UPSC CAPF (AC) 2017 Question Paper 1

UPSC CAPF (AC) 2017 Question Paper 1 With Answer Key

81. द्वीप और सागर/महासागर के निम्नलिखित युग्मों में से कौन सा सही सुमेलित नहीं है ?
(a) साइप्रस : भूमध्यसागरीय समुद्र
(b) फाकलेंड : अटलांटिक महासागर
(c) चागोस : उत्तरी प्रशांत महासागर
(d) इसलास कोकोस : हिन्द महासागर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

82. सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
.   सूची I (खनिज)   सूची II (खान)
A. जिंक (जस्ता)        1. अमझोर
B. स्वर्ण                     2. सुकिंदा
C. क्रोमाइट               3. जावर
D. पाइराइट              4. हट्टी
कूट :
.   A B C D
(a) 1 2 4 3
(b) 3 2 4 1
(c) 3 4 2 1
(d) 1 4 2 3

Show Answer/Hide

Answer – (C)

83. जनगणना 2011 के अनुसार, लिंग अनुपात (प्रति हजार पुरुषों पर स्त्री) के संबंध में भारत में राज्यों का सही अवरोही क्रम, निम्नलिखित में से कौन-सा है ?
(a) पश्चिम बंगाल – मध्य प्रदेश – उत्तराखण्ड — जम्मू और कश्मीर
(b) मध्य प्रदेश – पश्चिम बंगाल – जम्मू और कश्मीर – उत्तराखण्ड
(c) उत्तराखण्ड – पश्चिम बंगाल – मध्य प्रदेश – जम्मू और कश्मीर
(d) पश्चिम बंगाल – उत्तराखण्ड – मध्य प्रदेश – जम्मू और कश्मीर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

84. बर्फ की तुलना में द्रव जल अधिक सघन होता है। इसका कारण है
(a) अधिक पृष्ठ तनाव
(b) हाइड्रोजन आबंधन
(c) वान्डरवाल्स बल
(d) सह संयोजक आबंधन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

85. भारी पानी (हेवीवाटर) का रासायनिक नाम, निम्नलिखित में से कौन सा है ?
(a) हाइड्रोजन ऑक्साइड
(b) ड्यूटीरियम डाईऑक्साइड
(c) ड्यूटीरियम ऑक्साइड
(d) भारी (हेवी) हाइड्रोजन ऑक्साइड

Show Answer/Hide

Answer – (C)

86. किसी परमाणु न्यूक्लियस में प्रोटॉनों और न्यूट्रॉनों को बनाने वाले मूल कणों को, ‘क्वार्क’ नाम, निम्नलिखित में से किसने दिया ?
(a) रिचर्ड फाइनमेन
(b) मुर्रे गेल-मन
(c) अल्बर्ट आइंस्टाइन
(d) नील्स बोर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

87. किसी तत्व की द्रव्यमान-संख्या, उसमें से क्या उत्सर्जित होने पर परिवर्तित नहीं होती है ?
(a) केवल अल्फ़ा और बीटा विकिरण
(b) केवल अल्फ़ा और गामा विकिरण
(c) केवल बीटा और गामा विकिरण
(d) अल्फा, बीटा और गामा विकिरण

Show Answer/Hide

Answer – (C)

88. 2880 को विभाजित करके पूर्ण वर्ग बनाने वाली लघुतम संख्या निम्नलिखित में से कौन सी है ?
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 6

Show Answer/Hide

Answer – (C)

89. एक त्रिअंकीय संख्या 4 x 3 को 984 में जोड़ने पर एक चार अंकीय संख्या 13Y7 प्राप्त होती है । यदि 13Y7, 11 से विभाजित होती है, तो (X+ Y) का मान क्या होगा ?
(a) 15
(b) 12
(c) 11
(d) 10

Show Answer/Hide

Answer – (D)

90. यदि सभी विद्यार्थी लड़के हैं और सभी लड़के नर्तक हैं, तो निम्नलिखित में से कौन सा कथन निश्चित रूप से सही है ?
(a) सभी नर्तक लड़के हैं
(b) सभी लड़के विद्यार्थी हैं
(c) सभी नर्तक विद्यार्थी हैं
(d) सभी विद्यार्थी नर्तक हैं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

91. मार्च 2017 में, भारत में एक उच्च-न्यायालय द्वारा, निम्नलिखित में से किन दो नदियों को सजीव मानव हस्ती का दर्जा दिया गया ?
(a) ब्रह्मपुत्र और गंगा
(b) गंगा और यमुना
(c) यमुना और गोदावरी
(d) कृष्णा और कावेरी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

92. पट्टेदारी पद्धति के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है ?
(a) भारत में ब्रिटिश शासन के दौरान पट्टेदारी पद्धति की तीन श्रेणियाँ, अर्थात् जमींदारी, महालवाडी और रैयतवाडी आरंभ की गयी
(b) जमींदारी व्यवस्था में, किसी एक व्यक्ति अथवा अधिक से अधिक कुछ संयुक्त मालिकों द्वारा भूमि का अधिकार (हक) रखा जाता था, जो भू-राजस्व के भुगतान के लिए उत्तरदायी होते थे
(c) महालवाडी व्यवस्था में, कृषि भूमि सरकार की (शासकीय) होती थी
(d) रैयतवाडी व्यवस्था में, व्यक्तिगत धारकों के पास भूमि का स्थायी अधिकार होता था और वे भू-राजस्व के भुगतान के लिए सीधे उत्तरदायी होते थे

Show Answer/Hide

Answer – (C)

93. प्रवाल भित्तियों की वृद्धि के लिए, निम्नलिखित में से कौन सी आवश्यक दशाएं हैं ?
1. प्रकाशी स्थितियाँ ।
2. स्वच्छ और अवसाद रहित जल ।
3. 6% की समुद्री लवणता ।
4. उष्णकटिबंधीय समुद्री जल जिराका तापमान 20°C से 21°C तक हो ।
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये :
(a) केवल 1, 2 और 4
(b) केवल 2 और 4
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2, 3 और 4

Show Answer/Hide

Answer – (A)

94. कैडमियम प्रदूषण, निम्नलिखित में से किस रोग का कारक है ?
(a) मिनामाता
(b) इटाई-इटाई
(c) फ्लुओरोसिस
(d) ब्लू बेबी सिंड्रोम्

Show Answer/Hide

Answer – (B)

95. वायुमंडल में ओज़ोन की उपस्थिति महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह सोख लेता है
(a) पराबैंगनी-A और पराबैंगनी-B विकिरण को
(b) केवल पराबैंगनी-B विकिरण को
(c) केवल अवरक्त-B विकिरण को
(d) निर्गत पराबैंगनी-B विकिरण और आगत पराबैंगनी-A विकिरण को

Show Answer/Hide

Answer – (B)

96. NPP (नेट प्राइमरी प्रोडक्टिविटी)/(शुद्ध प्राथमिक उत्पादकता) कहां उच्चतम होती है ?
(a) उष्णकटिबन्धीय वन
(b) दलदल (अनूप)
(c) रीफ
(d) वनस्थली और झाड़ी वाली भूमि

Show Answer/Hide

Answer – (A)

97. किसी एकल जाति (स्पीशीज) व उसके रहवास के पर्यावरणीय घटकों का अध्ययन क्या कहलाता है ?
(a) आवासानुवंशिकी
(b) संपारिस्थितिकी
(c) स्वपारिस्थितिकी
(d) जीवपारिस्थितिकी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

98. एक परीक्षा में, 25% अभ्यर्थी गणित में अनुत्तीर्ण हुए और 12% अंग्रेजी में अनुत्तीर्ण हुए । यदि 10% अभ्यर्थी दोनों विषयों में अनुत्तीर्ण हुए और 292 अभ्यर्थी दोनों विषयों में पास (उत्तीर्ण) हुए, तो परीक्षा में बैठने वाले कुल अभ्यर्थियों की संख्या निम्नलिखित में से कौन सी है ?
(a) 300
(b) 400
(c) 460
(d) 500

Show Answer/Hide

Answer – (B)

99. A की आय का 5%, B की आय के 15% के बराबर है, और B की आय का 10%, C की आय के 20% के बराबर है । यदि C की आय 2,000 रुपये है, तो A, B और C की कुल आय कितनी है ?
(a) 20,000 रुपये
(b) 18,000 रुपये
(c) 14,000 रुपये
(d) 6,000 रुपये

Show Answer/Hide

Answer – (B)

100. यदि n धनात्मक संख्याओं का गुणनफल एक (युनिटी) है, तो उनका योग है
(a) एक धनात्मक पूर्णांक
(b) n से विभाज्य
(c) n + 1/n के बराबर
(d) n से छोटा कभी नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!