Click Here To Read This Paper in English
121. मध्य भारत में स्थित पहाड़ियों का पश्चिम से पूर्व निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही क्रम हैं ?
(a) मैकाल, सतपुड़ा, महादेव और छोटानागपुर
(b) सतपुड़ा, महादेव, मैकाल और छोटानागपुर
(c) मैकाल, महादेव, सतपुड़ा और छोटानागपुर
(d) सतपुड़ा, महादेव, छोटानागपुर और मैकाल
Show Answer/Hide
122. नीचे दो कथन दिए गये हैं जिनमें एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
कथन (A) : भारत में सर्वाधिक सघनता वाला भूकम्पीय क्षेत्र हिमालय क्षेत्र में स्थित है।
कारण (R) : हिमालय में कई अनुदैर्घ्य उत्क्रम क्षेत्र अवस्थित है।
कूट:
(a) कथन (A) तथा कारण (R) दोनों सही हैं तथा कारण (R) कथन (A) की सही व्याख्या है
(b) कथन (A)तथा कारण (R) दोनों सही हैं परन्तु कारण (R) कथन (A) की सही व्याख्या नहीं है
(c) कथन (A) सही है, किंतु कारण (R) गलत है
(d) कथन (A) गलत है, किंतु कारण (R) सही है
Show Answer/Hide
123. मणिपुर पहाड़ियों से घिरा ‘इंफाल बेसिन एक सुंदर उदाहरण है
(a) सरोवरीय मैदान का
(b) लोयस मैदान का
(c) हिमनदीय मैदान का
(d) जलोढ़ मैदान का
Show Answer/Hide
124. निम्नलिखित नदियों में से कौन-सा अपने भ्रंश घाटी प्रवाह के लिए प्रसिद्ध है ?
(a) चंबल
(b) दामोदर
(c) गंडक
(d) रामगंगा
Show Answer/Hide
125. निम्नलिखित प्राकृतिक प्रदेश में से किसे बड़े शिकारों की भूमि’ के नाम से जाना जाता है ?
(a) शीतोष्ण घास का मैदान
(b) उष्णकटिबन्धीय मानसून प्रदेश
(c) उष्ण रेगिस्तान प्रदेश
(d) उष्णकटिबन्धीय सवाना प्रदेश
Show Answer/Hide
126. हिमालय पर्वत श्रेणी के संबंध में, निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है/हैं?
1. मुख्य हिमालय की परतदार चट्टानें जीवाश्म हीन है।
2. लघ हिमालय की परतदार चट्टानों में समुद्री जीव-जंतुओं के जीवाश्म मिलते हैं।
3. बाह्य हिमालय या शिवालिक हिमालय में मानव सभ्यता के अवशेष मिले हैं।
नीचे दिए हुए कूट में से सही उत्तर चुनिए :
कूट:
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3 सही है
Show Answer/Hide
127. नीचे दो कथन दिए गए हैं जिनमें एक को कथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
कथन (A) : अकबर ने शेरशाह की तरह राज्य के सिक्कों के प्रचलन को नियमित करने का प्रयास किया ।
कारण (R) : शेरशाह की मुद्रा पद्धति के समान, अकबर के समय का ताम्र का प्रमुख सिक्का दाम था ।
नीचे दिए कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट:
(a) कथन (A) और कारण (R) दोनों सही हैं तथा कारण (R) कथन (A) की सही व्याख्या है
(b) कथन (A) और कारण (R) दोनों सही हैं परन्तु कारण (R) कथन (A)की सही व्याख्या नहीं है
(c) कथन (A)सही है, किंतु कारण (R) गलत है
(d) कथन (A) गलत है, किंतु कारण (R) सही है
Show Answer/Hide
128. निम्नलिखित युद्धों को कालानुक्रम में व्यवस्थित कीजिए और नीचे दिए कूटों में से सही उत्तर चुनिए :
I. सर्नाल का युद्ध
II. बिलग्राम का युद्ध
III. धरमत का युद्ध
IV. जजाऊ का युद्ध
कूट:
(a) II, I, III, IV
(b) II, III, IV, I
(c) III, II, I, IV
(d) III, I, II, IV
Show Answer/Hide
129. हठ योग के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है/हैं ?
1. हठ योग नाथपंथियों द्वारा अपनाया जाता था ।
2. हठ योग क्रिया को सूफी संतो ने भी अपनाया था ।
नीचे दिए हुए कूट में से सही उत्तर चुनिए :
कूट :
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
Show Answer/Hide
130. निम्नलिखित में से कौन-सी एक विशिष्टता ‘इक्ता व्यवस्था’ की नहीं है ?
(a) इक्ता एक राजस्व एकत्रित करने की व्यवस्था थी
(b) सियासतनामा इक्ता व्यवस्था की जानकारी का स्रोत था
(c) इक्ता से एकत्रित राजस्व सीधा सुल्तान के खाते में जाती थी
(d) मुक्ती को इक्ता से एकत्रित राजस्व से सैनिक रखने पड़ते थे
Show Answer/Hide
131. निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है ?
. (पुस्तकें) (लेखक)
(a) तबकात-ए-नासिरी मिनहाज-उस-सिराज -जसजानी
(b) तारीख-ए-फिरोजशाही शम्स-ए-सिराज-अफीफ
(c) तुगलकनामा इब्न बतूता
(d) हुमायूँनामा गुलबदन बेगम
Show Answer/Hide
132. नेटिव मैरिज एक्टः किस वर्ष पारित किया गया था ?
(a) 1870
(b) 1872
(c) 1874
(d) 1876
Show Answer/Hide
133. सूची-I को सूची – II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए कूटों में से सही उत्तर चुनिए :
. सूची-I सूची-II
. (आंदोलन) (वर्ष)
A. पाबना 1. 1855-56
B. एका 2. 1873.85
C. संथाल 3. 1922
D. ताना भगत 4. 1914
कूट:
. A B C D
(a) 1 2 4 3
(b) 2 3 1 4
(c) 3 1 4 2
(d) 4 3 2 1
Show Answer/Hide
134. निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है ?
. (घटना) (वर्ष)
(a) भारतीय जलसेना अधिनियम 1927
(b) सविनय अवज्ञा आंदोलन 1930
(c) द्वितीय गोलमेज अधिवेशन 1931
(d) सांप्रदायिक निर्णय 1933
Show Answer/Hide
135. निम्न घटनाओं को कालानुक्रम में व्यवस्थित कीजिए और नीचे दिए कूटों में से सही उत्तर चुनिए :
I. साइमन आयोग की नियुक्ति
II. जलियाँवाला बाग हत्याकाण्ड
III. महात्मा गांधी की डाण्डी यात्रा
IV. फिरोजशाह मेहता की मृत्यु
कूट:
(a) IV, II, I, III
(b) I, II, IV, III
(c) II, III, IV, I
(d) IV, III, II, I
Show Answer/Hide
136. आई.एन.ए. के अधिकारियों पर मुकदमा चलाया गया था
(a) लाल किला, दिल्ली में
(b) ग्वालियर फोर्ट में
(c) आमेर फोर्ट, जयपुर में
(d) आगरा फोर्ट में
Show Answer/Hide
137. नीचे दो कथन दिए गए हैं जिनमें एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है ।
कथन (A) : बंगाल की एशियाटिक सोसाइटी की स्थापना वारेन हेस्टिंग्स के काल में हुई थी और उसने सर विलियम जोन्स के पक्ष में उक्त विद्वत संस्था की अध्यक्षता का प्रस्ताव अस्वीकार कर दिया था।
कारण (R) : वारेन हेस्टिंग्स स्वयं एक उभट विद्वान तथा प्राच्य विद्या का प्रखर समर्थक था जो संस्कृत, फारसी व अरबी के अध्ययन को प्रोत्साहित करता था ।
नीचे दिए कूटों में से सही उत्तर चुनिए :
कूट:
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R) कथन (A) की सही व्याख्या है
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं, किन्तु (R) कथन (A) की सही व्याख्या नहीं है
(c) (A) सही है, किन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है, किन्तु (R) सही है
Show Answer/Hide
138. राष्ट्रीय पंचांग के संबंध में कौन-सा/से कथन सही है/हैं ?
1. भारतीय राष्ट्रीय पंचांग विक्रम संवत् पर आधारित है ।
2. राष्ट्रीय पंचांग को जनवरी 26, 1950 से अपनाया गया है ।
नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
Show Answer/Hide
139. किस वर्ष में एकाउंटिंग को ऑडिटिंग (लेखा परीक्षा) से अलग किया गया तथा नियंत्रक एवं महालेख परीक्षक का कार्य केवल सरकारी लेखा तक सीमित रह गया ?
(a) 1975
(b) 1977
(c) 1976
(d) 1981
Show Answer/Hide
140. भारत में नियोजित विकास का विरोध किसने किया ?
(a) महात्मा गांधी
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) इंदिरा गांधी
(d) राजीव गांधी
Show Answer/Hide
बहुत ही उम्दह ब्लॉग है,
que 67 correct answer is C