Click Here To Read This Paper in English
41. इस प्रश्न में, चार शब्द दिये गये हैं, जिन में से तीन कुछ ढंग में सदृश हैं और चौथा भिन्न प्रकार का है। विषम शब्द को चुनिये।
(a) Friendship
(b) Intimacy
(c) Attachment
(d) Enmity
Show Answer/Hide
42. किसी संख्या का छठवाँ भाग 53 है। उस संख्या का 57% क्या होगा ?
(a) 136-74
(b) 149.46
(c) 181-26
(d) 197.16
Show Answer/Hide
43. यदि किसी भिन्न के अंश को 200% बढ़ा दिया जाता है और हर को 300% बढ़ा दिया जाता है, तो परिणामी भिन्न 9/17 है। मूल भिन्न क्या थी ?
(a) 10/17
(b) 11/17
(c) 12/17
(d) 13/17
Show Answer/Hide
44. बहुतंत्र की एक प्रमुख विशेषता, निम्नलिखित में से कौन सी नहीं है ?
(a) सरकार निर्वाचित पदधारियों के हाथों में होती है
(b) निर्वाचन में उम्मीदवार होने का अधिकार प्रतिबंधित (सीमित) होता है।
(c) व्यावहारिक तौर पर सभी वयस्कों को मतदान करने का अधिकार होता है
(d) इस में स्वतंत्र अभिव्यक्ति होती है और आलोचना करने तथा विरोध करने का अधिकार होता है
Show Answer/Hide
45. धन-विधेयक की परिभाषा में निम्नलिखित में से कौन सा नहीं आता है ?
(a) भारत सरकार द्वारा दायित्व लिये गए किसी वित्तीय भार के सम्बन्ध में कानून में संशोधन
(b) भारत की संचित निधि में धन की अदायगी (भुगतान)
(c) अनुच्छेद 117 की अपेक्षाओं के अनुसार कोई वित्तीय विधेयक
(d) भारत की संचित निधि से धन का विनियोजन कोई
Show Answer/Hide
46. “ऐसे उदात्त विचारों की कदर करना और अनुसरण करना जिन से स्वतंत्रता का हमारा राष्ट्रीय संघर्ष प्रेरित हुआ”, भारत के संविधान के निम्नलिखित में से किस अंश का उपबंध है ?
(a) राज्य की नीति के निदेशक तत्व
(b) मूल कर्तव्य
(c) मूल अधिकार
(d) उद्देशिका
Show Answer/Hide
47. निम्नलिखित में से कौन सी सत्ता (अधिकारिकी) “लोक अदालतों” का आयोजन नहीं कर सकती ?
(a) पंचायत समितियां
(b) तालुक विधिक सेवा समिति
(c) जिला प्राधिकारी
(d) उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति
Show Answer/Hide
48. “पर्यावरण अतिवादियों” (इकोरैडिकल्स) के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं ?
1. इनका विश्वास है कि पृथ्वी पर मानव समाज पृथ्वी की वहन करने की क्षमता की सीमाओं के समीप तक खतरनाक रूप से बढ़ रहे हैं
2. ये सख्त जनसंख्या नियंत्रण की मांग करते है
3. ये कम उपभोग उन्मुख और कम अपशिष्ट उत्पादक जीवनशैली पर बल देते हैं
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये :
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1, 2 और 3
(d) केवल 2 और 3
Show Answer/Hide
49. प्रार्थना समाज के बारे में निम्नलिखित में से कौन से कथन सही हैं ?
1. इसका उद्देश्य हिंदू समाज में सुधार करना
2. यह महाराष्ट्र में आधारित था
3. इसका विश्वास एकेश्वरवाद में था
4. इसने ब्रह्म समाज को बहुत प्रभावित किया था
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये :
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) 1, 2 और 3
(d) 1 और 4
Show Answer/Hide
50. आरंभिक राष्ट्रवादियों ने 1892 के काउंसिल एक्ट (अधिनियम) का विरोध क्यों किया था ?
(a) शाही विधान परिषद के सदस्यों की संख्या बढ़ा दी गई थी
(b) प्रांतीय परिषदों के सदस्यों की संख्या बढ़ा दी गई थी
(c) परिषदों को वार्षिक बजट पर चर्चा करने का अधिकार दे दिया गया था।
(d) इस एक्ट ने सार्वजनिक कोषों पर भारतीयों को नियंत्रण नहीं दिया था
Show Answer/Hide
51. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वोटर वेरिफाएबल पेपर आडिट ट्रेल (VVPAT) प्रणाली का प्रयोग पहली बार कहाँ किया गया था ?
(a) उत्तरी परावुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र, केरल
(b) नोक्सेन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र, नागालैंड
(c) मापुसा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र, गोवा
(d) नाम्बोल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र, मणिपुर
Show Answer/Hide
52. स्टेट ऑफ वर्ल्ड पोपुलेशन-2019 (विश्व जनसंख्या की अवस्था-2019) पर संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (UNFPA) द्वारा प्रकाशित वार्षिक रिपोर्ट की विषय-वस्तु का नाम क्या है ?
(a) वर्ड्स अपार्ट : रिप्रोडक्टिव हेल्थ एंड राइट्स इन एन एज ऑफ इनइक्वेलिटी
(b) द पॉवर ऑफ चॉइस : रिप्रोडक्टिव राइट्स एंड द डेमोग्राफिक ट्रांसिशन
(c) अनफिनिशड बिजनेस – द पर्सट ऑफ राइट्स एंड चॉइसेस फॉर ऑल
(d) हाऊ आवर फ्यूचर डिपेन्ड्स ऑन ए गर्ल एट दिस डिसाइसिव एज
Show Answer/Hide
53. वर्ष 2018 के लिए निम्नलिखित में से किसे सरस्वती सम्मान से पुरस्कृत किया गया ?
(a) के. शिवा रेड्डी
(b) महाबलेश्वर सैल
(c) पदमा सचदेव
(d) सितांशु यशश्चंद्र
Show Answer/Hide
54. कंधमाल हल्दी’, जिसे हाल ही में GI टैग मिला है, हल्दी की एक किस्म है । यह कहां की देशज है ?
(a) उत्तरी बंगाल
(b) दक्षिणी ओडिशा
(c) सांगली, महाराष्ट्र
(d) अलेप्पी, केरल
Show Answer/Hide
55. जायेद मेडल किस देश का सर्वोच्च असैनिक (सिविलियन) सम्मान है ?
(a) पाकिस्तान
(b) सउदी अरब
(c) संयुक्त अरब अमीरात
(d) कतर
Show Answer/Hide
56. जब कोई अनुदैर्घ्य तरंग किसी निश्चित माध्यम में से गुजरती है, तो उस माध्यम में शुरू से अंत तक पारगत (संचरित) होने वाली राशि है
(a) केवल माध्यम का पदार्थ
(b) केवल ऊर्जा
(c) माध्यम का पदार्थ और ऊर्जा दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
57. तत्व यूरेनियम-235 के नाभिक में न्यूट्रानों की संख्या कितनी होती है ?
(a) 235
(b) 92
(c) 143
(d) 51
Show Answer/Hide
58. एक स्नोबोर्ड मोटी रस्सी के सहारे किसी पर्वत पर 5 m/s की दर से ऊपर की ओर गतिमान है। यदि 3000 वाट की शक्ति का उपयोग हो रहा है, तो उस पर कितना बल लगाया गया ?
(a) 50 N
(b) 100 N
(c) 600 N
(d) 15000 N
Show Answer/Hide
59. किसी वैद्युत चुम्बकीय तरंग के लिये निम्नलिखित में से क्या सही नहीं है ?
(a) वैद्युत चुम्बकीय तरंग ऊर्जा तथा संवेग – का वहन करती है
(b) वैद्युत चुम्बकीय तरंग को ध्रुवित तथा परावर्तित किया जा सकता है।
(c) बैद्युत चुम्बकीय तरंग अनुदैर्घ्य होती है
(d) वैद्युत चुम्बकीय तरंग के संचरण की व्याख्या परिवर्ती वैद्युत तथा चुम्बकीय क्षेत्रों द्वारा होती है
Show Answer/Hide
60. निम्नलिखित में से कौन सी, एक वैद्युत चुम्बकीय तरंग नहीं है ?
(a) प्रकाश तरंग
(b) रेडियो तरंग
(c) ध्वनि तरंग
(d) सूक्ष्म तरंग
Show Answer/Hide
3RD KA D HAI SIR
thank you so much sir.
121 ka sir c hai
Sir, hamare 116/125 Right ans.hai
Jab do anko wali Kisi sankhya ke ankon ko aapas Mein Badal Diya Jata Hai To sankhya ka man 27 badh jata hai aisi do sankhya wali sankhya ka Yog kya hoga
Koi to de do solution
Sir isme to bs 20 que ke hi aadhe baaki ke kaise aayenge??
Click Number 2,3,4,5,6 and 7 Every Page have 20 Question.