Click Here To Read This Paper in English
101. धुओं (स्माँग) आवश्यक रूप से वायुमंडल में निम्नलिखित की उपस्थिति के कारण होता है।
(a) ऑक्सीजन तथा ओजोन
(b) ओजोन तथा नाइट्रोजन
(c) ऑक्सीजन तथा नाइट्रोजन
(d) नाइट्रोजन तथा सल्फर के ऑक्साइड
Show Answer/Hide
102. निम्नलिखित क्षेत्रों में से किसमें दर्लभ उपलब्धि के लिए ‘वैश्विक – 500 पुरस्कार दिया जाता है ?
(a) जीन संरक्षण
(b) पर्यावरण संरक्षण
(c) जनसंख्या नियंत्रण
(d) प्रदूषण नियंत्रण
Show Answer/Hide
103. श्याम-विवर होता है
(a) हवाईजहाज की उड़ान का अभिलेखक
(b) सूर्य पर एक धब्बा
(c) अंटार्टिका की एक जगह
(d) सिमट गया तारा
Show Answer/Hide
104. भारत में सबसे अधिक जैवविविधता संपन्न क्षेत्र है
(a) गंगा का मैदान
(b) ट्रांस हिमालय
(c) पश्चिमी घाट
(d) मध्य भारत
Show Answer/Hide
105. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत में सतत् विकास लक्ष्यों के कार्यान्वयन के लिए एक नोडल संस्था है ?
(a) योजना आयोग
(b) विनिवेश आयोग
(c) नीति आयोग
(d) वित्त आयोग
Show Answer/Hide
106. लघु उद्योगों के लिए बनी निम्न समितियों को कालानुक्रम में व्यवस्थित कीजिए और नीचे दिए हुए कूटों में सही उत्तर चुनिए :
I. नायक समिति
II. आबिद हुसैन समिति
III. एस. एस. कोहली समिति
IV. कार्वे समिति
कूट:
(a) I, II, IV, III
(b) III, II, I, IV
(c) IV, II, I, III
(d) I, II, III, IV
Show Answer/Hide
107. सची-I को सूची – II से सुमेलित कीजिए और मचियों के नीचे दिए गये यूटों से सही उत्तर चुनिए :
सूची-I (कार्यक्रम) |
सूची- II (प्रारंभ वर्ष) |
A. अंधत्व नियंत्रण हेतु राष्ट्रीय कार्यक्रम | 1. 1975 |
B. समन्वित बाल विकास योजना | 2. 1976 |
C. राष्ट्रीय कुष्ठ निवारण कार्यक्रम | 3. 2005 |
D. राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन | 4. 1983 |
कूट:
. A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 4 1 3
(c) 2 1 4 3
(d) 4 3 2 1
Show Answer/Hide
108. नीचे दो कथन दिए गए हैं जिनमें एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
कथन (A) : हाल के वर्षों में भारत में महिलाओं के लिए श्रम की भागीदारी की दर में तेजी से गिरावट आयी है ।
कारण (R) : पारिवारिक आय में सुधार एवं शिक्षा में वृद्धि के कारण से इस श्रम की भागीदारी दर में गिरावट आयी है।
नीचे दिए कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट:
(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं एवं (R) कथन (A) की सही व्याख्या है
(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं परंतु (R) कथन (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है
Show Answer/Hide
109. भारत में निर्भरता अनुपात (Dependency Ratio) घट रहा है क्योंकि
(a) 0-14 वर्ष की जनसंख्या सापेक्षतया अधिक है।
(b) 60 वर्ष और अधिक की जनसंख्या सापेक्षतया अधिक है
(c) 15-59 वर्ष की जनसंख्या सापेक्षतया अधिक है
(d) 0-14 वर्ष और 60 वर्ष व अधिक की जनसंख्या सापेक्षतया अधिक है
Show Answer/Hide
110. निम्नलिखित में से कौन-सा सतत् विकास लक्ष्य (SDG) भारत में 2030 तक सभी के लिए पानी की उपलब्धता और इसके स्थायी प्रबंधन को लक्षित करेगा ?
(a) एस डी जी-6
(b) एस डी जी-7
(c) एस डी जी-8
(d) एस डी जी-9
Show Answer/Hide
111. संयूद्धि की सीमा की अवधारणा का प्रतिपादन किसके द्वारा किया गया था ?
(a) क्लब ऑफ रोम
(b) यूनेस्को
(c) अंटलैंड आयोग
(d) एजेण्डा 21
Show Answer/Hide
112. वर्ष के अधिकांश हिस्से में बेरोजगार रहनेवाले व्यक्तियों की संख्या को कहा जाता है
(a) सामान्य स्थिति बेरोजगारी
(b) दैनिक स्थिति बेरोजगारी
(c) साप्ताहिक स्थिति बेरोजगारी
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
113. कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) के संदर्भ में निम्न में से कौन-सा कथन सही है/हैं?
1. कम्पनी एक्ट 2014 ने सी.एस.आर. को अनिवार्य बना दिया।
2. इसके अंतर्गत आनेवाली कंपनियों को अपने वार्षिक शुद्ध लाभ का एक प्रतिशत सी.एस.आर. गतिविधियों में व्यय करना होगा।
नीचे दिए कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिए :
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 एवं 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
Show Answer/Hide
114. जीवन की भौतिक गुणवत्ता सूचकांक (पी.क्यू.एल.आई.) किसके द्वारा विकसित किया गया है ?
(a) मोरिस डी. मोरिस
(b) यू.एन.डी.पी.
(c) महबूब-उल-हक
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
115. भारत का वैश्विक भूख सूचकांक (जी. एच. आई.) 2017 में क्या स्थान है ?
(a) 100 वाँ
(b) 101 वाँ
(c) 104 वाँ
(d) 105 वा
Show Answer/Hide
116. सूची-I को सूची -II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर चुनिये :
. सूची-I सूची-II
(वनस्पति प्रकार) (क्षेत्र)
A. माक्ची 1. कैलिफोर्निया
B. किंबस 2. भूमध्यसागर के तटीय क्षेत्र
C. चैपरेल 3. दक्षिणी अफ्रीका
D. मैटोरेल 4. चिली
. A B C D
(a) 2 3 1 4
(b) 4 3 2 1
(c) 3 4 1 2
(d) 4 2 3 1
Show Answer/Hide
117. सूची-I को सूची-II से मुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर चुनिये :
. सूची-I सूची-II
. (देश) (राजधानी)
A. उजबेकिस्तान 1. ताशकंद
B. ताजिकिस्तान 2. दुशान्बे
C. किर्गिस्तान 3. बिश्केक
D. तुर्कमेनिस्तान 4. अश्गाबात
कूट:
. A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 1 2 4 3
(c) 1 3 4 2
(d) 1 4 2 3
Show Answer/Hide
118. सूची-I कोसूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर चुनिये :
. सूची-I सूची-II
(प्राकृतिक वनस्पति) (क्षेत्र)
A. अधिजीवी वनस्पति 1. भूमध्यसागरीय
B. बबूल 2. भूमध्यरेखीय
C. बैओबाब 3. सहारा
D. देवदार 4. सवाना
कूट:
. A B C D
(a) 2 3 4 1
(b) 2 3 1 4
(c) 2 4 3 1
(d) 2 4 1 3
Show Answer/Hide
119. निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है ?
. (जनजाति) (स्थान)
(a) पिग्मी – कांगो बेसिन
(b) अंगामी – नागालैण्ड
(c) ऐनु – जापान
(d) किरघिज – सूडान
Show Answer/Hide
120. नीचे दो कथन दिए गये हैं जिनमें एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
कथन (A) : हिन्द महासागर कई बड़ी शक्तियों का सैन्य अड्डा बन गया है।
कारण (R) : हिन्द महासागर से निकटवर्ती देशों को बहुत भौगोलिक-राजनीतिक लाभ हैं।
नीचे दिए कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिए:
कूट:
(a) कथन (A) तथा कारण (R) दोनों सही हैं तथा कारण (R) कथन (A) की सही व्याख्या करता है
(b) कथन (A) तथा कारण (R) दोनों सही हैं परन्तु कारण (R) कथन (A)की सही व्याख्या नहीं है।
(c) कथन (A) सही है, किंतु कारण (R) गलत है
(d) कथन (A) गलत है, किंतु कारण (R) सही है
Show Answer/Hide
बहुत ही उम्दह ब्लॉग है,
que 67 correct answer is C