UPPSC ROARO (Mains) Exam Paper GS - 24 April 2022 (Answer Key)

UPPSC RO/ARO (Mains) Exam Paper GS – 24 April 2022 (Answer Key)

41. गंगा नदी, उत्तर प्रदेश में किस जनपद से प्रवेश करती है?
(a) बिजनौर
(b) मेरठ
(c) सहारनपुर
(d) जे.पी. नगर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

42. संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेद के अंतर्गत संसद के दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन का प्रावधान हैं
(a) 100
(b) 108
(c) 110
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

43. निम्नलिखित में से कौन हिन्दुस्तानी सही में महान विभूति नहीं था?
(a) राजा मानसिंह तोमर
(b) तानसेन
(c) सदारंग-अदारंग
(d) माल गुर्जरी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

44. भारत के संविधान की निम्नलिखित अनुसूची में तीन विधा सूचियों का प्रावधान है
(a) VI
(b) VII
(c) VIII
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

45. 1926 में गठित ‘नौजवान सभा’ का प्रारंभिक सदस्य कौन नहीं था?
(a) अम्बिका चक्रवर्ती
(b) यशपाल
(c) भगतसिंह
(d) छबील दास

Show Answer/Hide

Answer – (A)

46. ‘सुगमता सूचकांक’ के सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों में कौन सा/से कथन सही है/हैं?
(1) यह सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्रदर्शन को आंकलित करने का एक तरीका है।
(2) यह भारत में एम.एस.एम.ई. हेतु व्यापार सुगमता को आंकलित करता है।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर को चुनिए –
कूट
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 और 2
(d) न तो 1 और ना ही 2

Show Answer/Hide

Answer – (A)

47. कौन-सा विटामिन जल में घुलनशील है?
(a) विटामिन ‘A’
(b) विटामिन ‘B’
(c) विटामिन ‘C’
(d) विटामिन ‘D’

Show Answer/Hide

Answer – (B)
, C

48. डॉबसन इकाई से निम्नलिखित में से क्या मापा जाता है?
(a) ओजोन सान्द्रता
(b) ऊष्मीय चालकता
(c) भूमि नमी
(d) विकिरण

Show Answer/Hide

Answer – (A)

49. निम्नलिखित में से कौन 1929 में ‘अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस’ के अध्यक्ष थे?
(a) एम. एन. रॉय
(b) जयप्रकाश नारायण
(c) जवाहरलाल नेहरू
(d) एस. ए. दांगे

Show Answer/Hide

Answer – (C)

50. बाल्काश झील निम्नलिखित देशों में से किस में स्थित है?
(a) कज़ाख़िस्तान
(b) किर्गिजस्तान
(c) रूस
(d) तुर्कमेनिस्तान

Show Answer/Hide

Answer – (A)

51. निम्नलिखित मध्यपाषाणिक स्थलों को भौगोलिक दृष्टि से पश्चिम से पूर्व के क्रम में व्यवस्थित करें
1. पैसरा
2. लेखहिया
3. बीरभानपुर
4. महदहा
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए
कूट
(a) 4, 2, 3 और 1
(b) 1, 4, 3 और 2
(c) 4, 2, 1 और 3
(d) 2, 4, 1 और 3

Show Answer/Hide

Answer – (C)

52. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए –

सूची – I  सूची – II
(A) विटामिन  1. पेप्सिन
(B) एंजाइम  2. कैरोटीन
(C) हार्मोन  3. केराटीन
(D) प्रोटीन  4. प्रोजेस्टिरॉन

कूट
.  A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 1 2 4 3
(c) 2 1 3 4
(d) 2 1 4 3

Show Answer/Hide

Answer – (D)

53. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए –

सूची – I
(स्थल)  
सूची – II
(संबंधित तीर्थकर)
A. श्रावस्ती  1. ऋषभनाथ
B. काकंदी  2. पद्मप्रभु
C. अयोध्या  3. सुविधानाथ
D. पभोसा  4. संभवनाथ

कूट –
. A B C D
(a) 3 1 2 4
(b) 2 4 1 3
(c) 4 3 1 2
(d) 3 2 4 1

Show Answer/Hide

Answer – (C)

54. निम्नलिखित में से किस एक शहर को स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में उत्तर प्रदेश में ‘कचरा मुक्त शहर श्रेणी में स्टार रेटिंग से सम्मानित किया गया?
(a) अलीगढ़
(b) गोरखपुर
(c) प्रयागराज
(d) वाराणसी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

55. विलुप्त संख्या ज्ञात कीजिए
UPPSC RO ARO Mains 2022
(a) 16
(b) 20
(c) 28
(d) 32

Show Answer/Hide

Answer – (*)

56. 1809 में, राजा राम मोहन राय ने अपनी प्रसिद्ध पुस्तक “गिफ्ट टू मोनोथिस्ट” निम्नलिखित में से किस भाषा में लिखा था?
(a) अंग्रेजी
(b) उर्दू
(c) फारसी
(d) बंगाली

Show Answer/Hide

Answer – (C)

57. निम्नलिखित में से कौन एक पादप हार्मोन है?
(a) इन्सुलिन
(b) साइटोकाइनिन
(c) थाइरॉक्सिन
(d) एस्ट्रोजन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

58. पौधे नाइट्रोजन को किस रूप में ग्रहण करते हैं?
(a) नाइट्रोजन गैस
(b) नाइट्राइट
(c) नाइट्रेट
(d) अमोनिया

Show Answer/Hide

Answer – (C)

59. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए –

सूची – I
(बादशाह)   
सूची – II
(दीवान)
A. अकबर  1. गियास बेग एतमाद-उद्दौला
B.जहाँगीर  2. असद खान
C. शाहजहाँ  3. मुजफ्फर खान
D. औरंगजेब  4. सादुल्ला खान

कूट
.  A B C D
(a) 1 4 3 2
(b) 2 3 1 4
(c) 3 2 1 4
(d) 3 1 4 2

Show Answer/Hide

Answer – (D)

60. निम्नलिखित में से कौन निम्नलिखित में से कौन एक सही सुमेलित नहीं है।

(संस्थान)  (अवस्थिति)
(a) राष्ट्रीय जैविक खेती  गाजियाबाद
(b) भारतीय दलहन अनुसंधान संस्थान  कानपुर
(c) भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान  गोरखपुर
(d) भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान  लखनऊ

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!