UPSC CAPF (AC) 2019 Question Paper 1

UPSC CAPF AC (Assistant Commandants) 2019 Question Paper 1 (Answer Key)

Click Here To Read This Paper in English

101. यदि पृथ्वी का निरक्षीय समतल इसके कक्ष (परिक्रमा-पथ) की ओर झुका हुआ नहीं हो, तो
(a) वर्ष की अवधि अधिक लम्बी होगी
(b) ग्रीष्म ऋतु और अधिक गर्म होगी
(c) ऋतुओं में कोई बदलाव नहीं होगा
(d) शीत ऋतु काल और अधिक लम्बा होगा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

102. निम्नलिखित में से कौन सा, एक दीप्त वस्तु नहीं है ?
(a) सूर्य
(b) वैद्युत लैम्प
(c) मोमबत्ती
(d) चन्द्रमा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

103. जब किसी प्रिज्म पर श्वेत प्रकाश के एक किरण पुंज को आपतित होने दिया जाता है, तब निर्गत होने वाले किस प्रकाश के लिए अधिकतम विचलन होता है ?
(a) लाल प्रकाश
(b) बैंगनी प्रकाश
(c) पीला प्रकाश
(d) नीला प्रकाश

Show Answer/Hide

Answer – (B)

104. निम्नलिखित में से कौन सी एक परिघटना ध्वनि तरंगों द्वारा प्रदर्शित नहीं की जा सकती
(a) परावर्तन
(b) अपवर्तन
(c) व्यतिकरण
(d) ध्रुवण

Show Answer/Hide

Answer – (D)

105. कागज वर्णलेखन (पेपर क्रोमैटोग्राफी) में निहित सिद्धांत है
(a) अवशोषण
(b) विभाजन
(c) विलेयता
(d) वाष्पशीलता

Show Answer/Hide

Answer – (B)

106. भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य में, घने सदापर्णी वन आच्छादन के अंतर्गत विशालतम क्षेत्रफल है ?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) कर्नाटक
(d) उत्तराखंड

Show Answer/Hide

Answer – (B)

107. जापान द्वीपसमूह का सबसे बड़ा द्वीप निम्नलिखित में से कौन सा है ?
(a) होन्शू
(b) होक्काइडो
(c) शिकोकू
(d) क्यूशू

Show Answer/Hide

Answer – (A)

108. निम्नलिखित में से कौन सा अक्षांश अधिकतम भारतीय राज्यों से हो कर गुजरता है ?
(a) 20°N अक्षांश
(b) 22° N अक्षांश
(c) 24°N अक्षांश
(d) 26°N अक्षांश

Show Answer/Hide

Answer – (B)

109. उत्तर से दक्षिण की ओर हिमालयी पर्वत श्रेणियों (रंज) का सही अनुक्रम निम्नलिखित में से कौन सा है ?
(a) काराकोरम, लद्दाख, जास्कर, पीर पंजाल, शिवालिक
(b) लद्दाख, जास्कर, पीर पंजाल, काराकोरम, शिवालिक
(c) पीर पंजाल, जास्कर, काराकोरम, लद्दाख, शिवालिक
(d) शिवालिक, जास्कर, पीर पंजाल, लद्दाख, काराकोरम

Show Answer/Hide

Answer – (A)

110. सोनोरान है
(a) उत्तरी अमेरिका का एक मरूस्थल क्षेत्र
(b) फ्रांस की एक मौसमी पवन
(c) भूमध्यसागरीय क्षेत्र की एक नगदी फसल
(d) दक्षिण अफ्रीका में एक जनजाति

Show Answer/Hide

Answer – (A)

111. निम्नलिखित में से कौन सा जीव सीलेन्टरेटा (नाइडेरिया) से सम्बन्धित है ?
(a) प्लैनेरिया और यकृत पर्णाभ
(b) समुद्री जलसाही और समुद्री ककड़ी
(c) हाइड्रा और समुद्री एनिमोन
(d) युप्लेक्टेला और साइकॉन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

112. किसी पादप के प्ररोह का प्रकाश की ओर झुक जाना किस से संबंधित है ?
(a) प्रकाशानुकुंचन
(b) धनात्मक प्रकाशानुवर्तन
(c) ऋणात्मक प्रकाशानुवर्तन
(d) दीप्तिकालिता

Show Answer/Hide

Answer – (B)

113. पादप जड़ों की बाह्यत्वचा कोशिकायें अपनी अवशोषण सतह को किससे बढ़ाती हैं ?
(a) शल्क
(b) मूल रोम
(c) अंतश्चर्म
(d) रन्ध्र

Show Answer/Hide

Answer – (B)

114. एक दाब-विद्युत पदार्थ के रूप में क्वार्ट्ज़ . (स्फटिक) व्यापक रूप से प्रयुक्त किया जाता इस में क्या होता है ?
(a) Hg
(b) Si
(c) Ti
(d) Sn

Show Answer/Hide

Answer – (B)

115. जल मृदुकरण के लिए निम्नलिखित में से क्या प्रयुक्त किया जाता है ?
(a) Mg(HCO3)2
(b) Na3PO4
(c) Na6P6O18
(d) Na2HPO4

Show Answer/Hide

Answer – (B)

116. यदि एक ऋणायन X के सोडियम लवण का सूत्र Na2X है, तो इसके एल्यूमीनियम लवण का सूत्र क्या होगा ?
(a) AIX
(b) AIX3
(c) Al2X3
(d) Al3X2

Show Answer/Hide

Answer – (C)

117. एक बिना करों (टैक्स) वाली बंद अर्थव्यवस्था में, यदि सीमांत उपभोग प्रवृत्ति सदैव 0.90 है, तो गुणक का मान (मूल्य) क्या होगा ?
(a) 10.00
(b) 1.00
(c) 0.90
(d) 0.10

Show Answer/Hide

Answer – (B)

118. सरल केंजियन सिद्धांत (कीन्स का सिद्धांत) के अनुसार, आय के विरुद्ध समग्र उपभोग वक्र की प्रवणता होती है।
(a) धनात्मक
(b) ऋणात्मक
(c) शून्य
(d) अनन्त

Show Answer/Hide

Answer – (*)

119. निम्नलिखित में से कौन सा, एक उच्चतम कीमत (प्राइस सीलिंग) का उदाहरण है ?
(a) भारत में हवाई कम्पनियों द्वारा प्रभारित किराये
(b) बिस्कुट के पैकेट पर छपी कीमत
(c) गन्ना उत्पादकों के लिये न्यूनतम समर्थन मूल्य
(d) राज्य सरकारों द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

120. एक अर्थव्यवस्था जो अपने उत्पादन संभावना सीमांत (सीमावक्र) पर है, के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है ?
(a) किसी दूसरी वस्तु का उत्पादन बढ़ाने के लिये अर्थव्यवस्था को एक वस्तु के कुछ उत्पादन को त्यागना पड़ेगा (कम करना पड़ेगा)
(b) वस्तु एवं सेवाओं के उत्पादन में, अर्थव्यवस्था के लिए कोई सीमा अथवा प्रतिबंध नहीं है
(c) अर्थव्यवस्था एक बिंदु तक किसी एक वस्तु का अधिक उत्पादन किसी दूसरी वस्तु के उत्पादन को घटाये बिना, कर सकती है
(d) इसका उत्पादन संभावना सीमावक्र एक उर्ध्वगामी प्रवणता वक्र है

Show Answer/Hide

Answer – (*)

9 Comments

  1. Jab do anko wali Kisi sankhya ke ankon ko aapas Mein Badal Diya Jata Hai To sankhya ka man 27 badh jata hai aisi do sankhya wali sankhya ka Yog kya hoga

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!