UPPCS 2018 Pre Exam Paper 2

उत्तर प्रदेश PCS – 2018 हल (Solved) प्रश्नपत्र – सामान्य अध्ययन 2nd

November 13, 2018

61. एक घड़ी को बेचते समय एक दुकानदार उसके अंकित मूल्य पर 5%की छूट देता है। यदि वह 10% की छूट देता, तो उसे लाभ के रूप में ₹25 कम प्राप्त होते। घड़ी का अंकित मूल्य है।
(a) ₹ 300
(b) ₹ 380
(c) ₹ 500
(d) ₹ 700

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

62. एक परीक्षा में एक छात्र को सफल होने के लिए 45% अंक प्राप्त करने होते हैं। वह केवल 50 अंक प्राप्त करता है और 4 अंको से असफल हो जाता है। अधिकतम अंक क्या है ?
(a) 110
(b) 120
(c) 135
(d) 150

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

63. एक कार्य को 10 औरतें 7 दिन में पूरा कर सकती है और उसी कार्य को 10 बच्चे 14 दिनों में पूरा कर सकते हैं । इस कार्य को 5 औरतें तथा 10 बच्चे कितने दिनों में पूरा करेंगे ?
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 7

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

64. शादी के समय एक औरत और उसके पति की औसत आयु 23 वर्ष थी। 5 वर्ष बाद, उनके पास 1 वर्ष का बच्चा है। अब पूरे परिवार की औसत आयु कितनी है ?
(a) 19 वर्ष
(b) 23 वर्ष
(c) 28.5 वर्ष
(d) 29.3 वर्ष

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

65. प्रेमचन्द का प्रत्येक उपन्यास एक दिन में पढ़ा जा सकता है। इसलिए प्रेमचन्द के सभी उपन्यास एक दिन में पढ़े जा सकते हैं। इसमें निहित तर्क दोष है।
(a) विग्रह
(b) संग्रह
(c) आत्माश्रय
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

66. कथन (A) : सफलता के लिए शिक्षा अनिवार्य है।
कारण (R) : शिक्षा सफलता की कुंजी है।
अधोलिखित कूट से सही उत्तर चुनिए :
(a) (A) तथा (R) दोनों सत्य है और (R), (A) की सही व्याख्या है।
(b) (A) तथा (R) दोनों सत्य है किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सत्य है और (R) असत्य है।
(d) (A) और (R) दोनों असत्य है।

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

67. ‘लोहा एक सस्ती धातु है’ यह उदाहरण है।
(a) आकस्मिक परिभाषा का
(b) अलंकारिक परिभाषा का
(c) पर्यायवाची परिभाषा का
(d) अव्याप्त परिभाषा का

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

68. ‘कुर्सियों का टांग, पिछला हिस्सा तथा सीट में विभाजन’ एक उदाहरण है।
(a) तार्किक विभाजन का
(b) भौतिक विभाजन का
(c) मिश्रित विभाजन का
(d) आध्यत्मिक विभाजन का

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

69. यदि x और y धनात्मक पूर्णांक इस प्रकार हैं कि x2 – y2 = 13, तो x2 + y2 का संभव मान होगा
(a) 90
(b) 85
(c) 72
(d) 65

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

70. एक समचतुर्भुज के विकर्णो की लम्बाईयाँ 24 सेमी. तथा 32 सेमी. हैं। समचतुर्भुज के भुजा की लम्बाई (सेमी. में) हैं।
(a) 16
(b) 20
(c) 24
(d) 30

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

71. एक अर्धगोला और एक शंकु के आधार समान है। यदि उनकी ऊंचाईयाँ भी समान है, तो उनके वक्र पृष्ठों का अनुपात होगा
(a) 2:1
(b) 1:2
(c) √2:1
(d) 1:√2

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

72. एक कमरे की लम्बाई, चौड़ाई तथा ऊंचाई क्रमशः 12 मी., 4 मी. तथा 3 मी. है। एक आदमी इस कमरे में 14 मी., 12 मी., 13 मी. तथा 15 मी. लम्बी छड़ों को रखना चाहता है। इस कमरे में वह अधिकतम कितनी छड़ों को रख सकता है ?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

73. यदि x1, x2 का माध्य 7.5 तथा x1, x2, x3 का माध्य 8 है, तो x3 का मान है।
(a) 9
(b) 8
(c) 7.5
(d) 6

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

74. निम्नलिखित में से कौन-सा कक्षागत सम्प्रेषण में सम्मिलित नहीं है ?
(a) अप्रत्यक्ष सम्प्रेषण
(b) अनौपचारिक सम्प्रेषण
(c) मौन सम्प्रेषण
(d) औपचारिक सम्प्रेषण

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

75. किस उद्देश्य हेतु वृत्ताकार संचार सर्वाधिक उपयुक्त है ?
(a) सदस्य असन्तुष्टि
(b) सक्षम निर्णय प्रक्रिया
(c) सदस्य सन्तुष्टि
(d) सूचनाओं के सक्षम अन्तरण

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

76. सुनने को सर्वाधिक अच्छी तरह से परिभाषित किया जा सकता है।
(a) कूटवाचन की दैहिक प्रक्रिया के रूप में
(b) जो हम सुनते है उसका अर्थ निकालने में प्रयुक्त एक प्रक्रिया के रूप में
(c) संचारित की गई सूचना को अग्रसारित करना
(d) संचारित की गई सूचना का प्रत्यावाहन करना

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

77. प्रतिक्रिया देने से आप क्या समझते हैं ?
(a) एक विशिष्ट आवाज या संदेश पर ध्यान केन्द्रित करना
(b) आपका ध्यान खीचने वाली विभिन्न आवाजों को छांटना
(c) एक संदेश के प्रति अपनी समझ की पुष्टि करना
(d) संदेशों को अर्थ प्रदान करना

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

78. यदि प्रथम 10 अभाज्य संख्याओं की माध्यिका एवं माध्य क्रमश: M और m है, तो
(a) M = m
(b) M > m
(c) M < m
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

79. प्रेक्षणों 0, 1, 6, 7, 2, 3, 7, 0, 7, 2, 6, 6, 7, 5, 0, 7 का बहुलक है
(a) 3.8
(b) 6
(c) 7
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

80. एक पाई चित्र में विभिन्न मदों का अनुपात किसके समानुपाती होता है ?
(a) अंशों के क्षेत्रफल के
(b) अंशों के कोणों के
(c) अंशों के वक्र चापों की लम्बाई के
(d) अंशों के परिमापों के

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop