PART – B : HINDI (हिन्दी)
51. निम्नलिखित में व्यष्टि’ शब्द का विलोम कौन सा है ?
(A) पुष्टि
(B) समष्टि
(C) तुष्टि
(D) मुष्टि
Click To Show Answer/Hide
52. निम्नलिखित में से ‘चन्द्र’ का पर्यायवाची है –
(A) मयंक
(C) खनक
(B) रजनीचर
(D) अम्बु
Click To Show Answer/Hide
53. विशेषण की दृष्टि से निम्नलिखित में से कौन सा वाक्य अशद्ध है ?
(A) इस वर्ष अधिक वर्षा के कारण फसल नष्ट हो गई।
(B) भगवान बुरे लोगों की बुरी कुदृष्टि से बचाए ।
(C) वे अपना भावी जीवन यहीं बिताएंगे ।
(D) अधिकांश लोगों का यही विचार है ।
Click To Show Answer/Hide
54. निम्नलिखित में से ‘अनुगामी’ शब्द के लिए कौन सा वाक्यांश प्रयुक्त होगा ?
(A) अनुसरण करने योग्य
(B) अनुकरण करने योग्य
(C) अनुगमन करने वाला
(D) धीरे धीरे चलने वाला
Click To Show Answer/Hide
55. निम्नलिखित में से ‘मेह’ शब्द का तत्सम रूप कौन सा है?
(A) माघ
(B) मेघ
(C) माह
(D) मात्र
Click To Show Answer/Hide
56. निम्नलिखित में से “सार्वजनिक” शब्द के लिए कौन सा वाक्यांश उपयुक्त होगा?
(A) सब देशों में होने वाला
(B) सर्व साधारण से संबंधित
(C) साहित्य से संबंधित
(D) समूह से संबंधित
Click To Show Answer/Hide
57. निम्नलिखित में से ‘तद्भव’ शब्द है –
(A) स्वामी
(B) सर्प
(C) अस्थि
(D) हाथ
Click To Show Answer/Hide
58. निम्नलिखित में से किस विकल्प में सही विलोम का प्रयोग हआ है ?
(A) अनुलोम – अनुकूल
(B) कृत्रिम – कृपा
(C) सापेक्ष – निरपेक्ष
(D) स्वस्थ – प्रसन्न
59. निम्नलिखित में से ‘अज्ञ’ शब्द के लिए उचित वाक्यांश का चयन कीजिए –
(A) जो सब कुछ जानता हो
(B) जो कुछ न जानता हो
(C) जो चिंतन करने योग्य न हो
(D) जो नियमानुकूल न हो
Click To Show Answer/Hide
60. निम्नलिखित में कौन सा तत्सम – तद्भव युग्म सही नहीं है ?
(A) यव- जौ
(B) शकट – छकड़ा
(C) कपर्दिका – कौड़ी
(D) जीर्ण-शीर्ण
Click To Show Answer/Hide
61. ‘जो व्यक्ति विदेश में रहता हो ।’ वाक्यांश के लिए सही शब्द होगा –
(A) अनिवार्य
(B) अशक्य
(C) अप्रवासी
(D) अंतेवासी
Click To Show Answer/Hide
62. निम्नलिखित में से कौन से समूह के सभी शब्द ‘गंगा’ के पर्यायवाची हैं?
(A) वीचि, नीर, शक्र
(B) सुरसरि, मंदाकिनी, त्रिपथगा
(C) विष्णुपदी, पयस्विनी, कालिन्दी
(D) सुरधुनी, सूर्यजा, अक्रजा
Click To Show Answer/Hide
63. ‘जो पहले जन्मा हो’ वाक्यांश के अर्थ को स्पष्ट करने वाला उचित शब्द है –
(A) अग्रज
(B) अगोचर
(C) अगाध
(D) अथाह
Click To Show Answer/Hide
64. निम्नलिखित में से ‘वरदान’ शब्द का विलोम है –
(A) सदाचार
(B) नूतन
(C) अभिशाप
(D) साकार
Click To Show Answer/Hide
65. निम्नलिखित में से ‘पत्थर’ शब्द का पर्यायवाची नहीं है
(A) प्रस्तर
(B) पाहन
(C) पर्ण
(D) पाषाण
Click To Show Answer/Hide
66. ‘अतिथि’ शब्द का सही विलोम क्या है ?
(A) आतिथेय
(B) मेहमान
(C) आगंतुक
(D) आतिथ्य
Click To Show Answer/Hide
67. निम्नलिखित में से वर्तनी की दृष्टि से अशुद्ध शब्द है।
(A) तिथि
(B) नीति
(C) परिवार
(D) पूर्ती
68. निम्नलिखित में से ‘तरुण’ शब्द का विलोम है
(A) कृश
(B) वृद्ध
(C) अतद्वत
(D) दक्ष
Click To Show Answer/Hide
69. निम्नलिखित में से वर्तनी की दृष्टि से शुद्ध शब्द है –
(A) आगामी
(B) अन्त्यक्षरी
(C) अशीर्वाद
(D) अहार
Click To Show Answer/Hide
70. निम्नलिखित में तत्सम शब्द का चयन करें –
(A) भौंरा
(C) उपालम्भ
(B) आँवला
(D) सूई
Click To Show Answer/Hide
Isme Kuch questions ke answer galat putup kiye gye h