UPPCS 2015 Pre Exam Paper 2 Canceled

उत्तर प्रदेश PCS – 2015 हल (Solved) प्रश्नपत्र – सामान्य अध्ययन 2nd (Canceled)

इस पेपर को English में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

21. अधोलिखित शब्दों को तार्किक एवं सार्थक अनुक्रम में व्यवस्थित कीजिए।
1. देश
2. फर्नीचर
3. जंगल
4. लकड़ी
5. वृक्ष
(a) 1, 3, 5, 4, 2
(b) 1, 4, 3, 2, 5
(c) 2, 4, 3, 1, 5
(d) 5, 2, 3, 1, 4

Show Answer/Hide

उत्तर –  (A)

22. जब कोई निष्कर्ष प्रायः अव्यक्त या व्यक्त रूप में एक सम्भाव्यता कथन के रूप में अभिव्यक्त किया जाता है, तो यह सन्दर्भित करता है।
(a) तर्कणा संवाद को
(b) निगमनात्मक तर्कणा को
(c) आगमनात्मक तर्कणा को
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

उत्तर –  (C)

23. यदि दिए गए दोनों कथन सत्य हैं, तो निष्कर्ष I तथा II में से कौन निर्गत होगा?
कथन –  कुछ मन्त्री अध्यापक हैं।
सभी अध्यापक विद्वान हैं।
निष्कर्ष
I. कुछ मन्त्री विद्वान हैं।
II. सभी विद्वान अध्यापक हैं।
(a) केवल निष्कर्ष I निर्गत होता है।
(b) केवल निष्कर्ष II निर्गत होता है।
(c) दोनों निष्कर्ष I तथा II निर्गत होते हैं।
(d) न तो निष्कर्ष I और न ही II निर्गत होता है।

Show Answer/Hide

उत्तर –  (A)

24. विषम शब्द युग्म का चयन कीजिए।
(a) लुहार : निहाई
(b) बढ़ई : आरी
(c) नाई : कैंची
(d) सुनार : आभूषण

Show Answer/Hide

उत्तर –  (D)

25. निम्नलिखित में चार कथन हैं और प्रत्येक कथन में तीन खण्ड हैं। उस विकल्प का चुनाव कीजिए जिसमें कथन का तीसरा खण्ड पूर्वगामी दोनों कथनों से, किन्तु केवल एक से नहीं, निगमित किया जा सकता है।
A. सोनिया अभिनेत्री है। कुछ अभिनेत्रियाँ सुन्दर हैं। सोनिया सुन्दर है।
B. सभी अभिनेता सुन्दर हैं। मनोज अभिनेता नहीं है। मनोज सुन्दर नहीं है।
C. कुछ व्यक्ति सिपाही हैं। कुछ व्यक्ति बहादुर हैं। कुछ बहादुर लोग सिपाही हैं।
D. सभी सिपाही बहादुर हैं। कुछ व्यक्ति सिपाही हैं। कुछ व्यक्ति बहादुर हैं।
(a) केवल C
(b) केवल A
(c) केवल D
(d) B और C

Show Answer/Hide

उत्तर –  (B)

26. निम्नलिखित श्रेणी में अगला पद क्या है?
2, 15, 41, 80, ?
(a) 120
(b) 121
(c) 132
(d) 111

Show Answer/Hide

उत्तर –  (C)

27. आप एक जिले के पुलिस सुप्रिन्टेन्डेन्ट (एस पी) हैं। आपके का महिला अपने ससुराल पक्ष द्वारा की जाने वाली घरेलू हिंसा के सर आपके पास आती है। राजनीतिक दबाव के कारण उसकी शिन स्थानीय थाने में दर्ज नहीं हुई है। एस पी के रूप में आप सम्बद्ध इसकी पुष्टि भी कर लेते हैं। इस स्थिति में आपकी पहली प्राथ। क्या होगी?
(a) महिला को राष्ट्रपति महिला आयोग के पास जाने को कहेंगे क्यों शिकायत दर्ज कराना कठिन होगा
(b) उसको शारीरिक चोट की चिकित्सा रिपोर्ट लाने को कहेंगे
(c) ससुराल पक्ष को बुलाएँगे और उनसे कहेंगे कि महिला को चोट न पहुँचाए
(d) थाने के अधिकारी को कहेंगे कि चिकित्सा परीक्षण के उपरान्त उसका केस दर्ज करें

Show Answer/Hide

उत्तर –  (D)

28. यह द्वीप एक उपनिवेश है किन्तु यह …………  है और अपने मूल देश कोई आदेश नहीं प्राप्त करता है। निम्नलिखित में से लुप्त शब्द को प्राप्त कीजिए।
(a) तटस्थ
(b) सुव्यवस्थित
(c) स्वायत्त
(d) अप्रामाणिक

Show Answer/Hide

उत्तर –  (C)

29. दो मित्रों में से एक अध्ययनशील है और दूसरा मंचीय कलाकार भी दूसरे ही दिन उनकी परीक्षा है। इसी रात सुप्रसिद्ध नाटक ‘हेमलेट मंचन हो रहा है। दोनों क्या निर्णय करेंगे?
(a) अध्ययनशील नाटक की उपेक्षा करेगा और परीक्षा को महत्त्व देगा जबकि दूसरा नाटक को
(b) कलाकार मित्र उसे मनाने की चेष्टा करेगा नाटक देखने के लिए
(c) अध्ययनशील मित्र मान सकता है।
(d) दोनों नाटक से दूर रहेंगे और परीक्षा की तैयारी में लगेंगे

Show Answer/Hide

उत्तर –  (B)

30. इस कक्षा के अधिकांश छात्र बुद्धिमान हैं।
उक्त कथन से निर्गत होने वाले विकल्प को निम्नांकित में से चुनिए।
(a) कोई भी ऐसा छात्र नहीं है जो बुद्धिमान न हो
(b) कुछ ऐसे छात्र हैं जो कम बुद्धिमान हैं।
(c) सभी छात्र बुद्धिमान हैं ।
(d) कुछ छात्र बुद्धिमान हैं ।

Show Answer/Hide

उत्तर –  (B)

31. दिए गए पाँच कथनों में से तीन में से जो युक्ति निकलती है उस तार्किक क्रम निर्दिष्ट कीजिए।
A. यातायात संकुलता पर्यावरण में कार्बन मोनोक्साइड बढ़ाती है।
B. यातायात संकुलता स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है।
C. कुछ यातायात संकुलता कार्बन मोनोक्साइड में वृद्धि नहीं करती।
D. कार्बन मोनोक्साइड में वृद्धि स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है।
E. कुछ यातायात संकुलता स्वास्थ्य के लिए खतरनाक नहीं है।
(a) ABC
(b) BDE
(c) DAB
(d) DBA

Show Answer/Hide

उत्तर –  (C)

32. यदि A की मासिक आय B की मासिक आय से 40% अधिक हो, तो B की आय, A की आय से कितने प्रतिशत कम है?
(a) 20
(b) 28
(c)
(d) 25

Show Answer/Hide

उत्तर –  (C)

33. वह कौन-सा कारक है, जो प्रभावी समस्या-समाधान में बाधक है?
(a) प्रकार्यात्मक बद्धता
(b) प्रयत्न एवं भूल  
(c) ध्यान भंग
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

उत्तर –  (A)

34. एक घनाभ आकार कमरे की लम्बाई, चौड़ाई और ऊँचाई में क्रमशः . 10%, 20% और 50% की वृद्धि की जाती है। उसके आयतन में होने वाली प्रतिशत वृद्धि ज्ञात कीजिए।
(a) 77
(b) 87
(c) 98
(d) 55

Show Answer/Hide

उत्तर –  (C)

35. निम्नलिखित अक्षर-संख्या श्रृंखला में अगला पद ज्ञात कीजिए।
Z1A, X2D, V6G, T21J, R88M, P445P?
(a) N2676S
(b) N2676T
(C) T267ON
(d) T2676N

Show Answer/Hide

उत्तर –  (D)

36. निम्नलिखित अक्षरों में से कौन-सा अक्षर G और Q के बिल्कुल मध्य में है?
(a) K
(b) L
(C) M
(d) N

Show Answer/Hide

उत्तर –  (B)

37. यदि ENGLAND को 1234526 से तथा FRANCE को 785291 से कूट संकेतित किया जाता है, तो GREECE को इसी कूट में कैसे लिखा जाएगा?
(a) 381191
(b) 381911
(c) 394132
(d) 562134

Show Answer/Hide

उत्तर –  (A)

38. निम्नलिखित में प्रश्नचिह्न (?) के स्थान पर उपयुक्त शब्द रखिए।
निर्दयी : दयालु : : निष्क्रियता : ?
(a) बुद्धिमत्ता
(b) सजगता
(c) रुचि
(d) चतुरता

Show Answer/Hide

उत्तर –  (B)

39. निम्नलिखित में प्रश्नचिह्न (?) के स्थान पर संख्या है।
1, 2, 3, 4, 4, 4, 7, 6, ?
(a) 8
(b) 7
(c) 6
(d) 5

Show Answer/Hide

उत्तर –  (D)

40. अक्षरों की श्रेणी B, E, J, N, R, V, Z, D, H, L, ? में प्रश्नचिह्न के स्थान पर निम्नलिखित अक्षरों में से कौन-सा आएगा?
(a) M
(b) O
(c) P
(d) T

Show Answer/Hide

उत्तर –  (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!