निर्देश:
आगे आने वाले तीन प्रश्नांश नीचे दी गयी सूचना पर आधारित हैं :
विभिन्न उद्योगों/क्षेत्रों में पाँच वर्षों के दौरान निवेश (सौ करोड़ रुपयों में)
110. 2005-06 से 2009-10 तक वैद्युत क्षेत्र में निवेश में कितने प्रतिशत वृद्धि हुई ?
(a) 30%
(b) 40%
(c) 50%
(d) 60%
Show Answer/Hide
111. दिए गए वर्षों में, सेवा क्षेत्र में प्रति वर्ष औसत निवेश कितना है (सौ करोड़ रुपयों में) ?
(a) 490
(b) 550
(c) 580
(d) 670
Show Answer/Hide
112. निम्नलिखित में से किस एक वर्ष के दौरान, कुल निवेश अधिकतम था ?
(a) 2006-07
(b) 2007-08
(c) 2008-09
(d) 2009-10
Show Answer/Hide
113. निम्नलिखित में से कौन सा, अल्प (0-5 ppm से कम) अथवा बिना फ्लोराइड वाले पेय जल के दीर्घकालीन उपभोग का मुख्य प्रभाव है ?
(a) दाँत की गुहिका
(b) नाखून का अपरदन
(c) हड्डी की विकृति
(d) दाँत का चित्तीदार होना
Show Answer/Hide
114. कार्बोरन्डम का उपयोग एक अपघर्षी के रूप में होता है, क्योंकि
(a) इसकी ऊष्मा चालकता उच्च होती है
(b) इसका प्रसार गुणांक कम होता है
(c) इसका रासायनिक स्थायित्व उच्च होता है
(d) यह अत्यधिक कठोर होता है
Show Answer/Hide
115. निम्नलिखित में से कौन सा एक, जीवाण्विक क्रिया द्वारा अपघटित नहीं होता है ?
(a) वनस्पति अवशेष
(b) प्लास्टिक पदार्थ
(c) जंतु लाश
(d) पुष्प अपशिष्ट
Show Answer/Hide
116. नीचे एक पासे, जिसके फलक पर 1 से 6 बिन्दु हैं, की दो अवस्थाओं को दर्शाया गया है
यदि पासा इस अवस्था में हो कि तीन बिंदुओं वाला फलक नीचे हो, तो ऊपर के फलक पर बिन्दुओं की संख्या क्या होगी ?
(a) 1
(b) 1 अथवा 5
(c) 5
(d) 2 अथवा 5
Show Answer/Hide
117. निम्न आकृति पर विचार कीजिए :
ऊपर दी गयी आकृति में, ऐसे आयत जो वर्ग नहीं हैं, की संख्या कितनी है ? (दिया गया है कि ABCD एक वर्ग है और E, F, G, H इसकी भुजाओं के मध्य बिन्दु हैं
(a) 14
(b) 16
(c) 20
(d) 21
Show Answer/Hide
118. निम्नलिखित संख्या पर विचार कीजिए :
n = [(6374)1793 x (625)317 x (313)49]
निम्नलिखित में से कौन सा एक अंक, n के इकाई स्थान पर है ?
(a) 0
(b) 1
(c) 2
(d) 5
Show Answer/Hide
119. सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
. सूची I (पक्षी विहार) सूची II (राज्य)
A. सुल्तानपुर 1. पश्चिम बंगाल
B. कुलिक 2. हरियाणा
C. नवाबगंज 3. उत्तर प्रदेश
D. अत्तिवेरी 4. कर्नाटक
कूट :
. A B C D
(a) 2 1 3 4
(b) 2 3 1 4
(c) 4 3 1 2
(d) 4 1 3 2
Show Answer/Hide
120. सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
सूची I (राष्ट्रीय उद्यान)
A. कॉर्बेट
B. न्योरा घाटी
C. बेतला
D. कान्हा
सूची II (मानचित्र में अवस्थिति)
कूट:
. A B C D
(a) 2 1 3 4
(b) 2 3 1 4
(c) 4 1 3 2
(d) 4 3 2 1
Show Answer/Hide