91. निम्नलिखित में से कौन सा वाक्य शुद्ध है ? –
(A) दुश्मनों ने हथियार रख दिए।
(B) यह मेरा ही हस्ताक्षर है ।
(C) उसने क्या संकल्प किया ?
(D) उसकी शोभा देखते ही बनती है ।
Show Answer/Hide
92. किस समूह में सभी शब्द ‘कपड़ा’ के पर्यायवाची हैं ?
(A) पोशाक, शकुंत, द्विज
(B) पर्ण, चीर, मंगल्य
(C) वसन, वस्त्र, परिधान
(D) वस्त्र, वीचि, श्रोणि
Show Answer/Hide
93. ‘धन, प्रयोजन, कारण’ इन शब्दों का अर्थ देने वाले शब्द का चयन कीजिए
(A) अपवाद
(B) अर्थ
(C) आपत्ति
(D) अक्षर
Show Answer/Hide
94. निम्नलिखित में से किस शब्द में वर्तनी संबंधी अशुद्धि है ?
(A) कोंतेय
(B) खेतिहर
(C) कृपाण
(D) खंभा
Show Answer/Hide
95. ‘बाह्य’ का विलोम शब्द है –
(A) रूक्ष
(B) आभ्यंतर
(C) अबध्य
(D) यथेष्ट
Show Answer/Hide
96. इनमें से कौन सा अनेकार्थी शब्द ‘चीर’ से सम्बद्ध नहीं है ?
(A) पोशाक
(B) रेखा
(C) वल्कल
(D) घास
Show Answer/Hide
97. निम्नलिखित में से कौन सा एक शब्द तत्सम शब्द है ?
(A) अँधेरा
(B) अमावस
(C) अचरज
(D) उत्साह
Show Answer/Hide
98. निम्नलिखित में से ‘जो संगीत जानता है ।’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है –
(A) कलाकार
(B) कलाविद्
(C) संगीतज्ञ
(D) गायक
Show Answer/Hide
99. निम्नलिखित में से विलोम शब्द युग्म नहीं है
(A) आस्था – अनास्था
(B) उन्नति – अवनति
(C) प्रभु – ईश्वर
(D) उपकार – अपकार
Show Answer/Hide
100. ‘सुशील’ शब्द का विलोम है –
(A) कृपण
(B) क्रोधी
(C) कटु
(D) दुःशील
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|