21. निम्नलिखित नेताओं में से कौन, दल रहित लोकतंत्र की अवधारणा से संबद्ध है ?
(a) जे. बी. कृपलानी
(b) जयप्रकाश नारायण
(c) आचार्य नरेन्द्र देव
(d) विनोबा भावे
Show Answer/Hide
22. निम्नलिखित में से कौन, भारत के संविधान के अनुच्छेद 263 के अधीन अंतर-राज्य परिषद् की स्थापना करने के लिए सशक्त है ?
(a) संसद्
(b) मंत्रिपरिषद्
(c) भारत का राष्ट्रपति
(d) भारत का मुख्य न्यायमूर्ति
Show Answer/Hide
23. निम्नलिखित में से कौन सी, नेहरू रिर्पोट की अनुशंसा नहीं थी ?
(a) डोमिनियन दर्जा
(b) पृथक् निर्वाचक मंडल
(c) एकात्मक तथा लोकतंत्रीय केन्द्र
(d) वयस्क मताधिकार
Show Answer/Hide
24. 1859 के नील विद्रोह के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है ?
(a) यह पूना और अहमदनगर में शुरू हुआ
(b) यह साहूकारों मनीलेंडर्स के विरुद्ध संचालित था
(c) बंगाल के बुद्धिजीवियों ने इसे बढ़ावा दिया था
(d) यह छोटे जमींदारों तथा बागान मालिकों के पूर्व कर्मचारियों के विरुद्ध संचालित था
Show Answer/Hide
25. भारत से अस्पृश्यता का उन्मूलन करने के लिए 1823 में कांग्रेस द्वारा निम्नलिखित में से कौन सा/से सक्रिय कदम उठाया गया/उठाये गये था/थे ?
1. सवर्ण हिंदुओं को शिक्षित करने और उनके बीच अभिमत तैयार करने हेतु प्रयास ।
2. अस्पृश्यता की बुराइयों के बारे में ‘अवर्णों’ को शिक्षित करने के प्रयास ।
3. ‘अवर्णों’ के लिए मंदिरों के द्वारों को बलपूर्वक खोलना ।
4. अस्पृश्यता को विधिविरूद्ध घोषित करने वाले कानून बनाने हेतु सरकार को याचिका देना।
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये :
(a) केवल 1
(b) 1 और 2
(c) 2, 3 और 4
(d) केवल 4
Show Answer/Hide
26. निम्नलिखित में से कौन सी एक नदी 1960 की सिंधु जल संधि के अधीन नहीं आती है ?
(a) रावी
(b) चनाब
(c) तीस्ता
(d) ब्यास
Show Answer/Hide
27. वर्ष 2017 के लिए मूल भौतिकी में स्पेशल ब्रेकश्रू प्राइज़ निम्नलिखित में से किन्हें प्रदान किया गया
(a) स्टीफन डब्ल्यू हॉकिंग और रॉजर पेनरोज़
(b) रोनाल्ड ड्रेवर, किप एस. थॉर्न और रेनर वाइस
(c) जोसेफ पोलचिंस्की, एन्ड्रयू स्ट्रॉमिंगर और कमरून वफा
(d) जे. माइकल कोस्टरलिट्ज़, डंकन हाल्डेन और डेविड जे. थाउलेस
Show Answer/Hide
28. वर्ष 2017 के लिए निम्नलिखित गणितज्ञों में से किसे एबल प्राइज प्रदान किया गया है ?
(a) जॉन एफ नैश
(b) यवेस मेयर
(c) एस. आर. श्रीनिवास वर्धन
(d) एन्ड्रयू वाइल्स
Show Answer/Hide
29. निम्नलिखित विद्वानों में से किसने, भारत के संविधान को ‘सीवनरहित जाल’ के रूप में अवधारित किया है ?
(a) एम. वी. पायली
(b) डी. डी. बसु
(c) ग्रानवील ऑस्टिन
(d) सुभाष कश्यप
Show Answer/Hide
30. निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही
1. भारत के संविधान का अनुच्छेद 15 भारत के नागरिकों तथा विदेशियों, दोनों को उपलभ्य है ।
2. भारत के संविधान का अनुच्छेद 16 केवल भारत के नागरिकों को उपलभ्य है।
3. भारत के संविधान का अनुच्छेद 21 भारत के राज्यक्षेत्र में, भारत के नागरिकों तथा विदेशियों, दोनों को समान रूप से उपलभ्य है।
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये :
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 3
(d) 1, 2 और 3
Show Answer/Hide
31. भारत के संविधान के अनुच्छेद 14 के अधीन यथा-प्रतिष्ठापित विधि के समक्ष समता तथा विधियों के समान संरक्षण के लाभ, निम्नलिखित में से किसे/किन्हें प्राप्त हो सकते हैं ?
1. भारत में रहने वाले सभी भारतीय नागरिकों को ।
2. विदेशों में रहने वाले सभी भारतीय नागरिकों को ।
3. भारत के राज्यक्षेत्र के अन्दर रहने वाले विदेशियों को।
4. भारत में जन्मे सभी नागरिकों को ।
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये :
(a) केवल 1 और 2
(b) 1, 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) केवल 4
Show Answer/Hide
32. 1835 के अंग्रेजी शिक्षा अधिनियम के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है ?
(a) इसे मैकॉले की सलाह पर गवर्नर जनरल विलियम बेंटिंक द्वारा प्रस्तावित किया गया
(b) इसने अंग्रेजी को भारतीय शिक्षा प्रणाली में शिक्षण की भाषा बनाया
(c) शिक्षण की भाषा के रूप में अंग्रेजी के औपचारिक संस्थानीकरण के साथ ही भारतीय शिक्षा में एक नई दिशा की अवस्था तैयार हो गयी।
(d) विद्यमान प्राच्य संस्थानों के लिए, विद्यार्थियों को नई वृतिकाएँ देना तथा प्राचीन उच्च ग्रंथों का प्रकाशन, जारी रखा जाना था
Show Answer/Hide
33. निम्नलिखित में से किन राजवंशों ने विजयनगर राज्य के अधिराजत्व के अधीन शासन किया ?
(a) संगम, सलुव, तुलुव तथा अराविदु
(b) संगम, होयसल, अराविदु तथा तुलुव
(c) होयसल, सलुव, पोलिगर तथा संगम
(d) देवगिरि के यादव, होयसल, सलुव तथा अराविदु
Show Answer/Hide
34. औपनिवेशिक अर्थव्यवस्था के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है ?
(a) ब्रिटिश की मौजूदगी से देशी पूंजीवाद में अवरोध आया
(b) अबंधता से देशी पूंजीवाद को सक्रिय रूप से बढ़ावा मिला
(c) पूर्वी भारत में “श्वेत सामूहिक एकाधिकार (व्हाइट कलेक्टिव मोनोपॅली)” सबसे पहले आया तथा सर्वाधिक सुदृढ़ बना रहा
(d) रेलवे के निर्माण से पहले बॉम्बे के भीतरी प्रदेश में प्रवेश करना कठिन था
Show Answer/Hide
35. इस्टरीन किरे के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं ?
1. वह नागालैंड में जन्मीं एक कवयित्री, उपन्यासकार तथा बाल पुस्तक लेखिका हैं ।
2. उनके काव्यात्मक उपन्यास ‘व्हेन द रिवर स्लीप्स’ के लिए उन्हें वर्ष 2015 का हिन्दू पुरस्कार प्राप्त हुआ।
3. ‘व्हेन द रिवर स्लीप्स’ नागा प्रेतात्मा जगत की एक गवेषणा थी।
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये :
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
Show Answer/Hide
36. जलवायु परिवर्तन विषयक पेरिस समझौता के बारे में निम्नलिखित कथनों में से कौन सा सही नहीं है ?
(a) इस समझौते पर 190 से अधिक देशों ने हस्ताक्षर किये हैं (मार्च 2017 की स्थिति)
(b) यह समझौता 4 नवम्बर 2016 को प्रभाव में आया
(c) आशयित राष्ट्रीय निर्धारित अंशदान (इंटेन्डेड नेशनली डिटर्मिंड कन्ट्रीब्युशन, INDC), जिसे 2015 के जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में प्रतिभूत किया गया था, को पेरिस समझौता में प्रत्याहरित किया गया
(d) USA तथा चीन दोनों, पेरिस समझौता में शामिल हुए
Show Answer/Hide
37. अक्षय कुमार को किस हिन्दी फिल्म में, उनकी भूमिका के लिए 64 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (2017) के सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार के लिए चुना गया ?
(a) मुक्ति भवन
(b) नाम शबाना
(c) रुस्तम
(d) एयरलिफ्ट
Show Answer/Hide
38. भारत के संविधान के उपबन्धों के बारे में, निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है ?
(a) अल्पसंख्यक-वर्ग अपनी रुचि की शिक्षा संस्थाओं की स्थापना और प्रशासन (संचालन) कर सकते हैं
(b) अनुच्छेद 30 के अधीन केवल भाषाई, नृजातीय और धार्मिक अल्पसंख्यकों का उल्लेख किया गया है
(c) प्रत्येक धार्मिक संप्रदाय को धार्मिक और पूर्त प्रयोजनों के लिए संस्थाओं की स्थापना करने और उनका अनुरक्षण करने का बेरोक अधिकार है
(d) किसी धार्मिक अल्पसंख्यक वर्ग द्वारा स्थापित कोई शिक्षा संस्था सरकार से वित्तीय सहायता प्राप्त होने पर अपना अल्पसंख्यक दर्जा खो देती है
Show Answer/Hide
39. निम्नलिखित युग्म/युग्मों में से कौन सा/से सही सुमेलित है/हैं ?
1. व्यपगम का नियम : अनुदान का वह हिस्सा जिसे अगले वर्ष के लिये अग्रेनीत किया जा सकता है
2. पूरक अनुदान : व्ययों को पूरा करने के के लिए अग्रिम अनुदान
3. लेखानुदान : वित्तीय वर्ष के दौरान – अनुदत्त अतिरिक्त निधियाँ
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये :
(a) केवल 1
(b) 1 और 2
(c) 2 और 3
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
40. वर्ष 2016 का दादासाहेब फाल्के पुरस्कार निम्नलिखित में से किसे प्राप्त हुआ है ?
(a) के. विश्वनाथ
(b) शशि कपूर
(c) गुलज़ार
(d) मनोज कुमार
Show Answer/Hide