UP Vidhan Sabha RO Aro Exam 2021 (Answer Key)

UP Vidhan Sabha RO ARO Exam 24 Jan 2021 (Evening Shift) (Official Answer Key)

91. निम्नलिखित में से कौन सा वाक्य शुद्ध है ? –
(A) दुश्मनों ने हथियार रख दिए।
(B) यह मेरा ही हस्ताक्षर है ।
(C) उसने क्या संकल्प किया ?
(D) उसकी शोभा देखते ही बनती है ।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

92. किस समूह में सभी शब्द ‘कपड़ा’ के पर्यायवाची हैं ?
(A) पोशाक, शकुंत, द्विज
(B) पर्ण, चीर, मंगल्य
(C) वसन, वस्त्र, परिधान
(D) वस्त्र, वीचि, श्रोणि

Show Answer/Hide

Answer – (C)

93. ‘धन, प्रयोजन, कारण’ इन शब्दों का अर्थ देने वाले शब्द का चयन कीजिए
(A) अपवाद
(B) अर्थ
(C) आपत्ति
(D) अक्षर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

94. निम्नलिखित में से किस शब्द में वर्तनी संबंधी अशुद्धि है ?
(A) कोंतेय
(B) खेतिहर
(C) कृपाण
(D) खंभा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

95. ‘बाह्य’ का विलोम शब्द है –
(A) रूक्ष
(B) आभ्यंतर
(C) अबध्य
(D) यथेष्ट

Show Answer/Hide

Answer – (B)

96. इनमें से कौन सा अनेकार्थी शब्द ‘चीर’ से सम्बद्ध नहीं है ?
(A) पोशाक
(B) रेखा
(C) वल्कल
(D) घास

Show Answer/Hide

Answer – (D)

97. निम्नलिखित में से कौन सा एक शब्द तत्सम शब्द है ?
(A) अँधेरा
(B) अमावस
(C) अचरज
(D) उत्साह

Show Answer/Hide

Answer – (D)

98. निम्नलिखित में से ‘जो संगीत जानता है ।’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है –
(A) कलाकार
(B) कलाविद्
(C) संगीतज्ञ
(D) गायक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

99. निम्नलिखित में से विलोम शब्द युग्म नहीं है
(A) आस्था – अनास्था
(B) उन्नति – अवनति
(C) प्रभु – ईश्वर
(D) उपकार – अपकार

Show Answer/Hide

Answer – (C)

100. ‘सुशील’ शब्द का विलोम है –
(A) कृपण
(B) क्रोधी
(C) कटु
(D) दुःशील

Show Answer/Hide

Answer – (D)

 

Read Also :

Read Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!