Click Here To Read This Paper in English
81. चित्राचार्य उपेन्द्र महारथी की पुस्तक ‘वेणुशिल्प का संबंध निम्नलिखित में से किस कला से है ?
(a) आभूषण
(b) चित्रकारी
(c) बाँस कला
(d) संगमरमर की नक्काशी
Show Answer/Hide
82. निम्नलिखित में से कौन-सा एक दुनिया का पहला 100 प्रतिशत जैविक राज्य है ?
(a) क्वींसलैंड (आस्ट्रेलिया)
(b) कैलिफोर्निया (संयुक्त राज्य अमेरिका)
(c) सिक्किम (भारत)
(d) क्यूबेक (कनाडा)
Show Answer/Hide
83. पैरा एथलीट दीपा मलिक, जिन्हें वर्ष 2019 का राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार दिया गया है, किस खेल से संबंधित हैं ?
(a) बैडमिंटन
(b) डिस्कस थ्रो
(c) गोला फेंक
(d) भारोत्तोलन
Show Answer/Hide
84. संयुक्त राष्ट्र जलवायु कार्यवाही सम्मेलन 2019 का आयोजन निम्न में से किस शहर में किया गया ?
(a) पेरिस
(b) जेनेवा
(c) दोहा
(d) न्यूयॉर्क
Show Answer/Hide
85. मानव आहार में पालिश किए हुए चावल के उपयोग से निम्नांकित रोग हो जाता है
(a) बेरीबेरी
(b) घेघा
(c) रतौंधी
(d) वर्णाधता
Show Answer/Hide
86. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है,
. (विटामिन) (प्रचुर स्रोत)
(a) विटामिन B6 – धान की चौका (राइस ब्रेन)
(b) विटामिन B2 – कॉड-यकृत तेल
(c) विटामिन E – गेहूँ अंकुर तेल
(d) विटामिन K – एल्फाल्फा
Show Answer/Hide
87. नीचे दो कथन दिए गए हैं जिनमें एक को कथन (A) दसरे को कारण (R) कहा गया है।
कथन (A) : अधिकांश विटामिन मानव शरीर में संश्लेषित नहीं किए जाते हैं।
कारण (R) : मानव अंग केवल अनिवार्य सूक्ष्म पोषकों का ही संश्लेषण करते हैं।
नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर चुनिए :
कूट:
(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं और (R) कथन (A) की सही व्याख्या है
(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं परन्तु (R) कथन (A) की सही व्याख्या नहीं हैं
(c) (A) सही है, किन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है, किन्तु (R) सही है
Show Answer/Hide
88. सूची-I को सूची – II से सुमेलित कीजिए एवं सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए :
. सूची-I सूची-II
A. केवलार 1. विस्फोटक
B. टेक्सॉल 2. संश्लेषित रेशा
C. जिंक फास्फाइड 3. कैंसररोधी दवा
D. नाइट्रोसेलुलोस 4. रोडेण्टनाशी
कूट:
. A B C D
(a) 2 4 3 1
(b) 2 3 4 1
(c) 4 3 1 2
(d) 3 1 2 4
Show Answer/Hide
89. निम्नलिखित में से किसी वस्तु के नमूने को हवा में खुला रखने पर कुछ समय पश्चात् गायब हो जाता है जैसे कपूर, नैफ्थलीन अथवा शुष्क बर्फ । इस परिघटना को कहते हैं
(a) ऊर्ध्वपातन
(b) वाष्पीकरण
(c) विसरण
(d) विकिरण
Show Answer/Hide
90. प्रकाश ऊर्जा का ऑप्टिकल फाइबर में संचरण निम्नांकित घटना के अनुप्रयोग द्वारा किया जाता है
(a) पूर्ण आंतरिक परावर्तन
(b) विवर्तन
(c) प्रकीर्णन
(d) अपवर्तन
Show Answer/Hide
91. एन्जाइमों के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा सही है/हैं ?
1. वे जैव उत्प्रेरक हैं।
2. वे शरीर में उसी स्थान पर अपना कार्य करते हैं जहाँ वे उत्पादित होते हैं।
नीचे दिए हुए कूट से सही उत्तर चुनिए :
कूट:
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
Show Answer/Hide
92. माँ का दुग्ध नवजात को लगभग संपूर्ण आहार प्रदान करता है, किन्तु इसमें निम्नलिखित का अभाव होता है
(a) लौह
(b) कैल्शियम
(c) मैग्नीशियम
(d) पोटैशियम
Show Answer/Hide
93. निम्नलिखित पदार्थों को उनके पहली बार प्रयोगशाला में संश्लेषण के कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए :
1. ब्लैक गोल्ड
2. फुलेरीन
3. ग्रैफीन
4. केवलार
नीचे दिए गये कूट में से सही उत्तर चुनिए :
कूट:
(a) 1 2 3 4
(b) 4 2 3 1
(c) 2 4 3 1
(d) 4 1 2 3
Show Answer/Hide
94. बिब्लियोमेट्री है
(a) पुस्तकालय नेटवर्क का कार्य
(b) सूचना प्रबंधन सेवा
(c) सूचना प्रबंधन उपकरण
(d) पुस्तकालय सेवा
Show Answer/Hide
95. निम्नलिखित में से कौन-सा एलबीडो से संबंधित है ?
(a) संचार शक्ति
(b) अवशोषित शक्ति
(c) उत्सर्जक शक्ति
(d) वापसी की शक्ति
Show Answer/Hide
96. गहरी कार्बन वेधशाला (डी.सी.ओ.) के संबंध में निम्न कथनों में से कौन-सा सही है/हैं ?
1. यह वैश्विक अनुसंधान कार्यक्रम पृथ्वी पर कार्बन की भूमिका को आगे बढ़ाने के लिए है।
2. यह गहरी माइक्रोबियल पारिस्थितिकी तंत्र के क्षेत्रीय अवलोकन के लिए है।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए :
कूट :
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
Show Answer/Hide
97. निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है ?
(a) कार्टेजेना प्रोटोकॉल बायोसेफ्टी
(b) स्टाकहोम सम्मेलन अनवरत जैविक प्रदूषक
(c) मान्ट्रीयल प्रोटोकॉल ओजोन परत
(d) क्योटो प्रोटोकॉल जल संरक्षण
Show Answer/Hide
98. नीचे दो कथन दिए गए हैं जिनमें एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है ।
कथन (A) : उष्णकटिबंधीय देशों में तितलियों की प्रजातियाँ सर्वाधिक संख्या में पाई जाती हैं।
कारण (R) : तितलियाँ कम तापमान में नहीं रह सकती हैं।
नीचे दिए कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट:
(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R) कथन (A) की सही व्याख्या है
(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं परन्तु (R) कथन (A) की सही व्याख्या नहीं है
(c) (A) सही है किंतु (R) गलत है
(d) (A) गलत है किंतु (R) सही है
Show Answer/Hide
99. पारिस्थितिक तंत्र में एक पोषी स्तर से दूसरे पोषी स्तर में स्थानान्तरण से ऊर्जा की मात्रा
(a) बढ़ती है
(b) घटती है
(c) स्थिर रहती है
(d) बढ़ सकती है या घट सकती है
Show Answer/Hide
100. निम्नलिखित में से कौन-सा जैविक नाइट्रोजन निर्धारण से संबंधित है ?
(a) लाल शैवाल
(b) भूरा शैवाल
(c) हरा शैवाल
(d) नीला-हरा शैवाल
Show Answer/Hide
बहुत ही उम्दह ब्लॉग है,
que 67 correct answer is C