UP Vidhan Sabha RO Aro Exam 2021 (Answer Key)

UP Vidhan Sabha RO ARO Exam 24 Jan 2021 (Official Answer Key)

January 24, 2021

71. निम्नलिखित में से कौन सा वाक्य अशुद्ध है?
(A) पिताजी ने मुझसे कहा।
(B) वे अच्छे डॉक्टर हैं।
(C) मारा एक प्रसिद्ध कवि थी।
(D) वह शहर से सामान लाकरब

Show Answer/Hide

Answer – (C)

72. निम्नलिखित में से वर्तनी की दष्टि से अशद्ध शब्द है –
(A) भगवान्
(B) शोशक
(C) मूल्यवान्
(D) विराट

Show Answer/Hide

Answer – (B)

73. निम्नलिखित में से ‘कदली’ शब्द का तद्भव रूप कौन सा है ?
(A) कर्तरी
(B) केला
(C) कोण
(D) केवड़ा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

74. निम्नलिखित में से वर्तनी की दृष्टि से शद्ध शब्द कौन सा है ?
(A) समर्पण
(B) समिक्षा
(C) सन्मान
(D) संसारिक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

75. निम्नलिखित में से ‘अतिवृष्टि’ शब्द का विलोम है
(A) सृष्टि
(B) उपजाऊ
(C) अनावृष्टि
(D) दृष्टि

Show Answer/Hide

Answer – (C)

76. निम्नलिखित में से नौका’ का पर्यायवाची है –
(A) तरणी
(B) दारा
(C) भर्ता
(D) वात

Show Answer/Hide

Answer – (A)

77. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द ‘खल’ का विलोम होगा –
(A) पतन
(B) सौम्य
(C) विज्ञ
(D) सज्जन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

78. निम्नलिखित में कौन सा शब्द ‘प्रकाश’ का पर्याय नहीं है ?
(A) प्रभा
(B) ज्योति
(C) दीप्ति
(D) नंदिनी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

79. कौन से समूह में ‘तत्सम तद्भव’ शब्दों का सही युग्म नहीं है ?
(A) अर्द्ध – आधा
(B) धूम – धुआँ
(C) भ्रमर – भौरा
(D) हरिद्रा – हँसी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

80. निम्नलिखित में से वर्तनी की दृष्टि से शुद्ध शब्द है
(A) परीश्रम
(B) परिषद
(C) पड़ोसी
(D) परिमार्जित

Show Answer/Hide

Answer – (D)

81. ‘कटी और श्रोणि’ शब्द निम्नलिखित में से किस अंग के पर्यायवाची हैं ?
(A) हाथ
(B) मस्तक
(C) कमर
(D) कान

Show Answer/Hide

Answer – (C)

82. निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य है –
(A) कितना गठित शरीर है ।
(B) राजा दशरथ के चार पुत्र और एक पुत्री थे ।
(C) टेलीफ़ोन का आविष्कार किसने किया ?
(D) मैंने गुरु का दर्शन किया ।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

83. निम्नलिखित में कौन सा तद्भव – तत्सम युग्म अनुपयुक्त है ?
(A) रस्सी – रज्जु
(B) दियासलाई – माचिस
(C) तिनका – तृण
(D) पीठ – पृष्ठ

Show Answer/Hide

Answer – (B)

84. ‘आदि से अंत तक’ के लिए निम्नलिखित में से कौन सा शब्द उपयुक्त होगा ?
(A) अप्रमेय
(B) आद्योपांत
(C) अपरिमित
(D) अंतिम

Show Answer/Hide

Answer – (B)

85. निम्नलिखित में से ‘शेर’ का पर्यायवाची नहीं है –
(A) मृगराज
(B) शार्दूल
(C) हस्ती
(D) नाहर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

86. निम्नलिखित में से किस युग्म में सही विलोम शब्द का प्रयोग नहीं हुआ है ?
(A) लाभ – हानि
(B) इच्छा – अनिच्छा
(C) बंधन – मुक्ति
(D) जय – विजय

Show Answer/Hide

Answer – (D)

87. निम्नलिखित में से ‘तत्सम’ शब्द है –
(A) व्याघ्र
(C) बात
(B) बाजा
(D) बिजली

Show Answer/Hide

Answer – (A)

88. कौन सा विलोम – युग्म सही नहीं है ?
(A) दिवा-दिन
(C) तामसिक – सात्विक
(B) तरल-ठोस
(D) जंगम – स्थावर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

89. ‘दुर्लंघ्य’ शब्द के लिए निम्नलिखित में से कौन सा वाक्यांश उपयुक्त होगा ?
(A) जहाँ जाना कठिन हो ।
(B) जहाँ जाना सरल हो ।
(C) जहाँ जाना असंभव हो ।
(D) जिसे पार करना कठिन हो ।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

90. किस विकल्प में सभी शब्द शुद्ध हैं ?
(A) दुस्साध्य, त्रैमासिक, तिलांजलि, द्वन्द्व
(B) नाँव, तृण, ध्यातत्य, निरावयव
(C) पिपीलिका, नृशंस, घनिष्ट, शांती
(D) श्रृंखला, वैमनस्य, विरहणी, शिवरा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop