81. भारत के संविधान के अनुच्छेद 300 के अनुसार, भारत की सरकार का कानूनी नाम है
(a) द यूनियन गवर्नमेंट
(b) द यूनियन ऑफ इण्डिया
(c) इण्डिया
(d) भारत
Show Answer/Hide
82. निम्नलिखित में से कौनसा अनुच्छेद, भारत के राष्ट्रपति द्वारा वित्त आयोग की नियुक्ति से संबंधित है?
(a) 200
(b) 250
(c) 280
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
83. भारत की संसद को ‘कानून निर्माण की शक्ति निम्नलिखित के लिए प्राप्त है
1. भारत का संघ
2. भारत का प्रदेश/उपप्रदेश (डोमिनियन)
3. विश्व में कहीं भी रहने वाले भारतीय नागरिक एवं उनकी संपत्ति
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए –
कूट
(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
Show Answer/Hide
84. निम्नलिखित में से कौन सा शहर साच्छ सर्वेक्षण 2021 में एक लान्य से अधिक जनसंख्या होगी में शीर्ष तीन सबसे स्वच्छ शहरों में शामिल नहीं था ?
(a) इंदौर
(b) सूरत
(c) तिरुपति
(d) विजयवाड़ा
Show Answer/Hide
85. ‘अफ्रीका में विक्टोरिया झील’ के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है।
(1) यह झील चार देशों से घिरी हुई है।
(2) यह अफ्रीकी भ्रंश घाटी में स्थित है।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए –
कूट
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 और 2
(d) न तो 1 और ना ही2
Show Answer/Hide
86. लड़कों की एक पंक्ति में, सोहन पीछे से 9वें स्थान पर है. रमेश आगे से 8वें स्थान पर है। रोहित उन दोनों के बीच में है। पंक्ति में खड़े लड़कों की न्यूनतम संख्या क्या हो सकती है?
(a) 10
(b) 12
(c) 14
(d) 15
Show Answer/Hide
87. व्यापार के सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों में कौन सा/से कथन सही है/हैं?
(1) यह मांग और आपूर्ति दोनों का प्रतिनिधित्व करता है।
(2) यह केवल मांग पक्ष से सम्बन्धित है।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए –
कूट –
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 और 2
(d) न तो 1 और ना ही 2
Show Answer/Hide
88. एन्टीबायोटिक्स अधिकांशतः प्राप्त होते है –
(a) गयकों से
(b) विषाणुओं से
(c) जीवाणुओं से
(d) आवृतबीजीयों से
Show Answer/Hide
89. निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित नहीं है।
(a) मक्का – नर मंजरी निकालना
(b) मूंगफली – यूंटी बनना
(c) काबुली चना – किल्ले निकालना
(d) तम्बाकू – शीर्ष कर्तन
Show Answer/Hide
90. निम्नलिखित में से कौन सा देश, जनवरी 2022 को प्रशान्त महासागर में शुरू हुए युद्धाभ्यास ‘सी ड्रेगन 2022’ में शामिल नहीं था?
(a) भारत
(b) जापान
(c) फिलीपींस
(d) दक्षिण कोरिया
Show Answer/Hide
91. निम्नलिखित में से कौन स्वाधीनता पूर्व भारत का राष्ट्रवादी कवि नहीं था?
(a) रंगलाल
(b) नबीन चन्द्र सेन
(c) हेम चन्द्र बनर्जी
(d) शिव कुमार बटालवी
Show Answer/Hide
92. ‘अलास्का’ के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
(1) यह संयुक्त राज्य अमेरिका का तेल उत्पादक राज्य है।
(2) इसे 1867 में रूसियों से खरीदा गया था।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए –
कूट
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 और 2
(d) न तो 1 और ना ही 2
Show Answer/Hide
93. जनवरी 2022 में, निम्नलिखित में से किसे भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के दसवें अध्यक्षा के रूप में नियुक्त किया गया?
(a) पी. एल. एन, राजू
(b) वी. हरि प्रसाद
(c) सी. जगन्नाथन
(d) एस. सोमनाथ
Show Answer/Hide
94. उद्यमिता को बढ़ावा देने हेतु योजना ‘स्टैन्ड-अप-इन्डिया’ सम्बधित है
(a) अल्पसंख्यक से
(b) ओ.बी.सी. से
(c) दिव्यांग से
(d) महिला, एस.सी. और एस.टी. से
Show Answer/Hide
95. दिसम्बर 2021 में संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति द्वारा आयोजित लोकतंत्र के शिखर सम्मेलन में दक्षिण एशिया के निम्नलिखित में से कौन से देश शामिल हुए?
(a) भारत, नेपाल और मालदीव
(b) भारत, पाकिस्तान और नेपाल
(c) भारत, श्रीलंका और मालदीव
(d) भारत, भूटान और नेपाल
Show Answer/Hide
96. यदि MET, SET और TET को क्रमशः 52, 76 और 80 से कूट किया जाए, तो PET का कूट क्या होगा?
(a) 48
(b) 56
(c) 64
(d) 72
Show Answer/Hide
97. निम्नलिखित में से कौनसा प्रथम सफल क्लोन्ड जानवर है?
(a) कुत्ता
(b) खरगोश
(c) गिबन
(d) भेड़
Show Answer/Hide
98. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों एवं वित्तीय संस्थानों केन्द्रीय बजट 2020-21 में विनिवेश का लक्ष्य था?
(a) 80,000 करोड़ ₹
(b) 90,000 करोड़ ₹
(c) 100,000 करोड़ ₹
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
99. केन्द्रीय औषधीय एवं सगंध पौधा संस्थान निम्नलिखित में से किस स्थान पर स्थित है?
(a) लखनऊ
(b) वाराणसी
(c) गोरखपुर
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
100. ‘इंडोनेशिया’ के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
(1) इसमें 15,000 से अधिक द्वीप शामिल हैं।
(2) इसमें 150 से अधिक सक्रिय ज्वालामुखी हैं।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए –
कूट
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 और 2
(d) न तो 1 और ना ही 2
Show Answer/Hide