
(d) केंद्रक और हरितलवक दोनों किसी झिल्ली से घिरे नहीं होते हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

78. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन स्टार्च और ग्लाइकोजन के बारे में सही है ?
(a) स्टार्च और ग्लाइकोजन – दोनों वनस्पति कोशिकाओं में पाए जाते हैं।
(b) स्टार्च और ग्लाइकोजन – दोनों प्राणि कोशिकाओं में पाए जाते हैं।
(c) स्टार्च वनस्पति कोशिकाओं में विद्यमान होता है और ग्लाइकोजन प्राणि कोशिकाओं में विद्यमान होता है।
(d) स्टार्च और ग्लाइकोजन – दोनों वनस्पति कोशिकाओं के साथ-साथ प्राणि कोशिकाओं में भी विद्यमान होते हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

79. प्रकाश-संश्लेषण की प्रक्रिया के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है ?
(a) प्रकाश ऊर्जा सीधे गतिज ऊर्जा में रूपांतरित होती है, जिससे कार्बन डाइऑक्साइड का ऑक्सीकरण होता है।
(b) प्रकाश ऊर्जा सीधे रासायनिक ऊर्जा में रूपांतरित होती है, जिससे जल का अपचयन होता है।
(c) पर्णहरित (क्लोरोफिल), प्रकाश की रासायनिक ऊर्जा को अवशोषित करता है, जिससे कार्बन डाइऑक्साइड का ऑक्सीकरण होता है।
(d) पर्णहरित, प्रकाश ऊर्जा को अवशोषित करता है, जिससे जल अणुओं का विभाजन होता है एवं कार्बन डाइऑक्साइड का अपचयन कारित होता है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

80. पारिगर्भिक (क्वाशिओरकोर) कुपोषण का एक प्रकार है जो किसकी कमी के कारण होता है ?
(a) खनिज
(b) विटामिन
(c) वसा
(d) प्रोटीन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!