UPSC CAPF (AC) 2017 Question Paper 1

UPSC CAPF (AC) 2017 Question Paper 1 With Answer Key

61. सुकन्या समृद्धि स्कीम के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है ?
(a) 10 वर्ष की आयु तक की लड़कियों के माता-पिता ही अपनी बेटियों के नाम से ऐसे खाते खोल सकते हैं
(b) इनके अंशदान आयकर अधिनियम की धारा 80C के अधीन कर लाभों के लिये स्वीकार्य हैं
(c) इस पर प्राप्त किये गये ब्याज पर, प्रति वर्ष 1500 रूपये तक की छूट प्राप्त है ।
(d) इस खाता में प्रति वर्ष अधिक से अधिक 1.50 लाख रूपये निवेश किये जा सकते हैं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

62. निम्नलिखित में से वे सुधार कौन से हैं, जिन्हें बजट 2017-2018 में लाया गया है ?
1. बजट की प्रस्तुति अग्रिम करके 1 फरवरी की गई ताकि वित्तीय वर्ष की शुरूआत से मंत्रालय सभी क्रियाकलापों को संचालित करने में समर्थ हो सके।
2. रेलवे बजट को आम बजट के साथ मिलाया गया ताकि रेलवे को सरकार की राजकोषीय नीति के केन्द्रीय पटल पर लाया जा सके ।
3. क्षेत्रकों (सेक्टरों) तथा मंत्रालयों के लिये आबंटनों के सर्वांगीण रूप को सुसाध्य बनाने हेतु, व्यय के योजना तथा गैर-योजना वर्गीकरण को हटाया गया ।
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये :
(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 2 और 3
(c) 1, 2 और 3
(d) केवल 1 और 2

Show Answer/Hide

Answer – (C)

63. ‘नोमाडिक एलिफेंट’ भारत और किस देश के बीच, एक संयुक्त सैन्य अभ्यास है ?
(a) चीन
(b) मंगोलिया
(c) वियतनाम
(d) भूटान

Show Answer/Hide

Answer – (B)

64. कृत्रिम रूप से मीठा करने वाले निम्नलिखित पदार्थों में से, कौन सा रूपांतरित शर्करा है ?
(a) एस्पार्टम
(b) सैकरीन
(c) सुक्रलोस
(d) ऐलीटेम

Show Answer/Hide

Answer – (C)

65. निम्नलिखित बहुलकों (पॉलीमर) में से कौन सा, प्रोटीन से बना है ?
(a) रबर
(b) कपास
(c) ऊन
(d) जूट (पटसन)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

66. पारे और नाइट्रेट से संदूषित जल के उपभोग से निम्नलिखित में से कौन से रोग होते हैं ?
(a) मिनामाता रोग तथा ऑस्टियोपोरोसिस (अस्थि-सुषिरता)
(b) ऑस्टियोपोरोसिस तथा ब्लू बेबी सिंड्रोम
(c) मिनामाता रोग तथा ब्लू बेबी सिंड्रोम
(d) ऑस्टियोपोरोसिस तथा मिनामाता रोग

Show Answer/Hide

Answer – (C)

67. वर्ष 1984 में, निम्नलिखित में से कौन सी गैस के रिसाव के कारण भोपाल गैस त्रासदी हुई थी ?
(a) मिथाइल आइसोसायनेट
(b) हेक्सामेथिलीन डाइआइसोसायनेट
(c) आइसोफोरान डाइआइसोसायनेट
(d) आइसोथायोसायनेट

Show Answer/Hide

Answer – (A)

68. किसी धनराशि पर दो वर्ष के लिए चक्रवृद्धि ब्याज और साधारण ब्याज के बीच का अंतर 60 रुपये है । यदि दो वर्ष के लिए साधारण ब्याज 1440 रुपये है, तो ब्याज की दर क्या है ?
(a) 4 ⅙ %
(b) 6 ¼ %
(c) 8 %
(d) 8 ⅓ %

Show Answer/Hide

Answer – (D)

69. A, B, C, D, E और F ने किसी परीक्षा के अपने अंकों की तुलना की और यह पाया कि A ने सर्वाधिक अंक प्राप्त किए, B ने D से अधिक अंक प्राप्त किए, C ने कम से कम अन्य दो से अधिक अंक प्राप्त किए और E ने न्यूनतम अंक प्राप्त नहीं किए।
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
कथन 1 :
कम से कम दो सदस्यों ने C से कम अंक प्राप्त किए।
कथन 2 :
E और F ने बराबर अंक प्राप्त किए।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन न्यूनतम अंक प्राप्त करने वाले सदस्य को ज्ञात करने के लिए पर्याप्त
(a) 1 और 2, दोनों
(b) न तो 1, न ही 2
(c) केवल 1
(d) केवल 2

Show Answer/Hide

Answer – (D)

70. 72 km की दूरी पर स्थित दो बिन्दुओं A और B से दो व्यक्ति एक दूसरे की ओर चलने के लिए एक ही समय पर निकले । पहला व्यक्ति 4 km प्रति घंटा की चाल से चलता है, जबकि दूसरा व्यक्ति पहले घंटे में 2 km, दूसरे घंटे में 21 km तीसरे घंटे में 3 km चलता है, और इसी तरह आगे चलता रहता है । दोनों व्यक्ति मिलेंगे
(a) 8 घंटों में
(b) B की अपेक्षा A के अधिक निकट
(c) A की अपेक्षा B के अधिक निकट
(d) A और B के बीचों-बीच

Show Answer/Hide

Answer – (D)

71. सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
.  सूची I (जल विद्युत परियोजना)   सूची II (नदी)
A. मैथन परियोजना                              1. चम्बल नदी
B. सलाल परियोजना                            2. भागीरथी नदी
C. राणा प्रताप सागर परियोजना           3. बराकर नदी
D. टिहरी परियोजना                            4. चिनाब नदी
कूट :
.   A B C D
(a) 2 1 4 3
(b) 2 4 1 3
(c) 3 1 4 2
(d) 3 4 1 2

Show Answer/Hide

Answer – (D)

72. सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
.   सूची I (वनस्पति)      सूची II (क्षेत्र)
A. चैपेरल                         1. उत्तरी अमेरिका
B. माकि                           2. दक्षिणी यूरोप
C. फिनबॉस                      3. दक्षिण अफ्रीका
D. माले स्क्रब्स                  4. आस्ट्रेलिया (मैली गुल्म)
कूट :
.   A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 1 3 2 4
(c) 4 3 2 1
(d) 4 2 3 1

Show Answer/Hide

Answer – (A)

73. भारत के निम्नलिखित में से कौन से टायगर रिज़र्व (बाघ अभयारण्य) का अपना आधिकारिक शुभंकर ‘भूरसिंह द बारासिंघा’ है ?
(a) नमेरी टायगर रिज़र्व
(b) रणथम्बौर टायगर रिज़र्व
(c) पन्ना टायगर रिज़र्व
(d) कान्हा टायगर रिजर्व

Show Answer/Hide

Answer – (D)

74. पत्तियों (पत्तों) के हरे वर्णक में निम्नलिखित में से कौन सा तत्व विद्यमान होता है ?
(a) मैग्नीशियम
(b) लोहा
(c) कैल्सियम
(d) कॉपर (ताम्र)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

75. कार्बनिक खेती के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है ?
(a) इसमें आनुवंशिकतः रूपान्तरित बीजों का उपयोग नहीं होता है
(b) संश्लिष्ट पीड़कनाशी अथवा उर्वरकों का उपयोग नहीं किया जाता है
(c) इसमें न्यूनतम फसल चक्रण होता है
(d) इसमें पारिस्थितिक संरक्षी पद्धतियों का उपयोग होता है

Show Answer/Hide

Answer – (C)

76. वायु में नमी की मात्रा मापने हेतु निम्नलिखित में से कौन सा उपकरण उपयोग में लाया जाता है ?
(a) हाइड्रोमीटर
(b) हाइग्रोमीटर
(c) हिप्सोमीटर
(d) पिक्नोमीटर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

77. कांसा (ब्रान्ज) मिश्रधातु में होता है, कापर (ताम्र) और
(a) निकल
(b) लौहा
(c) टिन
(d) ऐलुमिनियम

Show Answer/Hide

Answer – (C)

78. किसी आयत की लम्बाई 60% बढ़ाई जाती है । आयत का क्षेत्रफल वही बनाये रखने के लिए इसकी चौड़ाई को कितने प्रतिशत घटाना पड़ेगा ?
(a) 37.5%
(b) 60%
(c) 75%
(d) 120%

Show Answer/Hide

Answer – (A)

79. दो पाइप A और B एक टंकी को क्रमशः 12 मिनट और 16 मिनट में भर सकते हैं । यदि दोनों पाइप एक साथ खोले गये हैं, तो कितने समय के बाद B को बंद किया जाना चाहिए, ताकि टंकी 9 मिनट में भर जाए ?
(a) 37 मिनट
(b) 4 मिनट
(c) 42 मिनट
(d) 43 मिनट

Show Answer/Hide

Answer – (B)

80. एक वर्ष पहले, एक पिता की आयु अपने पुत्र की आयु से चार गुना थी । छः वर्षों के बाद उसकी आयु अपने पुत्र की आयु के दुगने से 9 वर्ष अधिक होगी । उनकी वर्तमान आयु का अनुपात क्या है ?
(a) 9:2
(b) 11:3
(c) 12:5
(d) 13:4

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!