UPPSC APO Pre Exam 2022 (Answer Key)

UPPSC APO (Assistant Prosecution Officer) Pre Exam Paper 21 Aug 2022 (Answer Key)

41. किसने दिसम्बर 1920 में नागपुर के वार्षिक कांग्रेस अधिवेशन में असहयोग आन्दोलन में सम्बद्ध प्रस्ताव रखा ?
(a) राजेन्द्र प्रसाद
(b) सी. आर. दास
(c) महादेव देसाई
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

42. अफ्रीका में ‘माउंट किलिमंजारो’ के सन्दर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं ?
1. यह अफ्रीका की सबसे ऊँची पर्वत चोटी है।
2. यह भूमध्य रेखा पर स्थित है।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट:
(a) केवल 2
(b) केवल 1
(c) न तो 1 न ही 2
(d) 1 और 2 दोनों

Show Answer/Hide

Answer – (B)

43. समुद्री घास महत्वपूर्ण स्रोत है
(a) आयोडीन के
(b) ब्रोमीन के
(c) क्लोरीन के
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

44. छठी शताब्दी ईसा पूर्व के सोलह महाजनपदों की सूची किस जैन ग्रन्थ में मिलती है ? (a) भगवती सूत्र
(b) निरयावली सूत्र
(c) वैवाहिक सूत्र
(d) औपपातिय सूत्र

Show Answer/Hide

Answer – (A)

45. दुनिया की सबसे शक्तिशाली अन्तर-महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल ‘सरमत’ का सफलता पूर्वक परीक्षण निम्नलिखित में से किस देश ने अप्रैल, 2022 में किया है ?
(a) इरान
(b) उत्तरी-कोरिया
(c) रूस
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका

Show Answer/Hide

Answer – (C)

46. पन्द्रहवें वित्त आयोग के सदस्यों में से निम्न में से कौन-सा एक इसका सदस्य नहीं है ?
(a) प्रो. अनुप सिंह
(b) डा. अशोक लाहिड़ी
(c) प्रो. रमेश चंद
(d) के.सी. नियोगी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

47. 2022 अप्रैल से किस अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी को शीर्ष तैराकी संस्था ‘फीना’ द्वारा सभी अन्तर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं से नौ माह तक भाग लेने से इस आधार पर प्रतिबंधित किया गया है कि उसने रूस के राष्ट्रपति पुतिन की रैली में भाग लिया था ?
(a) रुबलेव
(b) जोस बटलर
(c) एवगेनी रायलोव
(d) नोकाव जोकोरिच

Show Answer/Hide

Answer – (C)

48. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा सही सुमेलित हैं ?
(a) विस्तीर्ण गुणधर्म – घनत्व
(b) गहन गुणधर्म – आयतन
(c) ब्रह्माण्ड की कुल ऊर्जा स्थिरांक है – उष्मागतिकी का प्रथम नियम
(d) रेडॉक्स अभिक्रिया – केवल अपचयन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

49. निम्नलिखित में से कौन-सी अफ्रीका की सबसे बड़ी झील है ?
(a) विक्टोरिया झील
(b) तांगानिका झील
(c) रुडोल्फ झील
(d) चाड झील

Show Answer/Hide

Answer – (B)

50. भारतीय संविधान के निम्न में से किस अनुच्छेद में ‘धन विधेयक’ की परिभाषा दी गयी है ?
(a) अनुच्छेद 110
(b) अनुच्छेद 112
(c) अनुच्छेद 117
(d) अनुच्छेद 98

Show Answer/Hide

Answer – (A)

51. निम्नलिखित में से पुलिस रेगुलेशन का कौन-सा पैरा यह उपबन्धित करता है कि पुलिस थानाध्यक्ष का यह व्यक्तिगत कर्तव्य है कि वह विकृत चित्त व्यक्ति को दूसरे व्यक्तियों के साथ एक ही सेल में न रखे?
(a) पैरा 161
(b) पैरा 160
(c) पैरा 163
(d) पैरा 162

Show Answer/Hide

Answer – (*)

52. ‘दवाओं में मिलावट’, भारतीय दण्ड संहिता 1860 की किस धारा के अन्तर्गत दण्डनीय है ?
(a) धारा 273
(b) धारा 272
(c) धारा 275
(d) धारा 274

Show Answer/Hide

Answer – (*)

53. निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है?
(a) मजिस्ट्रेट द्वारा गिरफ्तारी – धारा 45
(b) पुलिस अधिकारी द्वारा बिना वारण्ट के गिरफ्तारी – धारा 41
(c) गिरफ्तारी कैसे की जायेगी – धारा 46
(d) प्राइवेट व्यक्ति द्वारा गिरफ्तारी – धारा 43

Show Answer/Hide

Answer – (*)

54. दण्ड प्रक्रिया संहिता का कौन-सा प्रावधान बन्दी प्रत्यक्षीकरण रिट के सदृश है ?
(a) धारा 93
(b) धारा 91
(c) धारा 96
(d) धारा 97

Show Answer/Hide

Answer – (*)

55. निम्नलिखित में से कौन-सा संयोजन सही सुमेलित है ?
(a) वासुदेव बनाम पेप्सू राज्य – धारा 86, भा.दं.सं.
(b) मस्तिष्कीय अस्वस्थ चित्तता – धारा 87, भा.दं.सं.
(c) द्विविवाह – धारा 497, भा.दं.सं.
(d) आत्महत्या का प्रयास – – धारा 306, भा.दं.सं.

Show Answer/Hide

Answer – (*)

56. भारतीय साक्ष्य अधिनियम, 1872 की कौन-सी धारा आपराधिक मामलों से सम्बन्धित नहीं है ?
(a) धारा 133
(b) धारा 27
(c) धारा 53
(d) धारा 23

Show Answer/Hide

Answer – (*)

57. भारतीय दण्ड संहिता, 1860 की किस धारा के आधार पर एक जल्लाद, जो किसी कैदी को न्यायालय के आदेश पर फाँसी देता है, आपराधिक दायित्व से मुक्त है ?
(a) धारा 78
(b) धारा 77
(c) धारा 76
(d) धारा 79

Show Answer/Hide

Answer – (*)

58. भारतीय दण्ड संहिता, 1860 में ‘डकैती के लिये तैयारी करना’ दण्डनीय है
(a) धारा 395 के अन्तर्गत
(b) धारा 393 के अन्तर्गत
(c) धारा 396 के अन्तर्गत
(d) धारा 399 के अन्तर्गत

Show Answer/Hide

Answer – (*)

59. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही सुमेलित है ?
(a) अशिष्ट एवं कलंकात्मक प्रश्न – धारा 151, भारतीय साक्ष्य अधिनियम
(b) विधिक सलाहकार से गोपनीय संसूचनाएँ – धारा 127, भारतीय साक्ष्य अधिनियम
(c) अपमानित या क्षुब्ध करने के लिये आशयित प्रश्न – धारा 155, भारतीय साक्ष्य अधिनियम
(d) विशिष्ट तथ्य के बारे में सबूत का भार – धारा 106, भारतीय साक्ष्य अधिनियम

Show Answer/Hide

Answer – (*)

60. दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 में अभ्यासतः अपराधियों से सदाचार के लिये प्रतिभूति का प्रावधान किस धारा में है ?
(a) धारा 107
(b) धारा 106
(c) धारा 110
(d) धारा 109

Show Answer/Hide

Answer – (*)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!