UPPCS UPPER 2017 Pre Exam Paper 1

उत्तर प्रदेश PCS – 2017 हल (Solved) प्रश्नपत्र – सामान्य अध्ययन 1st

141. सूची -I को सूची-II से सुमेलित कीजिये तथा निचे दिए गए कूट सही उत्तर चुनिए:
सूची-I (उत्पाद)   सूची-II (स्रोत)
a. अफ़ीम                  1. छाल
b. हींग                       2. जड़
c. रबर                       3. फल
d. कुनैन                    4. तना
कूट:
.      a b c d
(A) 1 2 3 4
(B) 3 2 4 1
(C) 4 2 1 3
(D) 2 4 3 1

Show Answer/Hide

उत्तर –  (B)

142. टेलीविजन दर्शक डिश एन्टिना प्रयुक्त करते हुऐ बरसात में उपग्रह सिग्नल नही प्राप्त करते क्योंकि
1. एन्टिना छोटे होते हैं।
2. वर्षा की बूंदे रेडियो तरगों की उर्जा अवशोषित करती है
3. वर्षा की बूंदे रेडियो तरगों की उर्जा की मूल दिशा को विचलित करती है
उपरोक्त कथनों में से कौन सही है।
(A) केवल 1
(B) केवल 1 और 2
(C) केवल 2 और 3
(D) 1, 2 और 3

Show Answer/Hide

उत्तर –  (D)

143. 2011 जनगणना के अनुसार निम्न मे से किस राज्य में जनसख्या में कमी आयी है ?
(A) नागालैण्ड
(B) मणिपुर
(C) त्रिपुरा
(D) सिक्किम

Show Answer/Hide

उत्तर –  (A)

144. ब्रिक्स देशों द्वारा कौन सा बैंक चीन में स्थापित किया गया है ?
(A) न्यू इन्डस्ट्रियल डेवलपमेण्ट बैंक
(B) न्यू एगी्रकल्चरल डेवलपमेण्ट बैंक
(C) न्यू डेवलपमेण्ट बैंक
(D) न्यू काॅमर्शियल बैंक

Show Answer/Hide

उत्तर –  (C)

145. भारत सरकार द्वारा आरम्भ की गई योजनाओं निम्नलिखित को समयानुक्रम व्यवस्थित कीजिए और
नीचे दिए कूट सही उत्तर से चुनिए:
I. सुकन्या समृद्धि योजना
II. अटल पेंशन योजना
III. मैक इन इण्डिया
IV. प्रधानमंत्री जन-धन योजना
कूट:
(A) IV, III, II तथा I
(B) I, II, III तथा IV
(C) III, II, I तथा IV
(D) IV, I, II तथा III
ANSWER – *

146. सामाजिक सुरक्षा अधिनियम, 2008 के अन्तर्गत प्रारम्भ की गयी राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना आच्छादित करती है
(A) केवल संगठित क्षेत्र के श्रमिकों को
(B) केवल ग्रामीण श्रमिकों को
(C) केवल असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को
(D) सभी श्रेणी के श्रमिकों को

Show Answer/Hide

उत्तर –  (C)

147. ग्यारहवीं योजना के दौरान शिशु मृत्यु दर (आई.एम.आर) को कम करने का लक्ष्य था:
(A) 27 प्रति लाइव 1000 बर्थ
(B) 28 प्रति लाइव 1000 बर्थ
(C) 29 प्रति लाइव 1000 बर्थ
(D) 30 प्रति लाइव 1000 बर्थ

Show Answer/Hide

उत्तर –  (B)

148. भारत सरकार द्वारा अनुमोदित सक्षम परियोजना सम्बन्धित हैः
(A) अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति जनसंख्या के कौशल विकास से
(B) प्रभावी आपदा प्रबन्धन हेतु सैन्य इकाई से
(C) नवीन अप्रत्यक्ष कर नेटवर्क से
(D) दिव्यांग युवाओं में आत्मविश्वास सृजन करने से

Show Answer/Hide

उत्तर –  (C)

149. ‘स्टार्ट-अप्स’ की विशेष आवश्यकताओं को पूरा किया जाता है:
(A) दूत निवेशकों के माध्यम से
(B) जोखिम युक्त पूँजी से
(C) भीड वित्त पोषण के माध्यम से
(D) उपरोक्त सभी से

Show Answer/Hide

उत्तर –  (D)

150. निम्न में से किसके द्धारा जनवरी 2017 मे सेज़ इण्डिया मोबाइल ऐप शुरू किया गया है?
(A) श्रम एंव रोजगार मंत्रालय
(B) वित्त मंत्रालय
(C) वाणिज्य एंव उघोग मंत्रालय
(D) निगमीय कार्य मंत्रालय

Show Answer/Hide

उत्तर –  (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!