41. निम्नलिखित में से किसके द्वारा, भारत के लिए सेक्रेटरी ऑफ स्टेट का पद सृजित किया गया ?
(a) दि काउंसिल्स ऐक्ट 1861
(b) भारत सरकार अधिनियम (द गवर्नमेंट ऑफ इंडिया ऐक्ट) 1858
(c) मॉर्ले मिंटो सुधार
(d) मोन्टेग्यू चेम्सफर्ड सुधार
Show Answer/Hide
42. सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
. सूची I (लेखक) सूची II (पुस्तक)
A. हर्मन कुल्के 1. द देहली सल्तनत : ए पोलिटिकल एण्ड मिलिटरी हिस्ट्री
B. ब्रजदुलाल चट्टोपाध्याय 2. द एमर्जेन्स ऑफ देहली सल्तनत : AD 1192-1296
C. पीटर जैक्सन 3. द स्टेट इन इंडिया : 1000-1700
D. सुनील कुमार 4. द मेकिंग ऑफ अर्ली मिडिवल इंडिया
कूट :
. A B C D
(a) 2 1 4 3
(b) 3 4 1 2
(c) 2 4 1 3
(d) 3 1 4 2
Show Answer/Hide
43. सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
. सूची I (अधिकारी) सूची II (धारित पद)
A. समाही 1. महल के रक्षकों की प्रमुख
B. सम्निधात्री 2. राजस्व की प्रधान संग्राहक
C. संस्थाध्यक्षा 3. कोषपाल
D. अंतरवंशिका 4. बाजार अधीक्षक
कूट :
. A B C D
(a) 2 4 3 1
(b) 2 3 4 1
(c) 1 3 4 2
(d) 1 4 3 2
Show Answer/Hide
44. ‘भूमंडलीकरण’ का अर्थ और सार सर्वाधिक उचित रूप से निम्नलिखित में से किसमें अंतर्निहित है ?
1. यह विश्व के दो या अधिक राज्यों के बीच बाह्य संबंधों के संचालन के बारे में है।
2. यह राज्यक्षेत्रों को परे रखते हुए विश्व-व्यापी सामाजिक संबंधों के एक साथ आने की प्रक्रिया है।
3. यह लोगों को प्रभावित करने वाले वैश्विक जोखिमों के बारे में राज्यक्षेत्रीयता के परे विचार को निर्दिष्ट करता है।
4. इसमें अधिराज्य (सुप्रास्टेट) शासन की आकांक्षी दृष्टि सन्निहित है।
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये:
(a) केवल 1 और 4
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 2, 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4
Show Answer/Hide
45. वर्ष 2017 के गोल्डमैन पर्यावरणीय पुरस्कार (गोल्डमैन एंवायर्मेंटल प्राइज) के छः विजेताओं में से एक, निम्नलिखित में से कौन है ?
(a) जादव पायेंग
(b) अनादीश पाल
(c) प्रफुल्ल सामांत्रा
(d) सुन्दरलाल बहुगुणा
Show Answer/Hide
46. पद्म श्री सुदर्शन पटनायक किसलिए विख्यात हैं ?
(a) उपन्यासकार
(b) गोल्फ खिलाड़ी
(c) शास्त्रीय नर्तक
(d) बालुका कलाकार (सैंड आर्टिस्ट)
Show Answer/Hide
47. संसद् में बजट के पारित होने के विभिन्न चरणों का सही अनुक्रम, निम्नलिखित में से कौन सा है
1. बजट की प्रस्तुति
2. विभागीय समितियों द्वारा जाँच
3. वित्तीय विधेयक का पारित होना
4. विनियोग विधेयक का पारित होना
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये :
(a) 1 – 2 – 4 – 3
(b) 1 – 3 – 2 -4
(c) 2 – 1 – 3 – 4
(d) 4 – 3 – 2 – 1
Show Answer/Hide
48. निम्नलिखित में से किस एक राज्य की सरकार ने केन्द्र-राज्य संबंधों के अध्ययन के लिए राजामन्नार समिति की नियुक्ति की है ?
(a) आंध्र प्रदेश सरकार
(b) कर्नाटक सरकार
(c) महाराष्ट्र सरकार
(d) तमिलनाडु सरकार
Show Answer/Hide
49. निम्नलिखित में से कौन सा, धर आयोग (1948) का अधिदेश था ?
(a) राज्यों के वर्गीकरण का अध्ययन करना
(b) यह संस्तुति देना कि क्या राज्यों का पुनर्गठन भाषाई आधार पर किया जा सकता है
(c) केन्द्र-राज्य संबंधों का अध्ययन करना
(d) यह परीक्षण करना कि क्या मद्रास नगर को आंध्र में अंतरित किया जा सकता है
Show Answer/Hide
50. शब्द और अर्थ के निम्नलिखित युग्मों में से कौन सा एक सही सुमेलित नहीं है ?
(a) खलीसा : वे गाँव, जहां की आय सीधे राज्य कोष में जाती थी
(b) मौजा : विद्रोही राज्यक्षेत्र
(c) ईनाम : विद्वान तथा धार्मिक व्यक्ति को आबंटित भूमि
(d) जागीर : मन्सबदारों को उनके वेतन के एवज में दिया गया राज्य क्षेत्रीय आबटन
Show Answer/Hide
51. निम्नलिखित इमारतों में से किस एक में पहली मौजूद सही मेहराब (टू आर्क) पाई गई है ?
(a) अढ़ाई दिन का झोंपड़ा
(b) कुव्वत-उल-इस्लाम मस्जिद
(c) सुल्तान बलबन का मकबरा
(d) अलाई दरवाजा
Show Answer/Hide
52. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है ?
(a) शरफ काई अल्लाउद्दीन खिलजी का एक मंत्री था
(b) गियासुद्दीन तुगलक के अधीन मक्तीसों (मुक्तियों) को यह चेतावनी दी गयी थी कि वे अपने किसी भी अधिकारी के साथ, उसके वेतन से अधिक और ऊपर ली गयी छोटी राशि के लिए, दुर्व्यवहार न करें
(c) अरबी कृति मसालिक-इ-अब्सार में मोहम्मद बिन तुगलक के अधीन इक्ता प्रणाली की कार्यपद्धति का वर्णन है ।
(d) मार्को पोलो ने दक्षिण भारत में तूतिकोरिन की मुक्ता मात्स्यिकी (पर्ल फिशरी) के बारे में उल्लेख नहीं किया है ।
Show Answer/Hide
53. सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
. सूची I (पुस्तक) सूची II (लेखक)
A. द वर्ल्ड – ऐज आई सी इट 1. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम
B. हाउ टु लिव लोंगर एण्ड फील बेटर 2. स्टीफन हॉकिंग
C. द थिअरी ऑफ एवरीथिंग 3. अल्बर्ट आइंस्टाइन
D. इंडोमिटेबल स्पिरिट 4. लिनस पॉलिंग
कूट :
. A B C D
(a) 3 4 2 1
(b) 1 2 4 3
(c) 3 2 4 1
(d) 1 4 2 3
Show Answer/Hide
54. निम्नलिखित में से किस देश ने, 1 अप्रैल 2017 से वैध भुगतान पद्धति के रूप में बिटकोइन को – आधिकारिक (औपचारिक) रूप से मान्य किया है ?
(a) जापान
(b) चीन
(c) USA
(d) भारत
Show Answer/Hide
55. निम्नलिखित परिच्छेद पर विचार कीजिए तथा व्यक्ति को पहचानिए : वह अप्रैल 1932 में जन्मीं, एक प्रख्यात हिन्दुस्तानी शास्त्रीय गायक थीं । उन्हें जयपुर घराने के नव प्रवर्तक प्रतिपादक के रूप में माना जाता था । वह पद्म भूषण और पद्म विभूषण से सम्मानित थीं । वे संगीत नाटक अकादमी की फेलो भी थीं । उनकी मृत्यु अप्रैल 2017 में हुई।
(a) मृणालिनी साराभाई
(b) मोगुबाई कुर्डीकर
(c) किशोरी अमोनकर
(d) एम. एस. सुब्बुलक्ष्मी
Show Answer/Hide
56. विजय हजारे ट्रॉफी 2017 का विजेता निम्नलिखित में से कौन है ?
(a) उत्तरप्रदेश
(b) कर्नाटक
(c) असम
(d) तमिलनाडु
Show Answer/Hide
57. सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
. सूची I (समिति) सूची II (विषय)
A. रंगराजन समिति 1. कर सुधार
B. नरसिंहन समिति 2. बीमा सुधार
C. केलकर समिति 3. PSEs में शेयरों का विनिवेश
D. मल्होत्रा समिति 4. बैंकिंग क्षेत्रक सुधार
कूट :
. A B C D
(a) 2 1 4 3
(b) 2 4 1 3
(c) 3 4 1 2
(d) 3 1 4 2
Show Answer/Hide
58. अर्थव्यवस्था के निम्नलिखित में से किन क्षेत्रकों के साथ, कृषि तथा सेवाएँ क्रियाकलाप संबद्ध हैं ?
(a) क्रमशः प्राथमिक तथा तृतीयक
(b) क्रमशः प्राथमिक तथा द्वितीयक
(c) क्रमशः तृतीयक तथा द्वितीयक
(d) क्रमशः द्वितीयक तथा चतुर्थक
Show Answer/Hide
59. इलाहाबाद प्रशस्ति के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है ?
(a) यह गुप्त साम्राज्य को विविध राजनीतिक संबंधों के एक जटिल जाल के अधिकेन्द्र के रूप में, स्पष्टतया प्रस्तुत करता है
(b) इसकी पंक्ति 15, कोटा परिवार के एक राजा को बन्दी बनाने को, निर्दिष्ट करती है
(c) इसकी पंक्ति 23, आर्यावर्त के बहुत से राजाओं का समुद्रगुप्त द्वारा हिंसापूर्वक विनाश किये जाने को, निर्दिष्ट करती है।
(d) इसकी पंक्ति 20, गुप्त राजा को कर देने वाले और उसका आदेश पालन करने वाले शासकों को निर्दिष्ट करती है
Show Answer/Hide
60. गुप्त काल के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है ?
(a) इस काल में बलात् श्रम (विष्टि), पहले की तुलना में अधिक प्रचलित हुआ
(b) विष्णु पुराण के एक उद्धरण में निर्दिष्ट है कि प्रयाग तक गंगा से लगे सभी भूभागों पर गुप्त वंश का आधिपत्य था
(c) महरौली शिलालेख यह इंगित करता है कि चन्द्रगुप्त बंगाल में शत्रुओं के राज्यसंघ के विरूद्ध लड़ा था और उसने पंजाब में भी एक अभियान का नेतृत्व किया था
(d) सौराष्ट्र, गुप्त सम्राज्य का हिस्सा नहीं था
Show Answer/Hide