101. दिसम्बर 2021 में नीति आयोग द्वारा जारी राज्य स्वास्थ्य सूचकांक के चौथे संस्करण में, निम्नलिखित राज्यों में से किसने ‘छोटे राज्यों की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया?
(a) गोवा
(b) मणिपुर
(c) मिजोरम
(d) सिक्किम
Show Answer/Hide
102. हल्दी भूमिगत तनें का उदाहरण है, जिसे कहते है –
(a) बल्ब
(b) ट्यूबर
(c) कॉर्म
(d) राइजोम
Show Answer/Hide
103. कोलेस्ट्रॉल निम्नलिखित में से क्या है?
(a) स्टेरॉयड
(b) विटामिन
(c) उत्प्रेरक
(d) कीटनाशक
Show Answer/Hide
104. भारत में राष्ट्रीय उद्यानों एवं वन्यजीव अभ्यारण्यों के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(1) राष्ट्रीय उद्यानों की सबसे अधिक संख्या मध्यप्रदेश में है।
(2) वन्यजीव अभ्यारण्यों की सबसे अधिक संख्या अण्डमान एवं निकोबार द्वीप समूह में है।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चुनाव कीजिए –
कूट
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 और 2
(d) न तो 1 और ना ही 2
Show Answer/Hide
105. खान मंत्रालय की 2020-21 की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार. निम्नलिखित में से कौन से दो राज्य भारत में बॉक्साइट के प्रमुख उत्पादक हैं?
1. ओडिशा
2. आंध्र प्रदेश
3 छत्तीसगढ़
4. गुजरात
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए –
कूट –
(a) 1 और 2
(b) 1 और 3
(c) 1 और 4
(d) 2 और 4
Show Answer/Hide
106. ऊर्जा क्षेत्र पर ब्याज भुगतान भार कम करने हेतु भारत सरकार ने कौन सी योजना प्रारम्भ की है?
(a) उजाला योजना
(b) ऊर्जा गंगा योजना
(c) उदय योजना
(d) सौभाग्य योजना
Show Answer/Hide
107. निम्न सारिणी में, लुप्त संख्या x है –
(a) 9
(b) 10
(c) 11
(d) 12
Show Answer/Hide
108. पॉलीथीन बनाने में निम्नलिखित में से किस गैस का उपयोग होता है?
(a) एथिलीन
(b) कार्बन-डाई ऑक्साइड
(c) नाइट्रोजन
(d) कार्बन मोनोऑक्साइड
Show Answer/Hide
109. भारत के संविधान के अनुसार, ‘केन्द्र की कार्यपालिका शक्ति’ निम्नलिखित में निहित है-
1. राष्ट्रपति
2. प्रधानमंत्री
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए –
कूट
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 और 2
(d) न तो 1 और ना ही 2
Show Answer/Hide
110. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए:
सूची – I (न्यूनतम आयु आर्हता) |
सूची – II (ऑफिस/पद) |
A. 21 वर्ष | 1. भारत के राष्ट्रपति |
B. 25 वर्ष | 2.पंचायत सदस्य |
C. 30 वर्ष | 3. राज्य विधानसभा सदस्य |
D. 35 वर्ष | 4. राज्य विधान परिषद सदस्य |
कूट
. A B C D
(a) 2 3 4 1
(b) 1 2 4 3
(c) 2 1 3 4
(d) 4 1 2 3
Show Answer/Hide
111. प्रशांत महासागर में स्थित ‘गैलापागोस द्वीपसमूह’ के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं? –
(1) इनकी उत्पत्ति ज्वालामुखी गतिविधि के द्वारा हुई है।
(2) ये दक्षिण अमेरिकी राष्ट्र पेरू का हिस्सा हैं।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए –
कूट
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 और 2
(d) न तो 1 और ना ही 2
Show Answer/Hide
112. भारत सरकार के कृषि सहयोग एवं किसान कल्याण विभाग की वार्षिक रिपोर्ट 2020-21 के अनुसार भारत विश्व में निम्नलिखित में से किन फलों का सबसे बड़ा उत्पादक है?
1. अगूर
2. आम
3. संतरा
4. पपीता
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चुनाव कीजिए –
कूट –
(a) 1 और 2
(b) 1 और 3
(c) 2 और 3
(d) 2 और 4
Show Answer/Hide
113. ‘नटराज नृत्य के भगवान’ की मूर्ति के संदर्भ निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है।
1. यह मूर्ति नृत्य करते हुए चार हाथों वाले शिव का प्रतिनिधित्व करती है।
2 अपने दायें कान में, वह एक पुरुष का कुंडल पहने हैं, बायें में एक महिला का।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए
कूट
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 और 2
(d) न तो 1 और ना ही 2
Show Answer/Hide
114. यदि 44 x 75 = 7454, 83 x 74 = 7348 और 55 x 48 = 4585, तो 14 x 45 बराबर होगा –
(a) 4145
(b) 4415
(c) 4451
(d) 4154
Show Answer/Hide
115. जिस प्रकार ‘भाग’ (Part) ‘संपूर्ण’ (Whole) से सम्बन्धित है, उसी प्रकार ‘चाप’ (Arc) निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है?
(a) क्षेत्रफल
(b) जीवा
(c) परिधि
(d) खण्ड
Show Answer/Hide
116. उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद निम्नलिखित में से किस स्थान पर स्थित है?
(a) लखनऊ
(b) मेरठ
(c) गोरखपुर
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
117. यूरोप में राइन नदी के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
(1) राइन नदी, उत्तरी जर्मनी की औद्योगिक गतिविधियों के लिए एक महत्त्वपूर्ण मार्ग है।
(2) रॉटरडैम का बंदरगाह राइन नदी के मुहाने पर स्थित है।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए –
कूट
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 और 2
(d) न तो 1 और ना ही 2
Show Answer/Hide
118. भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला-2021 के सन्दर्भ में, निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
(1) इसका आयोजन नवंबर 2021 में जयपुर, राजस्थान में किया गया था।
(2) आयोजन का मुख्य विषय ‘आत्मनिर्भर भारत’ था।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए –
कूट
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 और 2
(d) न तो 1 और ना ही 2
Show Answer/Hide
119. भारत के प्रथम जलवायु परिवर्तन पर राष्ट्रीय कार्य योजना को कब लागू किया गया?
(a) 2012
(b) 2015
(c) 2008
(d) 2000
Show Answer/Hide
120. निम्नलिखित में से कौन एक सही सुमेलित नहीं है?
(स्थान) – (उत्तर प्रदेश केजिले)
(a) बटेश्वर 1. आगरा
(b) देवा शरीफ 2. जौनपुर
(c) संकिसा 3. फर्रुखाबाद
(d) बिठूर 4. कानपुर
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|