UPPSC Pre Exam Paper 24 October 2021 (Answer Key)

UPPSC Pre Exam Paper I (General Studies) 24 October 2021 (Official Answer Key)

81. निम्नलिखित में से किस कुल के पौधे से टापा कपड़ा बनाया जाता है?
(a) एस्किलीपिएडेसी
(b) मोरेसी
(c) ग्रेमीनी
(d) माल्वेसी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

82. ब्रिटिश इण्डिया के निम्नलिखित में से किस अधिनियम ने सामूहिक कार्यचालन के स्थान पर विभाग’ या विभागीय पद्धति द्वारा वायसराय की कार्यकारी परिषद पर उनके प्राधिकार को और अधिक बल प्रदान किया ?
(a) भारतीय परिषद अधिनियम, 1861
(b) भारत सरकार अधिनियम, 1858
(c) भारतीय परिषद अधिनियम, 1892
(d) भारतीय परिषद अधिनियम, 1909

Show Answer/Hide

Answer – (A)

83. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिसमें से एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है:
अभिकथन (A): पारिस्थितिकीय तंत्र के विविध अवयव आपस में एक दूसरे पर निर्भर नहीं हैं।
कारण (R) : मानव क्रियाओं से वातावरण प्रभावित होता है।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए।
कूट:
(a) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है
(b) (A) और (R) दोनों सत्य हैं, किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है
(c) (A) सत्य है, किन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है, किन्तु (R) सत्य है

Show Answer/Hide

Answer – (D)

84. निम्नलिखित में से कौन-सी योजनाएँ उत्तर प्रदेश में बजट 2021-22 में शामिल की गई है ?
I. आत्मनिर्भर कृषक समन्वित विकास योजना
II. मुख्यमंत्री सक्षम सुपोषण योजना
III. मुख्यमंत्री प्रवासी श्रमिक उद्यमिता विकास योजना
IV. युवा उद्यमिता विकास अभियान
नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए।
कूट:
(a) I, II एवं III
(b) II, III एवं IV
(c) I, II एवं IV
(d) I, III एवं IV

Show Answer/Hide

Answer – (A)

85. निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है ?
(a) हुण्डरु प्रपात – सुवर्णरेखा नदी
(b) चचाई प्रपात – बीहड् नदी
(c) धुआंधार प्रपात – नर्मदा नदी
(d) बूढा घाघ प्रपात – काँची नदी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

86. निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं हैं ?
(a) सिरका में उपस्थित अम्ल – एसीटिक अम्ल
(b) हड्डियों में उपस्थित यौगिक – कैल्शियम फास्फेट
(c) दूध का खट्टा होना – नाइट्रिक अम्ल
(d) आमाशय रस में उपस्थित अम्ल – हाइड्रोक्लोरिक अम्ल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

87. सूची – I को सूची – II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए।

सूची-I
(ज्वालामुखी पर्वत)
सूची-II
(देश)
A. माउण्ट रेनर 
1. इटली
B. माउण्ट एटना 2. मैक्सिको
C. माउण्ट पेरिकुटीन 3. फिलीपाइन्स
D. माउण्ट एपो 4. यू.एस.ए.

कूट:
.  A B C D
(a) 4 2 1 3
(b) 4 1 2 3
(c) 2 1 4 3
(d) 4 3 2 1

Show Answer/Hide

Answer – (B)

88. निम्न में से कौन-सा एल.पी.जी. का मुख्य अवयव है?
(a) हेक्सेन
(b) पेन्टेन
(c) ब्यूटेन
(d) मीथेन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

89. निम्नलिखित में से कौन-सी एक नदी भारतीय गंगा नदी बेसिन का हिस्सा नहीं है?
(a) पुनपुन नदी
(b) अजय नदी
(c) जलांगी नदी
(d) जोंक नदी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

90. रक्त में शर्करा का स्तर सामान्यतया प्रदर्शित किया जाता है
(a) एमएम ऑफ Hg के रूप में
(b) मिलीग्राम प्रति डेसिलिटर के रूप में
(c) पार्ट्स प्रति मिलियन के रूप में
(d) ग्राम प्रति लिटर के रूप में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

91. ‘सरस आजीविका मेला – 2021’ का आयोजन निम्नलिखित में से किस शहर में किया गया था ?
(a) पटना
(b) रायपुर
(c) लखनऊ
(d) नोएडा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

92. नोबी और कान्तो मैदान निम्नलिखित में से किस देश में स्थित हैं?
(a) उत्तर कोरिया
(b) दक्षिण कोरिया
(c) जापान
(d) चीन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

93. ‘इण्डिया क्लाइमेट चेंज नॉलेज पोर्टल’ का शुभारम्भ 2020 के निम्नलिखित में से किस महिने में किया गया था ?
(a) नवम्बर, 2020 में
(b) दिसम्बर, 2020 में
(c) सितम्बर, 2020 में
(d) अक्टूबर, 2020 में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

94. भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय ने आज़ादी का अमृत महोत्सव के एक अंग के रूप में जून, 2021 में शहीद राम प्रसाद बिस्मिल की जयंती उत्तर प्रदेश में निम्नलिखित में से किस स्थान पर मनायी गयी ?
(a) चौरी चौरा
(b) शाहजहाँपुर
(c) रामपुर
(d) बलिया

Show Answer/Hide

Answer – (B)

95. “एशियाटिक सोसायटी ऑफ बंगाल” का संस्थापक कौन था ?
(a) जोनाथन डंकन
(b) सर विलियम जोन्स
(c) वारेन हेस्टिंग्स
(d) विलियम बेंटिंक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

96. 2050 के लिए ‘नेट-जीरो’ लक्ष्य के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं ?
1. इसका अभिप्राय है कि देश को 2050 तक उसके उत्सर्जन को शून्य तक नीचे लाना होगा।
2. इसका अभिप्राय है कि किसी देश के उत्सर्जन की क्षतिपूर्ति वातावरण से ग्रीन हाउस गैसों का निराकरण तथा अवशोषण से होगी।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए।
कूट:
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2

Show Answer/Hide

Answer – (B)

97. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिसमें से एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है :
अभिकथन (A) : भारत में मंत्री परिषद सामूहिक रूप से लोकसभा तथा राज्यसभा दोनों के प्रति उत्तरदायी है।
कारण (R) : लोकसभा और राज्यसभा दोनों के सदस्य संघीय सरकार में मंत्री बनने की पात्रता रखते हैं।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए।
कूट:
(a) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है
(b) (A) और (R) दोनों सत्य है, किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है
(c) (A) सत्य है, किन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है, किन्तु (R) सत्य है

Show Answer/Hide

Answer – (D)

98. संघीय बजट 2021-22 के अनुसार वित्त मंत्री ने कृषि ढांचा एवं विकास सेस के नाम से एक नया कर प्रस्तावित। किया है । यह कर कितने उत्पादों पर लगाया जायेगा?
(a) 12
(b) 20
(c) 25
(d) 29

Show Answer/Hide

Answer – (D)

99. राज्य लोक सेवा आयोग के सदस्य को हटाया जा सकता है
(a) विधान सभा में महाभियोग के आधार पर राज्यपाल द्वारा
(b) उच्चतम न्यायालय की जाँच के पश्चात् राज्यपाल द्वारा
(c) उच्चतम न्यायालय की जाँच के पश्चात राष्ट्रपति द्वारा
(d) उच्च न्यायालय की जाँच के पश्चात् राज्यपाल द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

100. निम्नलिखित में से कौन-सा देश काला सागर के तट पर स्थित नहीं है?
(a) सीरिया
(b) टर्की
(c) जॉर्जिया
(d) बुल्गारिया

Show Answer/Hide

Answer – (A)

5 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!