UPPCS 2015 Pre Exam Paper 2 Canceled

उत्तर प्रदेश PCS – 2015 हल (Solved) प्रश्नपत्र – सामान्य अध्ययन 2nd (Canceled)

November 18, 2018

इस पेपर को English में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

41. यदि A = ÷, B = +, C = – तथा D = × , तो निम्नलिखित में से कौन-सा सही है?
(a) 24A6B10 = 5D6C12
(b) 6A4D6 = 4B2D6
(c) 30D4A12 = 30A12D4A5
(d) 108C72 = 78C42

Show Answer/Hide

उत्तर –  (D)

42. आकृति में त्रिभुजों की संख्या है।

(a) 24
(b) 21
(c) 14
(d) 11

Show Answer/Hide

उत्तर –  (B)

43.यदि CASH को ECUJ द्वारा संकुटित किया जाता है, तो BANK का कूट होगा
(a) DCPM
(b) MCDP
(c) PMCD
(d) PCMP

Show Answer/Hide

उत्तर –  (A)

44. किसी कक्षा में मोहन योग्यता में शीर्ष से 15वें स्थान पर तथा नीचे से 50वें स्थान पर है। उस कक्षा में कुल कितने छात्र हैं?
(a) 65
(b) 64
(c) 66
(d) 67

Show Answer/Hide

उत्तर –  (B)

45. आकृति पर विचार कीजिए। उस संख्या जो तीनों आकृतियों में है, में से उन संख्याओं का योग जो केवल त्रिभुज में हैं, को घटाने पर प्राप्त संख्या है।

(a) – 4
(b) – 3
(c) 4
(d) 11

Show Answer/Hide

उत्तर –  (A)

46. किसी घड़ी में 3 बजकर 12 मिनट से 6 बजे तक समय बदलने में घण्टे की सुई कितने अंश घूम जाएगी?
(a) 105
(b) 99
(c) 90
(d) 84

Show Answer/Hide

उत्तर –  (D)

47. निम्नांकित डिब्बों में से कौन-सा एक दिए हुए कागज के पन्ने द्वारा बनेगा?

Show Answer/Hide

उत्तर –  (B)

48. आकृति में लुप्त संख्या है।

(a) 221
(b) 236
(c) 255
(d) 190

Show Answer/Hide

उत्तर –  (C)

49. राधा, सुनीता से कम आयु की है किन्तु रीता से बड़ी है। रीता, गीता से ज्येष्ठ है। श्याम, रीता से ज्येष्ठ है किन्तु राधा से कम आयु का है। सबसे कम आयु का कौन है?
(a) श्याम
(b) रीता
(c) राधा
(d) गीता

Show Answer/Hide

उत्तर –  (D)

50. आप उत्तर की ओर 1 किमी जाकर दाएँ 1 किमी चले, फिर 1 किमी बाएँ चले, पुनः बाएँ 1 किमी चले। अन्त में बाएँ 2 किमी चले। आपका मुँह है।
(a) दक्षिण में
(b) पूर्व में
(c) उत्तर में
(d) पश्चिम में

Show Answer/Hide

उत्तर –  (A)

51. निम्नलिखित पांई चार्ट किसी परिवार के घरेलू बजट को दर्शाता है जिसमें

यदि परिवार की मासिक आय 30800 हो, तो मकान किराए पर कि खर्च होता है?
(a) 4600
(b) 4620
(c) 4640
(d) 4650

Show Answer/Hide

उत्तर –  (B)

52. संचयी बारम्बारता बंटन

चर 
1 2 3 4 5
संचयी बारम्बारता 2 11 20 27 30

का समान्तर माध्य है।
(a) 3.8
(b) 3.5
(c) 3.0
(d) 11.4

Show Answer/Hide

उत्तर –  (C)

53. एक चर के मानों 30, 5, 21, 42, 13, 10, 27, 33, 17, 8 की माध्यिका है।
(a) 19
(b) 17
(d) 27

Show Answer/Hide

उत्तर –  (A)

54. यदि x-2 से भाग देने पर बहुपदों, ax3 -7x2 + 7x-2 और x3-2ax2 + 8x-8 समान शेषफल देते हों, तो a का मान है।
(a) 0
(b) 1
(c) 2
(d) -1

Show Answer/Hide

उत्तर –  (C)

55. A और B मिलकर किसी कार्य को 5 दिन में पूरा करते हैं। यदि A अपनी . गति से दोगुनी तथा B अपनी गति से आधी गति से कार्य करे, तो वह 4 दिन में पूरा हो जाता है। A को अकेले ही इस कार्य को पूरा करने में कितने दिन लगेंगे?
(a) 18
(b) 15
(c) 12
(d) 10

Show Answer/Hide

उत्तर –  (D)

56. दो बेलनों की त्रिज्याएँ 2:3 के अनुपात में तथा उनकी ऊँचाइयाँ 5:3 के अनुपात में हैं। उनके आयतनों में अनुपात है।
(a) 10 : 17
(d) 20 : 37
(c) 17 : 27
(b) 20 : 27

Show Answer/Hide

उत्तर –  (D)

57. यदि X = {8n -7n-1 : n ∊ N} तथा Y = [49n – 49 : n ∊ N] हो, तो
(a) X ⊂ Y
(b) Y ⊂ X
(c) X = Y
(d) X ⋂ Y = ∅

Show Answer/Hide

उत्तर –  (A)

58. x3 – 6x2 + 2x – 4 को से भाग देने पर शेषफल है।
(a) 136/27
(b) – 136/27
(c) 136
(d) -136

Show Answer/Hide

उत्तर –  (B)

59. यदि घन बहुपद x3 + ax2 + bx+c का एक शुन्यक -1 हो, तो अन्य दोनों शून्यकों का गुणनफल है।
(a) b-a-1
(b) a – b +1
(c) b – a +1
(d) a-b -1

Show Answer/Hide

उत्तर –  (D)

60. ABC एक समकोण त्रिभुज है जिसमें ∠ A = 90, AD लम्ब है BC AB = 5 सेमी तथा BD = 3 सेमी, तब CD बराबर है

(a) 5 सेमी
(b) 16/3 सेमी
(c) 25/3 सेमी
(d) 8 सेमी

Show Answer/Hide

उत्तर –  (D)

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop