UPPSC APS Exam Paper - 07 January 2024 (Answer Key)

UPPSC APS Exam Paper – 07 January 2024 (Answer Key)

61. ‘कम्प्यूटर से प्राप्त सूचनाएं मिलती हैं’, के लिए अंग्रेजी का शब्द है –
(a) Printer
(b) Software
(c) Package
(d) Output

Show Answer/Hide

Answer – (D)

62. अयोग्य व्यक्ति को आदर देने के अर्थ में लोकोक्ति प्रसिद्ध है
(a) चौबे गए छब्बे बनने, दुबे ही रह गए
(b) चोर चोर मौसेरे भाई
(c) छछूंदर के सिर में चमेली का तेल
(d) छटाँक चून चौबारे रसोई

Show Answer/Hide

Answer – (C)

63. ‘अनाहूत’ शब्द का विलोम होगा —
(a) समीहूत
(b) प्रतिहूत
(c) आहूत
(d) आहुत

Show Answer/Hide

Answer – (C)

64. अकस्मात माँ का निधन होने पर राकेश ने ……………… ।
उक्त वाक्य में उपयुक्त मुहावरे का प्रयोग कीजिए ।
(a) अपने घर वालों के नाक में दम कर दिया ।
(b) अपने कलेजे पर पत्थर रख लिया ।
(c) गड़े मुर्दे उखाड़ना शुरू कर दिया ।
(d) अपने साथियों को टका-सा जवाब दे दिया ।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

65. ‘परिपत्र’ के बारे में नीचे दिए गए विकल्प आधारित कूट में से कौन – सा युग्म सही है ?
(1) एक राज्य सरकार को पत्र
(2) भारत सरकार के अनेक मंत्रालयों को पत्र
(3) अनेक राज्य सरकारों को पत्र
(4) किसी मंत्रालय के एक अनुभाग को पत्र
कूट
(a) (2) और (3)
(b) (2) और (1)
(c) (1) और (3)
(d) (3) और (4)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

66. भारत सरकार जिसे गजट में प्रकाशित करती है, उसे कहते हैं
(a) परिपत्र
(b) आज्ञापत्र
(c) सूचना
(d) अधिसूचना

Show Answer/Hide

Answer – (D)

67. एक बार कही बात को दुहराते रहना’ के लिए एक शब्द है ।
(a) पुनर्कथन
(b) पिष्टपेषण
(c) पुनरुक्ति
(d) अभिकथन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

68. ‘ऊँट की चोरी झुके-झुके’ का अर्थ है –
(a) ऊँट की चोरी छिप कर करना
(b) ऊँट पर सवारी करना ऊँट को झुककर चुराना
(c) कोई बड़ा काम चोरी छिपे नहीं किया जा सकता
(d) ऊँट को झुक कर चूमना

Show Answer/Hide

Answer – (C)

69. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए –
सूची-I (हिन्दी के शब्द ) सूची -II (अंग्रेजी में अर्थ )
A. झोपड़ी          – 1. Country
B. देश               –  2. Cottage
C. कंप्तान          –  3. Control
D. नियंत्रण        –  4. Captain
कूट
(a) (A)-2, (B)-1, (C)-4, (D)-3
(b) (A)-4, (B)-2, (C)-1, (D)-3
(c) (A)-1, (B)-2, (C)-3, (D)-4
(d) (A)-3, (B)-1, (C)-2, (D)-4

Show Answer/Hide

Answer – (A)

70. निम्न में से लोकोक्ति नहीं है –
(a) चित भी मेरी पट भी मेरी
(b) दोनों हाथों में लड्डू
(c) नाक का बाल होना
(d) लेना एक न देना दो

Show Answer/Hide

Answer – (C)

71. पर्यायवाची शब्दों की दृष्टि से एक वर्ग शुद्ध है,
(a) कलापी, केकी, नीलकंठ, मयूर
(b) रात्रि, यामिनी, रजनी, शर्वाणी
(c) लक्ष्मण, सौमित्र, अहीश, सुमाली
(d) बादल, अम्बुद, बनज, जलचर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

72. ‘एकत्र’ का विलोम है
(a) संकीर्ण
(b) अनेकत्र
(c) विकीर्ण
(d) विस्तीर्ण

Show Answer/Hide

Answer – (C)

73. ‘Face Value’ का हिन्दी में अर्थ होगा
(a) अंकित मूल्य
(b) विदेशी मुद्रा
(c) पदेन
(d) संपदा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

74. ‘निर्निमेष’ शब्द के लिए वाक्य होगा
(a) ध्यान या विचार करने वाला
(b) बिना पलक झपकाए
(c) जिसे कोई भय नहीं
(d) जिसका कोई आकार नहीं हो

Show Answer/Hide

Answer – (B)

75. ऐसा वाक्यांश जो सामान्य अर्थ का बोध न कराकर किसी विलक्षण अर्थ को प्रतीत कराए, वह कहलाता है
(a) पर्यायवाची
(b) मुहावरा
(c) लोकोक्ति
(d) विलोम

Show Answer/Hide

Answer – (B)

76. कथन 1 — वाक्य सार्थक शब्द का समूह है, जिसमें कर्ता और क्रिया दोनों होते हैं।
कथन 2 – वाक्य में उद्देश्य और विधेय आवश्यक अंग हैं ।
(a) केवल कथन 2 सही है
(b) कथन 1 व 2 दोनों सही हैं
(c) केवल कथन 1 सही है
(d) कथन 1 व 2 दोनों गलत हैं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

77. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-
.   सूची-I    –    सूची-II
A. Record  –   1. नमूना
B. Tension –   2. अभिलेख
C. Sample –    3. तनाव
D. Uncertain – 4. अनिश्चित
कूट
(a) (A)-2, (B)-3, (C)-1, (D)-4
(b) (A)-1, (B)-4, (C)-3, (D)-2
(c) (A)-2, (B)-3, (C)-4, (D)-1
(d) (A)-1, (B)-2, (C)-4, (D)-3

Show Answer/Hide

Answer – (A)

78. निम्नलिखित विकल्पों में से शुद्ध वाक्य वाला विकल्प है
(a) धन्यवाद सहित आपका पत्र मिला ।
(b) धन्यवाद के साथ आपका पत्र मिला ।
(c) आपका पत्र मिला । धन्यवाद !
(d) सधन्यवाद आपका पत्र मिला ।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

79. ‘निस्तारण’ का अंग्रेजी रूप है
(a) Disposal
(b) Sanction
(c) Approval
(d) Occupation

Show Answer/Hide

Answer – (A)

80. निम्नलिखित विकल्पों में से दो विकल्प ‘उच्च’ शब्द के विलोम शब्द हैं। विकल्पों से संबद्ध कूट में से उनके युग्म का चुनाव कीजिए —
1. नीचा
2. नीची
3. निम्न
4. नीचे
कूट –
(a) 2,4
(b) 2,3
(c) 1,2
(d) 1,3

Show Answer/Hide

Answer – (D)

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!