UPSC CAPF (AC) 2019 Question Paper 1

UPSC CAPF AC (Assistant Commandants) 2019 Question Paper 1 (Answer Key)

Click Here To Read This Paper in English

121. “मितव्ययिता विरोधाभास” (पेरडाक्स ऑफ थ्रिफ्ट) की अवधारणा को किसने बनाया ?
(a) एडम स्मिथ
(b) अल्फ्रेड मार्शल
(c) जॉन मेनार्ड कीन्स
(d) पॉल ए. सैम्युलसन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

122. निम्नलिखित में से कौन से वन अधिनियम ने भारत के वनों को आरक्षित, संरक्षित और ग्रामीण वनों में विभाजित किया ?
(a) वन अधिनियम 1864
(b) वन अधिनियम 1865
(c) वन अधिनियम 1866
(d) वन अधिनियम 1878

Show Answer/Hide

Answer – (D)

123. निम्नलिखित घटनाओं पर विचार कीजिए :
1. रामकृष्ण मिशन की स्थापना
2. आर्य समाज की स्थापना
3. ब्रह्म समाज की स्थापना
4. परमहंस मंडली की स्थापना
उपर्युक्त का सही कालानुक्रमिक क्रम निम्नलिखित में से कौन सा है ?
(a) 1, 2, 3, 4
(b) 2, 3, 4, 1
(c) 3, 4, 1, 2
(d) 3, 4, 2, 1

Show Answer/Hide

Answer – (D)

124. सन 1905 के स्वदेशी आंदोलन के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन से कथन सही हैं ?
1. बंगाल में व्यापक प्रदर्शन आयोजित किए गए
2. कलकत्ता में हड़ताल की गई
3. आंदोलन की शुरूआत नरमपंथियों द्वारा की गई थी, किंतु बाद के चरणों में क्रांतिकारी राष्ट्रवादियों ने इसे अपने हाथों में ले लिया
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) 1, 2 और 3
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) केवल 1 और 3

Show Answer/Hide

Answer – (*)

125. संत भाषा क्या है ?
(a) निर्गुण रहस्यवादियों की भाषा
(b) उलटबांसी रहस्यवादियों की भाषा
(c) निराकार रहस्यवादियों की भाषा
(d) सगुण रहस्यवादियों की भाषा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Read Also :

Read Related Posts

 

 

9 Comments

  1. Jab do anko wali Kisi sankhya ke ankon ko aapas Mein Badal Diya Jata Hai To sankhya ka man 27 badh jata hai aisi do sankhya wali sankhya ka Yog kya hoga

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!