Click Here To Read This Paper in English Language
41. निम्नलिखित निर्णयन शैली में से किसमें लम्बा समय लगता है ?
(a) विश्लेषणात्मक शैली
(b) व्यवहारपरक शैली
(c) निर्देशात्मक शैली
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
42. एक वृत्त चित्र में विभिन्न वृत्तखण्डों का अनुपात समानुपाती होता है
(a) वृत्तखण्डों के परिमापों के
(b) वृत्तखण्डों के कोणों के
(c) वृत्तखण्डों के क्षेत्रफल के
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
43. प्रेक्षणों 10, 11, 16, 17, 12, 13, 17, 16, 16, 12, 16, 10, 15, 16, 10 का बहुलक है
(a) 13
(b) 15
(c) 16
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
44. किसके निराकरण में ‘परिभाषा’ की प्रमुख उपयोगिता है ?
(a) तार्किक आकार के
(b) व्याकरण के नियम के
(c) अर्थ के
(d) संदिग्धता के
Show Answer/Hide
45. किसी वैध मानक आकार का निरपेक्ष न्यायवाक्य निष्कर्ष विशिष्ट हो एवं दोनों आधार वाक्य सर्वव्यापी हो, तो उसमें तर्कदोष निहित होगा
(a) अनियमित मुख्य पद
(b) सत्तात्मक तर्कदोष
(c) अनियमित अमुख्य पद
(d) अव्याप्त मध्यम
Show Answer/Hide
46. निम्नलिखित श्रृंखला
60, 180, 90, 270, ?, 405 में लुप्त संख्या (?) है
(a) 675
(b) 540
(c) 360
(d) 135
Show Answer/Hide
47. पिता की आयु उसके दो पुत्रों की आयु के योग की दुगुनी है। 20 वर्ष पश्चात् पिता की आयु दोनों पुत्रों के आयु के योग के बराबर हो जायेगी । पिता की वर्तमान आयु है
(a) 40 वर्ष
(b) 60 वर्ष
(c) 30 वर्ष
(d) 50 वर्ष
Show Answer/Hide
48. निम्नलिखित कूट संकेतों में से सही विकल्प द्वारा अनुक्रम को पूर्ण कीजिए :
EGIK : FILO : : FHJL : ?
(a) JGMP
(b) JGPM
(c) GJPM
Show Answer/Hide
49. निम्नलिखित में कितने ऐसे 4 हैं जिनके पहले 7 है, लेकिन बाद में 3 नहीं है ?
5 9 3 2 1 7 4 2 6 9 7 4 6 1 3 2 8 7 4 1 3 8 3 2 5 6 7 4 3 9 5 8 2 0 1 8 7 4 6 3
(a) चार
(b) तीन
(c) छः
(d) पाँच
Show Answer/Hide
50. लड़कों की एक पंक्ति में यदि A, बाईं ओर से 10 वें स्थान पर है और B दाईं ओर से 9 वें स्थान पर है, यदि दोनों अपन स्थान को आपस में बदल लेते हैं, तो A बाईं ओर से 15 वे स्थान पर हो जाता है । पंक्ति में कुल कितने लड़के हैं ?
(a) 24
(b) 31
(c) 23
(d) 28
Show Answer/Hide
51. नीचे दिए गये शब्दों को सार्थक क्रम में व्यवस्थित कीजिए :
1. प्रस्तुति
2. संस्तुति
3. आगमन
4. चर्चा
5. परिचय
(a) 3, 5, 1, 4, 2
(b) 5, 3, 4, 1, 2
(c) 3, 5, 4, 2, 1
(d) 5, 3, 1, 2, 4
Show Answer/Hide
52. 3 आदमी या 7 औरतें एक कार्य को 32 दिन में पूरा कर लेते हैं। 7 आदमी और 5 औरतें मिलकर उसके दुगुने कार्य को पूरा करेंगे
(a) 19 दिनों में
(b) 21 दिनों में
(c) 27 दिनों में
(d) 36 दिनों में
Show Answer/Hide
53. 127 मीटर और 98 मीटर लम्बी दो रेलगाड़ियाँ विपरीत दिशाओं में क्रमानुसार 35 कि.मी./घंटा तथा 55 कि.मी./घंटा की चाल से जा रही है । मिलने के कितने समय बाद वे एक-दूसरे को पार कर जायेंगी ?
(a) 6 सेकेण्ड
(b) 8 सेकेण्ड
(c) 9 सेकेण्ड
(d) 10 सेकेण्ड
Show Answer/Hide
54. यदि x3 + y3 = 35 और xy = 6, x > y, तो (x – y) का मान होगा
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
55. यदि बहुपद x6 – 1 के दो गुणनखण्ड (x – 1) एवं (x + 1) है, तो उसके अन्य गुणनखण्ड है
(a) (x2 + 1), (x2 + x + 1)
(b) (x2 + 1), (x2 – x – 1)
(c) (x2 – x + 1), (x2 + x + 1)
(d) (x2 – x – 1), (x2 + x -1)
Show Answer/Hide
56. एक आयताकार खेत की लम्बाई 112 मी. तथा चौड़ाई 62 मी. है। 6 मी. किनारे का एक घनाकार टैंक खेत के चारों कोनों पर खोदे गए और जो मिट्टी हटाई गयी उसे बचे खेत पर समतल बिछा दिया गया । खेत के स्तर में बढ़त हुआ
(a) 13.13 सेमी
(b) 11.9 सेमी
(c) 12.7 सेमी
(d) 14.24 सेमी
Show Answer/Hide
57. किसी धातु के एक ठोस गोले की त्रिज्या 3 सेमी है । इससे 4 मिमी व्यास का कितना लम्बा तार खींचा जा सकता है ?
(a) 8.8 मीटर
(b) 9.0 मीटर
(c) 9.6 मीटर
(d) 9.1 मीटर
Show Answer/Hide
58. सत्रह अभ्यर्थी किसी परीक्षा में सम्मिलित हुये । जो अभ्यर्थी परीक्षा में असफल हुये उनके प्राप्तांक 10, 9, 6, 7, 8, 8, 7, 5, 4, 6 है । सभी सत्रह अभ्यर्थियों के प्राप्तांक की माध्यिका है
(a) 6
(b) 7
(c) 9
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
59. संगठनात्मक सम्प्रेषण में निम्नलिखित में से कौन-सा अन्तरवैयक्तिक अवरोध नहीं है ?
(a) प्रजाति केंद्रिता
(b) अर्थात्मकता
(c) अनुग्रहण
(d) छवि प्रबन्धन
Show Answer/Hide
60. सम्प्रेषण निष्कपटता का उच्चतम अंश पाया जाता है
(a) अनौपचारिक सम्प्रेषण में
(b) मेटा-सम्प्रेषण में
(c) प्रत्यक्ष सम्प्रेषण में
(d) अप्रत्यक्ष सम्प्रेषण में
Show Answer/Hide