61. नवंबर 2021 में इंटरपोल के अध्यक्ष चुने गए अहमद नसर अल-रईसी, निम्नलिखित में से किस देश से है?
(a) कुवैत
(b) सऊदी अरब
(c) तुर्की
(d) संयुक्त अरब अमीरात
Show Answer/Hide
62. निम्नलिखित में से कौनसी फसल मूल्य नियन्त्रण हेतु भारत सरकार के मूल्य स्थिरीकरण कोष के अन्तर्गत संरक्षित है?
(a) गेहूँ
(b) आलू
(c) चावल
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
63. वाणिज्य के सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों में कौन सा/से कथन सही है/हैं?
(1) यह व्यवसाय का क्षेत्र है जो विनिमय की सुविधा के लिए सभी बाधाओं को दूर करने में सहायता करता है।
(2) यह उपभोक्ताओं तक उत्पादों को वितरित करने के कारकों से सम्बन्धित है।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए –
कूट
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 और 2
(d) न तो 1 और ना ही2
Show Answer/Hide
64. संयुक्त राष्ट्र की महासभा ने वर्ष 2023 को किसके अन्तर्राष्ट्रीय वर्ष के रूप में घोषित किया है?
(a) तिलहनी फसलें
(b) दलहनी फसलें
(c) मोटे अनाज वाली फसलें
(d) पशु चारे वाली फसलें
Show Answer/Hide
65. निम्नलिखित में से कौन सा वृक्ष भू-मध्यसागरीय वनों में नहीं पाया जाता है?
(a) सागौन (सागवान)
(b) ओक
(c) चेस्टनट
(d) जैतून
Show Answer/Hide
66. निम्नलिखित में से कौन सा मैंग्रोव क्षेत्र गोदावरी नदी के डेल्टा पर अवस्थित है?
(a) कूण्डापुर
(b) होन्नावर
(c) मालपे
(d) कोरिंगा
Show Answer/Hide
67. निम्नलिखित में से कौन सा रामसर आर्द्रभूमि स्थल भारत के किसी राज्य में स्थित है?
(a) होकेरा आर्द्रभूमि
(b) प्वाइंट कैलिमेरे वन्यजीव और पक्षी अभ्यारण्य
(c) त्सो मोरीरी झील
(d) वुलर झील
Show Answer/Hide
68. यदि किसी समय राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति दोनों का पद रिक्त हो जाए, तब राष्ट्रपति का कार्य कौन करेगा?
(a) प्रधानमंत्री
(b) लोकसभा अध्यक्ष
(c) भारत के प्रधान न्यायाधीश
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
69. वर्ष 2020 का प्रथम दिन बुधवार था। वर्ष 2021 का अंतिम दिन क्या था?
(a) बृहस्पतिवार
(b) शुक्रवार
(c) शनिवार
(d) रविवार
Show Answer/Hide
70. निम्नलिखित घटनाओं पर विचार कीजिए तथा उनको काल क्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए.
1 प्रोजेक्ट हाथी
2 जैव विविधता अधिनियम
3. वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम
4. प्रोजेक्ट टाईगर
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चला कीजिए –
कूट
(a) 3, 4, 1 और 2
(b) 3, 2, 4 और 1
(c) 4, 3, 2 और 1
(d) 4, 3, 1 और 2
Show Answer/Hide
71. निम्नलिखित में से कौन से देश मध्य पूर्व का हिस्सा नहीं हैं?
(a) जॉर्डन और इजराइल
(b) लेबनान और इजराइल
(c) सीरिया और लेबनान
(d) जॉर्डन और तुर्की
Show Answer/Hide
72. पाकिस्तान में ग्वादर बंदरगाह. निम्नलिखित में से किस प्रांत में स्थित है?
(a) बलूचिस्तान
(b) खैबर पख्तूनख्वा
(c) पंजाब
(d) सिंध
Show Answer/Hide
73. 1817 में, डेविड हेअर द्वारा प्रसिद्ध हिन्दू कॉलेज की स्थापना की गई थी –
(a) आगरा में
(b) कलकत्ता में
(c) पटना में
(d) वाराणसी में
Show Answer/Hide
74. 1 जनवरी, 2022 से 1 जनवरी, 2027 के बीच कितनी बार ‘29 तारीख’ पड़ेगी?
(a) 55
(b) 65
(c) 56
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
75. निम्नलिखित में से किस सिद्धान्त पर रॉकेट काम करता है?
(a) आवोगाद्रो परिकल्पना
(b) ऊर्जा संरक्षण
(c) बरनौली प्रमेय
(d) संवेग संरक्षण
Show Answer/Hide
76. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए –
सूची – I (स्मारक) |
सूची – II (निर्माता) |
A. अटाला देवी मस्जिद | 1. नुसरत शाह |
B. छोटा सोना मस्जिद | 2. इब्राहिम शाह शर्की |
C. कदम रसूल | 3. सिकंदर शाह |
D. अदीना मस्जिद, पांडुआ | 4. वली मुहम्मद |
कूट
. A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 4 1 3
(c) 2 1 3 4
(d) 1 3 42
Show Answer/Hide
77. उस विकल्प को ज्ञात कीजिए जो प्रश्न सूचक चिन्ह का स्थान लेगा?
WATCH : 110 : : TIME : _?_
(a) 54
(b) 72
(c) 94
(d) 98
Show Answer/Hide
78. निम्नलिखित घटनाओं पर विचार कीजिए तथा उनको कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए –
1. अम्बेर की राजकुमारी से अकबर का विवाह
2. तुकारोई का युद्ध
3. मालवा पर मुगल आक्रमण
4. उड़ीसा पर कररानी की विजय
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए –
कूट
(a) 1, 2, 3 और 4
(b) 2, 1, 4 और 3
(c) 2, 4, 3 और 1
(d) 3, 1, 4 और 2
Show Answer/Hide
79. एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम (ए.डी.पी.) नीति आयोग ने ______ में शुरू किया था।
(a) जनवरी 2016
(b) जनवरी 2017
(c) जनवरी 2018
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
80. भूटान ने दिसम्बर 2021 में, निम्नलिखित में से किस देश के प्रधानमंत्री को अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ द ड्रक ग्यालपो’ प्रदान किया?
(a) भारत
(b) मंगोलिया
(c) नेपाल
(d) थाईलैंड
Show Answer/Hide