Click Here To Read This Paper in English
61. हीरे की चमक का कारण है
(a) प्रकाश का व्यतिकरण
(b) प्रकाश का विवर्तन
(c) प्रकाश का ध्रुवण
(d) प्रकाश का पूर्ण आंतरिक परावर्तन
Show Answer/Hide
62. गेहूँ की खेती के लिए निम्नलिखित में से कौन सी दशा/दशाएं अनिवार्य है/हैं ?
1. बढ़वार अवधि के दौरान अनुकूलतम तापमान लगभग 30°C है
2. लगभग 100 दिनों की तुषारहीन अवधि
3. हलकी चिकनी अथवा भारी दुमट मृदा
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उन चुनिए :
(a) 1, 2 और 3
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) केवल 1
Show Answer/Hide
63. ग्वादर बंदरगाह, किस देश में स्थित है ?
(a) पाकिस्तान
(b) ईरान
(c) भारत
(d) श्रीलंका
Show Answer/Hide
64. भारतीय प्रायद्वीप का उत्तर-पश्चिमी भाग ज्वालामुखीयता के एक विशाल केन्द्र में परिवर्तित हो गया था।
(a) क्रिटेशस कल्प के अन्त में
(b) क्रिटेशस कल्प के मध्य में
(c) क्रिटेशस कल्प के आरंभ में
(d) क्रिटेशस कल्प की संपूर्ण अवधि में
Show Answer/Hide
65. वह धनपूर्ण संख्या n क्या है जिसके लिए 39 +312 +315 +3n एक पूर्णसंख्या का एक पूर्ण घन (क्यूब) है ?
(a) 10
(b) 11
(c) 13
(d) 14
Show Answer/Hide
66. निम्नलिखित में से किसे वुड स्पिरिट (काष्ठ स्पिरिट) के रूप में जाना जाता है ?
(a) मेथेनॉल
(b) एथेनॉल
(c) फॉर्मेल्डिहाइड
(d) एसिटैल्डिहाइड
Show Answer/Hide
67. निम्नलिखित में से कौन सा एक, टिंडल प्रभाव को प्रदर्शित नहीं करेगा ?
(a) जल के साथ ताजा मिश्रित किया हुआ चॉक पावडर
(b) नींबू का रस
(c) जल के साथ मिश्रित दूध की कुछ बूंदें
(d) मंड (स्टार्च) विलयन
Show Answer/Hide
68. किसी गैस के द्रवण (द्रव बनने) के लिए सर्वाधिक अनुकूल अवस्था, निम्नलिखित में से कौन सी है ?
(a) निम्न दाब और उच्च तापमान
(b) निम्न दाब और निम्न तापमान
(c) उच्च दाब और उच्च तापमान
(d) उच्च दाब और निम्न तापमान
Show Answer/Hide
69. एल्युमिनियम, लोह, ताम्र और जस्ता किससे निष्कर्षित किये जाते हैं ?
(a) क्रमशः बाक्साइट, मैग्नेटाइट, मैलाकाइट और कैलेमाइन से
(b) क्रमशः मैग्नेटाइट, बाक्साइट, मैलाकाइट और कैलेमाइन से
(c) क्रमशः कैलेमाइन, मैलाकाइट, मैग्नेटाइट और बाक्साइट से
(d) क्रमशः मैलाकाइट, मैग्नेटाइट, बाक्साइट और कैलेमाइन से
Show Answer/Hide
70. निम्नलिखित में से किस में COOH समूह नहीं होता है ?
(a) सिट्रिक अम्ल
(b) लैक्टिक अम्ल
(c) टार्टरिक अम्ल
(d) ऐस्कॉर्बिक अम्ल
Show Answer/Hide
71. सोडा-अम्ल अग्निशामक में होता है
(a) सल्फ्यूरिक अम्ल और सोडियमहाइड्रोजन कार्बोनेट का विलयन
(b) नाइट्रिक अम्ल और सोडियमहाइड्रोजन कार्बोनेट का विलयन
(c) सल्फ्यूरिक अम्ल और सोडियम कार्बोनेट का विलयन
(d) सल्फ्यूरिक अम्ल और पोटैशियम कार्बोनेट का विलयन
Show Answer/Hide
72. निम्नलिखित में से कौन, काकोरी षडयंत्र केस (मुकदमा) से संबंधित नहीं था ?
(a) रामप्रसाद बिस्मिल
(b) राजेंद्र लाहिड़ी
(c) अशफाक उल्लाह खाँ
(d) सूर्य सेन
Show Answer/Hide
73. भगत सिंह के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही नहीं है/हैं ?
1. भगत सिंह समाजवादी विचारों से प्रभावित थे
2. वे हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन के सदस्य थे
3. अधिक से अधिक लोगों को मारने के उद्देश्य से भगत सिंह ने 1929 में केंद्रीय विधानसभा में बम फेंका
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) 1 और 3
(b) 2 और 3
(c) केवल 2
(d) केवल 3
Show Answer/Hide
74. ईश्वरचंद्र विद्यासागर के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही नहीं है/हैं ?
1. विद्यासागर के लेखन ने बंगाली भाषा के विकास में उल्लेखनीय मदद की
2. उन्हें कोलकाता के प्रेसीडेंसी कॉलेज से ‘विद्यासागर’ की उपाधि मिली
3. स्त्रियों की शिक्षा के प्रसार को लेकर उनमें बहुत उत्साह था
4. धर्मग्रंथ सम्मत समर्थन के बारे में विश्वस्त हुए बिना विद्यासागर ने विधवा विवाह का समर्थन किया
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) 2 और 4
(b) 1 और 2
(c) केवल 4
(d) 3
Show Answer/Hide
75. जलियाँवालाबाग हत्याकांड के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं ?
1. जलियाँवालाबाग में सेना ने निहत्थी भीड़ पर गोली चलाई
2. सेना जनरल डायर के कमान के अधीन थी
3. गोली चलाने से पहले सेना ने लोगों को किसी तरह की चेतावनी नहीं दी थी।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) 1, 2 और 3
(d) केवल 2 और 3
Show Answer/Hide
76. यदि एक वृत्त और एक वर्ग के परिमाप समान हैं, तब
(a) उनके क्षेत्रफल बराबर हैं
(b) वृत्त का क्षेत्रफल वर्ग के क्षेत्रफल से अधिक
(c) वर्ग का क्षेत्रफल वृत्त के क्षेत्रफल से अधिक
(d) वृत्त का क्षेत्रफल वर्ग के क्षेत्रफल का दो गुना है
Show Answer/Hide
77. मान लीजिए x2+y2 = 1;
u2+v2=1 और
xu+yv=0 है, तब
1. x2 + u2 =1
2. y2+v2 =1
3. xy+uv =0
उपर्युक्त में से कौन सा/से सही है/हैं ?
(a) केवल 3
(b) केवल 1 और 2
(c) 1, 2 और 3
(d) केवल 2 और 3
Show Answer/Hide
78. यदि वर्ष (लीप वर्ष को छोड़कर) का पहला दिन रविवार था, तब उस वर्ष का अन्तिम दिन कौन सा था ?
(a) सोमवार
(b) रविवार
(c) शनिवार
(d) इन में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
79. A सामने की ओर 10 मीटर और दाहिनी ओर 10 मीटर चलता है। तत्पश्चात् प्रत्येक बार अपनी बाँयीं ओर मुड़कर वह क्रमशः 5, 15 और 15 मीटर चलता है। अब वह अपने आरंभिक बिन्दु से कितना दूर है ?
(a) 55 मीटर
(b) 23 मीटर
(c) 5 मीटर
(d) इन में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
80. राज्य की नीति के निदेशक तत्व में, निम्नलिखित में से क्या दिया हुआ नहीं है ?
(a) काम पाने का, शिक्षा का और कतिपय मामलों में लोक सहायता पाने का अधिकार
(b) नागरिकों के लिए समान सिविल संहिता
(c) न्यायपालिका का कार्यपालिका से पृथक्करण
(d) स्थानीय स्वशासन के प्रबन्धन में कर्मकारों की भागीदारी
Show Answer/Hide
3RD KA D HAI SIR
thank you so much sir.
121 ka sir c hai
Sir, hamare 116/125 Right ans.hai
Jab do anko wali Kisi sankhya ke ankon ko aapas Mein Badal Diya Jata Hai To sankhya ka man 27 badh jata hai aisi do sankhya wali sankhya ka Yog kya hoga
Koi to de do solution
Sir isme to bs 20 que ke hi aadhe baaki ke kaise aayenge??
Click Number 2,3,4,5,6 and 7 Every Page have 20 Question.