121. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. 250 cm से अधिक वर्षा वाले क्षेत्र
2. वार्षिक तापमान 25°C-27°C
3. औसत आर्द्रता 75% से अधिक
4. वृक्ष जिनके पत्ते नहीं झड़ते
वनस्पति के निम्नलिखित प्रकारों में से, कौन सा एक उपरोक्त का प्रतिनिधित्व करता है ?
(a) उष्णकटिबंधी नम सदापर्णी
(b) उष्णकटिबंधी अर्ध सदापर्णी
(c) उष्णकटिबंधी आर्द्र पर्णपाती
(d) उष्णकटिबंधी शुष्क सदापर्णी
Show Answer/Hide
122. भारत में जनजातियों के संबंध में निम्नलिखित में से कौन से कथन सही हैं ?
1. थारू जनजातियाँ उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड में पायी जाती हैं
2. इरूला, चेंचू और सुमाली जनजातियाँ केरल में पायी जाती है
3. गरासिया जनजातियाँ गोवा में पायी जाती हैं
4. गड्डी जनजातियाँ जम्मू और कश्मीर, तथा हिमाचल प्रदेश के चलवासी पशुचारक हैं
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये :
(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 2 और 4
(c) केवल 1, 2 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4
Show Answer/Hide
123. ‘अग्नि-वलय’ (रिंग ऑफ फायर) के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. इसे ज्वालामुखियों के परि-प्रशांत महासागरीय क्षेत्र (सरकम-पैसिफिक बेल्ट) के रूप में भी जाना जाता है
2. यह एक सक्रिय भूकपी क्षेत्र है
3. यह अपसारी प्लेट (पठार) सीमा का एक क्षेत्र है
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये:
(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
Show Answer/Hide
124. बूम ला दर्रा कहाँ अवस्थित है ?
(a) सिक्किम
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) उत्तराखण्ड
Show Answer/Hide
125. निम्नलिखित में से कौन सा एक, सुदूर दक्षिणी अक्षांश पर अवस्थित है ?
(a) दक्षिण अफ्रीका
(b) आस्ट्रेलिया
(c) चिली
(d) पॉलिनेशिया
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|